दुनिया का उसूल है जब तक काम है, तेरा नाम है, वरना DUNIYA KA USOOL HAI


१.वफ़ा की उम्मीद मत रखो इस दुनियाँ से, जब दुआ कबूल ना हो तो लोग भगवान
बदल लेते हैं।
.
२. रिश्तों की खूबसूरती एक दूसरे की बात बर्दाश्त करने में है;
खुद जैसा इंसान तलाश करोगे तो अकेले रह जाओगे।
.
३. ऐसा छात्र जो प्रशन पूछता है, वह पांच मिनट के किए मूर्ख रहता है;
लेकिन जो पूछता ही नहीं, वह ज़िंदगी भर मूर्ख रहता है।
.
४. किसी ऐसे सपेरे की तलाश है, जो आस्तीन में छुपे सांप निकाल दे।
.
५. दुनिया का उसूल है:
जब तक काम है, तेरा नाम है, वरना दूर से ही सलाम है।
.
६. ऐ मेरे मालिक, तुझको कुछ बनाना ही है तो मुझे शून्य बना दे, ताकि जिससे भी जुड़ जाऊँ वो दस गुणा हो जाए।
.
७. ज़िंदगीमें आप जितना कम बोलते हैं, आपकी उतनी ज्यादा सुनी जाएगी।
.
८. दुनियामें रहने की सबसे अच्छी दो जगह;
या तो किसी के दिल में, या किसी की दुआओं में।


.Image result for duniya ka usool hai

९. जिंदगी में हद से ज्यादा ख़ुशी और हद से ज्यादा गम का कभी किसी से
इज़हार मत करना क्योंकि ये
दुनिया बड़ी ज़ालिम है। हद से ज्यादा ख़ुशी पर 'नज़र' और हद से ज्यादा
गम पर 'नमक' लगाती है।

0 Response to "दुनिया का उसूल है जब तक काम है, तेरा नाम है, वरना DUNIYA KA USOOL HAI"

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel