Best 5 मुनाफे वाले बिजनेस कम बजट में low budget business list


क्या आप भी व्यापर करना चाहते है पर low cost business ideas नहीं हे आपके पास तो आज हम बतायगे वेहतरीन व्यापार देखे

5-10 हजार में शुरू होने वाले बिजनेस


मिनरल वाटर सप्लायरः ये बिजनेस 10 हजार रुपए से शुरू हो सकता है। खासकर गर्मियों में इसके जरिए अच्छी खासी कमाई की जा सकती है।

कोल्ड ड्रिंक और स्नेक्स सेल बिजनेस मॉडर्न लाइफ के साथ यह बिजनेस बेहद मांग में है। 8 से 10 हजार रुपए में ये काम शुरू किया जा सकता है।

सेलिंग बेकरी प्रोडक्टः बेकरी प्रोडक्ट की बाजार में खूब मांग है। इसके लिए आपको 6-8 हजार रुपए की जरूरत है।

गारर्मेंट टेलरः इस बिजनेस में हुनर और मार्केट की समझ जरूरी है। छोटी दुकान के साथ ये कारोबार 10 हजार रुपए तक में शुरू किया जा सकता है।
प्लांट नर्सरीः घर को खूबसूरत बनाने के लिए प्लांट नर्सरी पर लोग डिपेंड रहते हैं। इसलिए यह सफल बिजनेस है।

30 से 50 हजार रुपए में शुरू होने वाले बिजनेस


डिजिटल स्टूडियोः ये बिजनेस 50 हजार रुपए से शुरू किया जा सकता है। कंप्यूटर, यूपीएस, फोटो क्वालिटी प्रिंटर आदि की बिक्री और मरम्मत का बिजनेस बेहतर विकल्प है।

वीडियोग्राफीः हैंडीकैम या कैमरे के जरिए वीडियोग्राफी बिजनेस शुरू किया जा सकता है। इसे शुरू करने में 30 से 35 हजार रुपए लगेंगे।

फास्ट फूड शॉपः कोल्ड ड्रिंक, पैक्ड फूड, चिप्स, बिस्किट, साल्डेट स्नेक्स, आइस क्रीम आदि का बिजनेस कम पैसे में ज्यादा मुनाफे वाला साबित हो रहा है।

ट्रैवल एजेंसीः रेल-बस रिजर्वेशन और शहर के भीतर टैक्सी बुक करने का व्यवसाय भी अच्छे मुनाफे वाला है।

लो कॉस्ट गैजेट शॉपः युवा तमाम तरह के गैजेट इस्तेमाल करते हैं। 50 हजार रुपए से शुरू होने वाला ये बिजनेस भी मुनाफे वाला साबित हो सकता है।

50 से 1 लाख रुपए में शुरू होने वाले बिजनेस

इलेक्ट्रॉनिक शॉपः फेन, हीटर, बोर्ड, स्विच, बल्ब और सीएफएल जैसे जरूरी सामान की बिक्री के लिए यह ऑप्शन बेहतर है।

किड्स प्ले सेंटरः अगर आपके घर में ज्यादा जगह है, तो यह सबसे मुनाफे वाला व्यवसाय है। वीडियो गेम और अन्य गेम लगाकर 70 से 80 हजार रुपए में ये बिजनेस शुरू हो सकता है।

साइबर कैफेः साइबर कैफे समय की जरूरत के हिसाब से अच्छा बिजनेस है। एक लाख रुपये में यह आसानी से शुरू हो सकता है।

ब्यूटी पार्लर और स्पा या बुटीकः इसे घर में भी खोला जा सकता है। 70-75 हजार रुपए में ये काम आसानी से शुरू हो सकता है।

आर्टिफिशियल ज्वेलरी शॉपः इस बिजनेस की बाजार में अच्छी मांग है।

एड एजेंसी या पीआरः खुद की एजेंसी या पीआर का काम शुरू किया जा सकता है। यह एक बिजनेस के रूप में तेजी से आगे बढ़ रहा है।


1-5 लाख रुपए में शुरू करें ये बिजनेस

ईवेंट मैनेजमेंटः बिजनेस आजकल ज्यादातर काम ईवेंट मैनेजमेंट के जरिए हो ही रहे हैं। शादी, पार्टी, सरकारी और प्राइवेट सभी कामों के लिए इसकी जरूरत है।

मोबाइल हैंडसेट शॉपः ऑनलाइन बाजार के बावजूद मोबाइल की दुकान भी बेहतर बिजनेस है।

टाइल्स और मार्बल शॉपः यह बिजनेस तीन से चार लाख में आसानी से शुरू हो सकता है।

पिक-अप वैन सर्विसः 3 से 4 लाख रुपए में पिक-अप वैन सर्विस बेहतर बिजनेस है 

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel