कान दर्द का घरेलू उपचार ear pain home remedy hindi
8 January 2016
Add Comment
dard ka ilaj,
kan ke dard ka ilaj,
kaan ka dard ka ilaj in hindi,
jodo ka dard in hindi,
gale ka dard hindi,
ghutano ka dard in hindi,
kaan ka dard ka ilaj in urdu,
kaan dard ka totka
कानों का दर्द बहुत ही दर्दनाक होता हैं कान में हो रही दर्द के कई कारण हो सकते है जैसे कान में मैल का इकट्ठा होना, कान के भीतर पानी चला जाना, कान की सफाई गलत ढ़ग से करना, कान के पर्दे खराब हो जाना आदि। कान को साफ करने के लिए कॉटन स्कैब का प्रयोग गलत ढ़ग से करना भी कान में दर्द पैदा कर सकता है।कान को साफ करते समय कभी भी कोई नोकीली चीज का प्रयोग नहीं करना चाहिए।कान के दर्द को अनदेखा नहीं करना चाहिए। किसी अच्छे डाक्टर की मदद लेनी चाहिए । कान के दर्द के लिए आप कुछ घरेलु उपायों की मदद भी ले सकते है।
कानों का दर्द बहुत ही दर्दनाक होता हैं कान में हो रही दर्द के कई कारण हो सकते है जैसे कान में मैल का इकट्ठा होना, कान के भीतर पानी चला जाना, कान की सफाई गलत ढ़ग से करना, कान के पर्दे खराब हो जाना आदि। कान को साफ करने के लिए कॉटन स्कैब का प्रयोग गलत ढ़ग से करना भी कान में दर्द पैदा कर सकता है।कान को साफ करते समय कभी भी कोई नोकीली चीज का प्रयोग नहीं करना चाहिए।कान के दर्द को अनदेखा नहीं करना चाहिए। किसी अच्छे डाक्टर की मदद लेनी चाहिए । कान के दर्द के लिए आप कुछ घरेलु उपायों की मदद भी ले सकते है।
- कान में हो रही दर्द के लिए अदरक का रस निकालकर कानों में डालने से दर्द से राहत पाई जा सकती है।
- -नमक को अच्छी तरह गर्म करके उसे किसी कपड़े में बांध कर कान के जिस जगह पर दर्द हो रही हो उस जगह पर रखने से कान दर्द से निजात मिलती है।
- - जैतून का तेल कान दर्द से राहत दिलवाने में मददगार साबित हुआ है।
- - अगर कान में मैल इक्ट्ठी हो जाएं तो कॉटन स्कैब को कान के ज्यादा भीतर और इससे जोर से कान की सफाई नहीं करनी चाहिए।
- - अपने भोजन में विटामिन सी से भरपूर चीजों का सेवन अधिक करने से कान दर्द से राहत पाई जा सकती है।
- -प्याज का रस निकालकर रूई की मदद से कान में कुछ बूंदे डालने से कान दर्द से राहत पाई जा सकती है।
- - तुलसी की ताजी पत्तियों का रस निकालकर कान में कुछ बूंदे डालने से कान दर्द से राहत पाई जा सकती है।
- - सरसों के तेल को हल्का सा गर्म करकें कान में डालने से कान में हो रही दर्द से राहत मिलती है।
0 Response to "कान दर्द का घरेलू उपचार ear pain home remedy hindi"
Post a Comment
Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅