बाल झड़ गिर रहे तो रोकने 3 तरीके देशी | baal girna rokne ke upay tips
4 April 2021
Add Comment
दुनिया के करोड़ों लोग बाल झड़ने की समस्या से परेशान हैं चाहे पुरूष हों या स्त्री घरेलू अचूक नुस्खे आपको बालों की देखभाल की युक्तियां बता रहे हैं।
आइए जानें -
1. नीम का पेस्ट सिर में कुछ देर लगाए रखें। फिर बाल धो लें। बाल झड़ना बंद हो जाएगा
2. बेसन मिला दूध या दही के घोल से बालों को धोएं। फायदा होगा
3. दस मिनट का कच्चे पपीता का पेस्ट सिर में लगाएं। बाल नहीं झड़ेंगे और डेंड्रफ (रूसी) भी नहीं होगी।
हर पल बदलते और बढते हैं आपके बाल। इसलिए इनकी खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए सही देखभाल भी जरूरी है। बालों की हर समस्या से निबटने के लिए उन्हें स्पेशल देखभाल का सुरक्षा कवच। यहां दिए गए टिप्स अपनाकर पाइए खिलते-मुस्कराते बाल।
Hair Care in Hindi बालों की चमक बरकरार रखने के शैंपू के बाद बालों में अच्छी तरह पानी डालें, ताकि जरा भी शैंपू आपकी स्कैल्प में न रह जाए। फिर कंडिशनर लगाएं। सूखने पर ब्रश करें। इससे सिर का मसाज भी होगा और नैचरल ऑयल भी प्रोड्यूस होगा। यह कुदरती तेल बालों की ग्रोथ के लिए जरूरी भी है। ब्रश हेयर के एंड यानी पोर से करना शुरू करें, ताकि बाल उलझें नहीं
यहाँ क्लिक कर जाने इन 4 तरह की स्त्रियों से नहीं करनी चाहिए शादी
एयर कंडिशंड ऑफिस में काम करने और फिर बाहर गर्मी में निकलने से अकसर स्कैल्प में इचिंग और ड्राइनेस महसूस होने लगती है। यह डैंड्रफ का संकेत है। इसलिए ऐसा होने पर एंटी डैंड्रफ शैंपू का इस्तेमाल करें।
अगर सिर्फ रूखापन हो तो हाइड्रेटिंग शैंपू का इस्तेमाल करें। हेवी ड्यूटी स्टाइलिंग प्रोडक्ट के इस्तेमाल के बाद बालों को पुन: हेल्दी कंडिशन में लाने के लिए ऑलिव ऑयल या आमंड ऑयल से हलका मसाज करके 30 मिनट के लिए छोड दें।
शैंपू करने के बाद प्राकृतिक रूप से सूखने दें। सप्ताह में कम से कम एक बार गर्म तेल से बालों की मसाज अवश्य करें।
आइए जानें -
1. नीम का पेस्ट सिर में कुछ देर लगाए रखें। फिर बाल धो लें। बाल झड़ना बंद हो जाएगा
2. बेसन मिला दूध या दही के घोल से बालों को धोएं। फायदा होगा
3. दस मिनट का कच्चे पपीता का पेस्ट सिर में लगाएं। बाल नहीं झड़ेंगे और डेंड्रफ (रूसी) भी नहीं होगी।
हर पल बदलते और बढते हैं आपके बाल। इसलिए इनकी खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए सही देखभाल भी जरूरी है। बालों की हर समस्या से निबटने के लिए उन्हें स्पेशल देखभाल का सुरक्षा कवच। यहां दिए गए टिप्स अपनाकर पाइए खिलते-मुस्कराते बाल।
Hair Care in Hindi बालों की चमक बरकरार रखने के शैंपू के बाद बालों में अच्छी तरह पानी डालें, ताकि जरा भी शैंपू आपकी स्कैल्प में न रह जाए। फिर कंडिशनर लगाएं। सूखने पर ब्रश करें। इससे सिर का मसाज भी होगा और नैचरल ऑयल भी प्रोड्यूस होगा। यह कुदरती तेल बालों की ग्रोथ के लिए जरूरी भी है। ब्रश हेयर के एंड यानी पोर से करना शुरू करें, ताकि बाल उलझें नहीं
यहाँ क्लिक कर जाने इन 4 तरह की स्त्रियों से नहीं करनी चाहिए शादी
एयर कंडिशंड ऑफिस में काम करने और फिर बाहर गर्मी में निकलने से अकसर स्कैल्प में इचिंग और ड्राइनेस महसूस होने लगती है। यह डैंड्रफ का संकेत है। इसलिए ऐसा होने पर एंटी डैंड्रफ शैंपू का इस्तेमाल करें।
अगर सिर्फ रूखापन हो तो हाइड्रेटिंग शैंपू का इस्तेमाल करें। हेवी ड्यूटी स्टाइलिंग प्रोडक्ट के इस्तेमाल के बाद बालों को पुन: हेल्दी कंडिशन में लाने के लिए ऑलिव ऑयल या आमंड ऑयल से हलका मसाज करके 30 मिनट के लिए छोड दें।
शैंपू करने के बाद प्राकृतिक रूप से सूखने दें। सप्ताह में कम से कम एक बार गर्म तेल से बालों की मसाज अवश्य करें।
0 Response to "बाल झड़ गिर रहे तो रोकने 3 तरीके देशी | baal girna rokne ke upay tips"
Post a Comment