बिना इंटरनेट Whatsapp काे पछाड़ेगा ये मोबाइल एप Free Chat


व्हाट्‍सएप गूगल मैप How to use your Google Maps offline. Read tip-of-the-day news in Hindi. Stay tuned for google maps offline,google maps,offline google maps,tips and tricks

Whatsapp काे पछाड़ेगा ये मोबाइल एप, बिना इंटरनेट Free Chat
सोशल मीडिया ने दुनिया को बदल कर रख दिया है। इस ताकतवर मीडिया की वजह से आप जब चाहे जहां चाहें अपने दोस्तों को मैसेज भेज सकते हो आैर उनसे चैट कर सकते हो। वाॅट्सएप, फेसबुक, ट्विटर जैसी अनेक पाॅपूलर इंस्टांट मैसेजिंग साइट ने सोशल लाइपफ में एक नर्इ जान फूंक दी है। 

लेकिन ये सब साइट इंटरनेट पर निर्भर हैं आैर बिना इंटरनेट इनका कोर्इ काम नहीं करती हैं।
 
क्या हो अगर हम आपको बताएं कि अब एक एेसी मैसेजिंग सर्विस बना ली गर्इ है जो बिना इंटरनेट भी बिंदास काम करेगी। यानि कि दोस्तों के साथ चैट करने के लिए अब आपको इंटरनेट की जरूरत नहीं है।


जी हां फायरचैट मोबाइल एप आॅफलाइन कन्वर्सेशन शुरू कर देता है। फिलहाल मैसेज भेजने की रेंज केवल 70 मीटर है लेकिन माना जा रहा है कि फोन टू फोन  ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के कारण यह रेंज काफी ज्यादा होगी। 
बिना इंटरनेट कैसे ट्रांसफर होगा मैसेज? यह सचमुच सोचने वाली बात है कि बिना इंटरनेट आपका मैसेज कैसे ट्रांसफर होगा। लीजिए तो हम आपको बता ही देते हैं इस की वजह। इस लेटेस्ट आॅफ द ग्रिड मैसेजिंग सेवा लाॅन्च करने के बाद फायरचैट एप बनाने वाली कंपनी का दावा है कि बिना इंटरनेट ही प्राइवेट एन्क्रिपटेड मैसेज भेज देती है। 


असल में फायरचैट फोन में उपलब्ध ब्लूटूथ की सहायता से पीयर टू पीयर मैश नेटवर्क बनाती है, यही वह जरिया है जिससे आपका मैसेज एक फोन से दूसरे फोन तक पहुंचता है

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel