एड्स के लक्षण कैसे होता है उपचार | aids symptoms in hindi


1.  एड्स (AIDS) का कया मतलब है?

एड्स, चार शब्दों से बना है। वो हैं –

    अकुएर्ड (Acquired) = जो आपने प्राप्त किया
    ईमुनो (Immuno) = शरीर की प्रतिरक्षा
    डेफीसियंसी (Deficiency) = कमी
    सिंड्रोम (Syndrome) = संलक्षन

इसका मतलब है वह बीमारी, जो शरीर मैं प्रतिरक्षा कम करके, लक्षण देता है। और रोग पैदा करता है
एच आइ वी (HIV)का अर्थ है -
    एच (Human)से ह्युमन = मानव
    आइ से ईमुनो डेफीसियंसी (Immuno deficiency)= जो प्रतिरक्षा को कम करे
    वी से वाइरस (Virus)= जीवाणु

2.  एच आइ वी पोजीटिव (HIV Positive) का कया मतलब है?
इसका मतलब है वो जीवाणु जो शरीर की प्रतिरक्षा को कम करे। एच आइ वी से संक्रमित होने पर, आपका शरीर इस रोग से लड़ने की कोशिश करता है। आपका शरीर रोग प्रतिकारक कण बनाता है, जिसे ऐंटीबौडीज़ (Antibodies) कहते हैं। एच आइ वी के जांच में, अगर आपके खून में ऐंटीबौडीज़ पाया जाता है, तो इसका मतलब है कि आप एच आइ वी के रोगी हैं, और आप एच आइ वी पोजीटिव (HIV Positive) है।
“एच आइ वी पोजीटिव (HIV Positive)” होना या “एच आइ वी का संक्रमण (HIV Infection)” होना, का ये मतलब नहीं है कि आपको “एड्स” है। बहुत सारे लोग “एच आइ वी पोजीटिव” होते हैं, किंतु वो सालों तक बीमार नहीं पड़ते हैं। समय के साथ, एच आइ वी आपके शरीर के प्रतिरक्षा को कमज़ोर कर देता है। इस हालत में, विभिन्न प्रकार के मामूली जीवाणु, कीटाणु, फफूंद इत्यादी, आपके शरीर में रोग फैला सकते हैं, जिसे मौकापरस्त संक्रमण (Opportunistic Infection/OI) कहते हैं।

3.  ऐडस कैसे होता है?
आप कभी एड्स से संक्रमित नही होते हैं। हो सकता है कि आपको “एच आइ वी” का संक्रमण हो, और हो सकता है कि आपको बाद में एड्स हो। आप किसी भी “एच आइ वी” संक्रमित व्यक्ति, जो “एच आइ वी पोजीटिव” भी न हो या बीमार भी न हो, उससे आपको एच आइ वी लग सकता है। “एच आइ वी” संक्रमित व्यक्ति के खून, वीर्य, योनिक पानी और माँ के दूध में इतना वाइरस होता है कि वो दूसरों को यह रोग दे सकते हैं।

3.1 आधिकाँश लोग को निम्न प्रकार से एड्स मिलता है -
  •     संक्रमित व्यक्ति से असुरक्षित यौन संबंध से या सेक्स से (Sex)
  •     संक्रमित खून प्राप्त करने से (Contaminated Blood Transfusion)| अब ये खून की जांच करने से यह कम हो गया है।
  •     संक्रमित व्यक्ति का सुई लेना (IV Drug Use)
  •     संक्रमित माँ के बच्चे को (Vertical)
  •     संक्रमित माँ के दूध से (Breast milk) 

2 Responses check and comments

  1. Mera skin ajib ganda ho gaya hai hiv negetive hai

    ReplyDelete
  2. This comment has been removed by a blog administrator.

    ReplyDelete

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel