22.5 करोड़ उत्तर भारत की सबसे बड़ी लूट Driver of cash van runs away with Rs 22 crore Delhi
27 November 2015
Add Comment
दिल्ली में एक्सिस बैंक की कैश वैन का ड्राइवर साढ़े 22 करोड़ रुपए लूट कर फरार हो गया। घटना गुरुवार को यहां गोविंदपुरी क्षेत्र में हुई। इसे उत्तर भारत की सबसे बड़ी लूट की वारदात बताया जा रहा है।
पुलिस के मुताबिक एसआईएस की कैश वैन दोपहर को करीब ढाई बजे विकासपुरी स्थित करंसी चेस्ट से साढ़े 22 करोड़ लेकर निकली थी। वैन में ड्राइवर प्रदीप शुक्ला और गनमैन विनय सवार थे। रास्ते में श्रीनिवासपुरी रेड लाइट के पास ड्राइवर ने वैन को साइड में रोक लिया। गनमैन विनय पटेल टॉयलेट के लिए उतरकर कुछ दूर गया। इसी बीच प्रदीप शुक्ला गाड़ी लेकर फरार हो गया। गनमैन विनय ने एसआईएस के कॉरपोरेट ऑफिस पहुंचकर इसकी सूचना दी
साढ़े तीन माह पहले ही रखा था ड्राइवर
पुलिस के अनुसार, ड्राइवर प्रदीप और गनमैन विनय दोनों उत्तरप्रदेश के रहने वाले हैं। कंपनी के रिकॉर्ड के मुताबिक प्रदीप को साढ़े तीन महीने पहले ही नौकरी पर रखा गया था।
एजेंसी के अधिकारी ने वैन में लगे जीपीएस से लोकेशन ट्रेस की गई तो पता चला कि वैन काफी देर से गोविंदपुरी इलाके में एक जगह पर रुकी हुई है। कंपनी के अधिकारी वहां पहुंचे। करीब 5 बजे गोविंदपुरी मेट्रो स्टेशन के पास खड़ी मिली। उसमें से 9 कैश बॉक्स गायब मिले।
पुलिस के मुताबिक एसआईएस की कैश वैन दोपहर को करीब ढाई बजे विकासपुरी स्थित करंसी चेस्ट से साढ़े 22 करोड़ लेकर निकली थी। वैन में ड्राइवर प्रदीप शुक्ला और गनमैन विनय सवार थे। रास्ते में श्रीनिवासपुरी रेड लाइट के पास ड्राइवर ने वैन को साइड में रोक लिया। गनमैन विनय पटेल टॉयलेट के लिए उतरकर कुछ दूर गया। इसी बीच प्रदीप शुक्ला गाड़ी लेकर फरार हो गया। गनमैन विनय ने एसआईएस के कॉरपोरेट ऑफिस पहुंचकर इसकी सूचना दी
साढ़े तीन माह पहले ही रखा था ड्राइवर
पुलिस के अनुसार, ड्राइवर प्रदीप और गनमैन विनय दोनों उत्तरप्रदेश के रहने वाले हैं। कंपनी के रिकॉर्ड के मुताबिक प्रदीप को साढ़े तीन महीने पहले ही नौकरी पर रखा गया था।
एजेंसी के अधिकारी ने वैन में लगे जीपीएस से लोकेशन ट्रेस की गई तो पता चला कि वैन काफी देर से गोविंदपुरी इलाके में एक जगह पर रुकी हुई है। कंपनी के अधिकारी वहां पहुंचे। करीब 5 बजे गोविंदपुरी मेट्रो स्टेशन के पास खड़ी मिली। उसमें से 9 कैश बॉक्स गायब मिले।
0 Response to "22.5 करोड़ उत्तर भारत की सबसे बड़ी लूट Driver of cash van runs away with Rs 22 crore Delhi"
Post a Comment
Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅