यदि छात्र कॉलेज छोड़ेगा तो पूरी फीस वापस college fees refunded students


यदि छात्र अब बीच सत्र (तीसरे या पांचवे) में कॉलेज बदलना चाहेगा तो उसे उस वर्ष की पूरी फीस वापस मिल जाएगी। कॉलेजों को एक हजार रुपए काटकर पूरी फीस छात्र को वापस लौटाना होगी। इतना ही नहीं एक बार किसी कॉलेज में किसी भी कोर्स में प्रवेश लेने के कुछ ही दिन बाद अगर छात्र को किसी अन्य पसंदीदा कोर्स या कॉलेज में प्रवेश मिल गया तो उसे संबंधित कॉलेज छोड़ने पर फीस का पैसा वापस मिलेगा। कॉलेज एक हजार रुपए की काट सकेगा। देश भर से आ रही शिकायतों के बाद यूजीसी ने अगले सत्र के लिए छात्रों के हित में कई बड़े निर्णय लिए हैं। एक अन्य महत्वपूर्ण निर्णय के तहत कॉलेज अब छात्रों से एडमिशन के दौरान टीसी को छोड़कर कोई भी मूल दस्तावेज जमा नहीं करवा सकेंगे। अगर कोई कॉलेज टीसी के अलावा कोई भी दस्तावेज जमा करवाता है तो उसके खिलाफ संबद्धता और मान्यता रद्द करने की कार्रवाई की जा सकती है।

छात्रों की कई दिक्कतें दूर होंगी 


बीकॉम,बीए, बीएससी या बीबीए जैसे कोर्स में एडमिशन लेने वाले छात्र इंजीनियरिंग, बीए एलएलबी या किसी अन्य प्रोफेशनल कोर्स में प्रवेश मिलने पर वह कोर्स आसानी से छोड़ सकेंगे। फीस नहीं डूबेगी। एमकॉम, एमए और एमएससी में प्रवेश लेने वाले छात्र एमबीए या अन्य प्रोफेशनल कोर्स में प्रवेश मिलने पर कॉलेज छोड़ सकेंगे। एक हजार रुपए छोड़ पूरी फीस वापस मिलेगी। छात्र बीई, एमबीए, बीए एलएलबी या किसी भी प्रोफेशनल कोर्स में एडमिशन लेने के बाद किसी भी कारण से पढ़ाई छोड़ते हैं तो भी पैसा वापस मिलेगा। शार्ट अटेंडेंस के नाम छात्रों से वसूली नहीं होगी।

0 Response to "यदि छात्र कॉलेज छोड़ेगा तो पूरी फीस वापस college fees refunded students"

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel