गंजा होने के बाद जल्दी बाल कैसे उगाए तेल | Ganja hone ke baad kya kare Success stories of hair regrowth naturally


Hair loss solution in patanjali in hindi - हर किसी का सपना होता है बाल लंबे और घने हो. आज समझेंगे गंजे सिर पर बाल कैसे उगाए क्या बाल regrowth संभव है गंजा होने के नुकसान गंजापन कैसे दूर करें माथे पर बाल कैसे उगाए टकला होने के फायदे गंजा होने के नुकसान बाल उगाने वाला तेल का नाम क्या बाल regrowth संभव है प्याज से बाल उगाने की विधि हरी मिर्च से बाल कैसे उगाए? बाल उगाने का मंत्र for Success stories of hair regrowth naturally How to regrow hair on bald spot fast Regrow hair naturally home remedies Regrow hair naturally in 3 weeks food Regrow hair naturally in 3 weeks for male Minoxidil regrow hair Ganja Hone Ke Fayde बाल उगाने की अचूक दवा कुछ ही लड़कियो का यह सपना पूरा हो पता है.

 बाल लंबे नही है या फिर उनमे जान नही है, तो इसके लिए कही ना कही आप ही ज़िम्मेदार है. क्योकि हमारी लाइफ स्टाइल ऐसी हो गयी है की हम अपने बालो पर ध्यान ही नही दे पाते है.

लेकिन कोई बात नही आज इस आर्टिकल के ज़रिए हम आपको बताते है hair growth tips. जिससे की आप अपने बालो को घाना और सुंदर बना सकती है. बैसे अगर आपको hair growth को बदाना है तो आप को नियमित रूप से उनकी देखभाल करनी पड़ेगी.  


Hair Growth Tips in Hindi

बालो की कंगी 
• कई लोग दिन मे 2 बार बाल कंगी करते है, लेकिन अगर आप अपने बालो को दिन 20 बार कोंब करेगे तो आपके बाल जल्दी उगना शुरू हो जाएँगे.
• जब आप अपने बालो को ब्रश से सुलझा रहे है, तब खोपड़ी मे थोड़ा सा प्रेशर लगाइए. इससे सर का ब्लड सर्क्युलेशन सही होगा और बाल जल्दी ही बढ़ेंगे
बालो मे तेल

• वीक मे एक बार तेल ज़रूर लगिए. इससे आपके बालो मे पोषण मिलता है.
• साथ ही आपके बालो की नामी बनी रहती है

बालो को बंद कर सोए

• यह एक आक्ची हेर ग्रोत टिप्स है, जब भी आप सोने जाए तो अपने बालो की छोटी बनले. इससे आपके बाल टूटते नही है.
• क्योकि रात मे बाल को ना बँडणे पर वे उलझ जाते है है और टूट के गिर जाते है.

hair regrowth tips

विटामिन ए का सेवन

• बालो को उगाने के लिए विटामिन ए का सेवन करे. इससे आपके बालो की ग्रोत होगी.
• साथ ही ऐसा आहार ले जिसमे विटामिन ए की भरपूर मात्रा हो.

बादाम आयिल

• हम समझते है की बालो के लिए केवल नारियल का तेल ही उसे करे, लेकिन बादाम का तेल भी आपके बालो के लिए बहुत फयदेमंद होता है.
• बादाम के तेल मे बहुत से विटामिन होते है जो की आपके बालो को भरपूर मात्रा मे पोषण देते है.

गरम पानी ना यूज़ करे

• गरम पानी से आपके बाल खराब हो जाते है. गरम पानी आपके सर की त्वचा के रोम छिद्रो को खोलता है. जिससे आपके बालो का गिरना स्टार्ट हो जाता है.
• इसलिए हमेशा ध्यान रहे की अपने बालो को ज़्यादा गरम पानी से ना धोए.

बालो को सॉफ रखे

• बालो मे तेल लगाना जीतन ज़रूरी है. उतना ही ज़रूति है की आप बालो मे शॅमपू लगाए.
• बालो के सॉफ होने पर उनकी ग्रोत तेज़ी से होती है. इसलिए वीक मे टीन बार अपने बालो को मेल्ड शॅमपू से ज़रूर धोए.

बालो को कवर करके रखे

• जब भी कभी बाहर जाए तो अपने बालो को स्कार्व्स से कवर करके रखे.
• क्योकि सूरज की तेज़ धूप से आपके बालो को बचना बहुत ज़रूरी होता है. ऐसा ना करने पर आपके बाल का झड़ना स्टार्ट हो जाता है.

कई एक्सपर्ट का कहना है की, बाल गिरने के कारण हुमारे सर मे मोजूद छोटे-छोटे ऑर्गन के खराब होने के कारण होता है. यह ऑर्गन बाल के उगने मे हेल्प करता है.


इसलिए चलिए हम आपको कुछ ऐसे हेर मास्क के बारे मे बताते है जिससे की आपके सर की त्वचा पर मोजूद इन्फेक्षन ख़तम होंगे. साथ ही आपके बालो की ग्रोत होगी और आपके बाल सुंदर और चमकदार बन जाएँगे.

Hair fall solution in hindi at home


मेथी दाना और दही

• मेथी दाना बहुत फ़ायदेमंद होता है. मेथी दाने को रातभर पानी मे भिगो दे. फिर सुबह उठकर उसे दही मे मिलकर पीस ले.
• इस मेथी दाने और दही के पेस्ट को बालो की जड़ो मे लगिए. इसे करीब एक घंटे तक लगा रहने दे.
• ऐसा करने से बालो की जड़ो मे मौजूद डॅंडरफ कम हो जाएगी तथा सर की त्वचा मे नामे आजाएगी.
• मेथी दाने मे निकोचिनिक आसिड और प्रोटीन पाया जाता है. जो आपके बालो की जड़ो मे पोषण पहुचहने के साथ आपके बालो की ग्रोत भी बदाता है.

उरद-दल

• बिना छिलके वाली उरद दल को पीस लीजिए, फिर इसमे पानी मिलकर पेस्ट बना लीजिए. रात को सोने से पहले इस पेस्ट को बालो की जड़ो मे लाइए और बालो को कपड़े से बाँध लीजिए.
• ऐसा लगातार करते रहने से आपके बालो की ग्रोत होती है. साथ ही आपके बूल बहुत सुंदर दिखाई देते है.

मुलेठी और केसर

• मुलेठी को पीसकर इसमे थोड़ी सी मात्रा मे दूध और केसर मिला लीजये.
• अब इस पेस्ट को रात भर अपने बालो मे लाइए तथा सुबह उठकर बालो को शॅमपू से धो लीजिए.
• ऐसा करने से धीरे-धीरे आपके सर का गंजापन ख़तम हो जाएगा और आपके बालो की ग्रोत भी बादेगी.

हारे धनिए का पेस्ट

• हारे धनिए का पेस्ट बनकर सर के उस हिस्से पर लगाइए जहा से आपके बाल उड़ रहे है.
• ऐसा लगातार एक महीने तक करने से आपके बालो को ग्रोत स्टार्ट होगी. साथ ही आपके बाल मजबूत भी हो जाएँगे.

केला और नींबू

• एक केले के गूदे और नींबू के रस को अच्छे से मिला लीजिए.
• इस पेस्ट को सर पर लगिए जिससे आपके बालो को ग्रोत स्टार्ट हो जाएगी. तथा बालो से जुड़ी अन्या समाया भी दूर हो जाएगी.
प्याज़ का रस

• बालो की सभी प्राब्लम से छुटकारा पाने के लिए प्याज़ बहुत फयदेमंद होता है.
• एक बड़ी प्याज़ लेकर उसे 2 हिस्से मे तोड़ ले तथा सर के जिस हिस्से मे बाल नही है उस हिस्से पर इस प्याज़ को रगडिए, लेकिन 5 मिनिट्स से ज़्यादा ना रगडे.
• ऐसा लगातार कुछ दीनो तक करने से आपके बाल झड़ना बंद हो जाएँगे. साथ ही बाल फिर से उगना स्टार्ट हो जाएँगे.

अंडे का उपयोग करे

• अंडा खाने से सिर्फ़ सेहत आक्ची नही होती है बल्कि इसका उसे आपके सर मे भी कर सकते है.
• बालो को ढोने से एक घंटे पहले एग लगाइए. इससे आपके बालो को पोषण मिलता है साथ ही आपके बालो मे शाइन भी आती है. hair fall solution in hindi at home hair fall treatment in hindi pdf home remedies for hair fall and regrowth in hindi

12 Responses check and comments

  1. such me onion ke pest se hair atehe

    ReplyDelete
  2. mere aage ke baal khatm ho rahe h me kya karu

    ReplyDelete
  3. प्याज का रस लगाओ सभी के बाल आ जाएंगे वापस नहीं आए तो ₹50000 मेरे से

    ReplyDelete
    Replies
    1. Chalenge...call me 8953030184 please please

      Delete
    2. Chalenge...call me 8953030184 please please

      Delete
  4. Mere bal onion k ras se sirf 2 mahine me wapas aa gaya.thank you Piyaz

    ReplyDelete
  5. Sir mere bal bahut khatam ho gye hai unhe vapas lane ka tarikha batao

    ReplyDelete
  6. or agar nahi aaye to

    ReplyDelete
  7. Sir mera aage ka hair bahut jyada loss ho gya hai bahut dawa kiye lekin aaya nhi koi upay bataiye. Plzz

    ReplyDelete
  8. Mere Baal bahut jyada ud gye hai
    Ganja dikhne LGA hu kaise aayenge baal

    ReplyDelete

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel