हनुमान जयंती शुभेच्छा फोटो करे ये 7 उपाय Hanuman happy birthday jaynti image upay


हनुमान जन्मदिन को लोग Hanuman Jaynti bolte hai jo galat hai हनुमान जयंती शुभेच्छा फोटो, हनुमान अष्टक का पाठ , हनुमान जयंती कब है 2019 ,आज क्या है क्या पता आपको

मेरा सभी से, पुनः हाथ जोड कर विशेष अनुरोध है कि आगे हनुमान *जन्मोत्सव* आ रहा है (जयंती नही)। Date :- 19/04/2019 Friday. इसे हम सभी लोग *हनुमान जयंती* ना कहते हुए *हनुमान जन्मोत्सव* कहें व सभी को *हनुमान जन्मोत्सव* कहने के लिए प्रेरित करें। क्योंकि जयंती उनकी मनाई जाती है *जो इस संसार में नहीं है* । और कलियुग में केवल श्री राम भक्त हनुमान जी ही *चिरंजीवी* है, आज भी विद्यमान है । अतः यह परिवर्तन हमें जरुर लाना है तथा यह मैसेज *हनुमान जन्मोत्सव* से पहले पहले सभी तक पहुंचना चाहिए


  हनुमत साधकों के लिए महापर्व के समान होता है। इस दिन को बजरंग बली को विधि-विधान से चोला चढ़ाने से हर बिगड़ा काम बन जाता है और साधक पर हनुमानजी की विशेष कृपा होती है।

हनुमान जयंती शुभकामना संदेश


 2 हनुमान जयंती पर कृपा पाने के लिए सुबह और शाम के समय हनुमान चालीसा का पाठ जरूर करना चाहिए।

3 आप लंबे समय से किसी परेशानी से घिरे हुए हैं तो उससे निजात पाने के लिए हनुमान जयंती के दिन स्नान के बाद स्वच्छ कपड़े धारण करके किसी मंदिर में या घर पर बजरंग बली की मूर्ति या चित्र के सामने सिंदूरी चोला चढ़ाएं।

 4 बिज़निस में तरक्की पाने के लिए हनुमान जयंती पर सिंदूरी चोला चढ़ाना चाहिए।

5 आपके काम में लगातार बाधाएं आ रही हैं और तमाम कोशिशों के बावजूद काम नहीं बन रहा है, तो हनुमान जयंती के दिन बजरंगबली को इत्र और गुलाब की माला चढ़ाएं।

 6 बजरंगबली को भोग लगाने के बाद हनुमान जी के सामने बैठकर तुलसी की माला से मंत्रों का जाप जरूर करना चाहिए

 7 नौकरी और परीक्षा में सफल होने के लिए हनुमान जयंती पर बजरंगबली को बूंदी के लड्डू जरूर चढ़ाएं।

 8 संकटों से निजात पाने के लिए हनुमान जयंती पर हनुमान चालीसा, बजरंग पाठ और हनुमान कवज का पाठ करें।

0 Response to "हनुमान जयंती शुभेच्छा फोटो करे ये 7 उपाय Hanuman happy birthday jaynti image upay"

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel