सबसे मुश्किल फेस ट्रांसप्लांट सर्जरी दूसरे का चेहरा लगाया गया


आग में झुलसे वॉलंटियर फायरफाइटर पैट्रिक हार्डिसन को दूसरे शख्स का चेहरा लगाया गया। अमेरिका में दुनिया की पहली सबसे मुश्किल फेस ट्रांसप्लांट सर्जरी की गई है।


पहले (बाएं) और बाद (दाएं) 

इतने बड़े स्तर पर किया गया ये पहला फेस ट्रांसप्लांट है। उन्हें 26 वर्षीय डेविड रोडेबग का चेहरा दिया गया है, जिसकी  बीते अगस्त में साइकलिंग के दौरान मौत हो गई थी। ये सर्जरी बीते अगस्त में न्यूयॉर्क के एनवाईयू लैंगोन मेडिकल सेंटर में की गई। इसमें स्कल से लेकर गर्दन के हिस्से को नए सिरे से आकार दिया गया। चेहरा बिगड़ने के बाद से उनके बच्चे उनसे डरने लगे थे और दस साल की शादी के बाद उनकी पत्नी ने भी तलाक दे दिया था।

100 लोगों ने 26 घंटे तक की सर्जरी
> ट्रांसप्लांट के दौरान डॉ एड्युआरो रॉड्रिग्यूज ने डोनर डेविड का पूरा चेहरा, स्कल, उसकी बाहरी स्किन, टिशू, नर्व्स और मसल्स तक सबकुछ निकाला।
> उसी तरह सर्जिकल टीम ने पैट्रिक के चेहरे की स्किन निकाली। इसके बाद डॉक्टर्स ने डेविड का पूरा चेहरा पैट्रिक को लगाया और उसे खून की नसों से जोड़ा।
> इस सर्जरी को डॉक्टर, नर्स और टेक्निकल सपोर्ट स्टाफ को लेकर 100 से ज्यादा लोगों की टीम ने पूरा किया। ये ऑपरेशन करीब 26 घंटे तक चला।
घर लौटने की तैयारी में पैट्रिक

> 41 वर्षीय पैट्रिक हार्डिसन मिसीसिप्पी में सेनाटोबिया के रहने वाले हैं। वो 2001 में बुरी तरह झुलस गए थे।
> सर्जरी के बाद अब भी पैट्रिक हॉस्पिटल में हैं। उनकी फिजिकल थैरेपी चल रही है। हालांकि, अब वो घर लौटने की तैयारी कर रहे हैं।
> इस सर्जरी के जरिए न सिर्फ पैट्रिक को सामान्य जिंदगी मिली है, बल्कि उनकी आंखों की खोई रोशनी भी लौटने की उम्मीद की जा रही है।

सर्जरी के बाद पैट्रिक के चेहरे में हर दिन होता सुधार।

डोनर डेविड रोडेबग (बाएं) और पैट्रिक हार्डिसन (दाएं)।
डोनर डेविड रोडेबग (बाएं) और पैट्रिक हार्डिसन (दाएं)।

सर्जरी के वक्त की फोटो।

पैट्रिक सर्जरी से पहले।

पैट्रिक सर्जरी से पहले।

अपने बच्चों के साथ हादसे से पहले पैट्रिक।

हादसे से पहले पैट्रिक, अपने बच्चों के साथ 

0 Response to "सबसे मुश्किल फेस ट्रांसप्लांट सर्जरी दूसरे का चेहरा लगाया गया"

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel