आपके फेसबुक फ्रेंड दिलाएंगे आपको लोन lone hindi
15 August 2015
न्यूयार्क: अगर आप अपने फेसबुक फ्रेंड्स के साथ संपर्क में नहीं रहते हैं तो अब संपर्क बढ़ाइए, क्योंकि सोशल नेटवर्किंग ने एक नया पेटेंट हासिल किया है, जिसमें आपके फेसबुक फ्रेंड्स के स्टेटस के आधार पर ही आपक लोन मिलेगा. नई सुविधा में लोन देने वाला अनुमोदन तय करने के लिए कर्ज लेने वाले की सामाजिक स्थिति व गतिविधियों को आधार बना सकती है.
नेक्सट वेब की रिपोर्ट के अनुसार, पेटेंट बताता है कि अगर किसी ने ऋण के लिए आवेदन किया है तो लोन देने वाला आपके फेसबुक मित्रों की क्रेडिट रेटिंग की जांच कर सकता है.
अब सवाल ये है कि क्या सभी को अपने फेसबुक पेज से उन लोगों को हटाना होगा जो कर्ज में हैं या जो अपना ईएमआई समय पर नहीं भर पा रहे हैं? एक सवाल यह भी उठता है कि कोई किस तरह से अपने दोस्तों की क्रेडिट हिस्ट्री पता कर सकता है?
विशेषज्ञों का कहना है कि इस बात की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि अभी तक फेसबुक ने इस बात को स्पष्ट नहीं किया है कि किस तरह से इस पेटेंट इस्तेमाल होगा. इसके अलावा वर्तमान में कानून है कि बैंक अपनी शर्तो के अनुसार कर्ज लेने वाले की ऋण-पात्रता की जांच कर सकता है.