तूफान 30 मौत जानलेवा मौसम 24 घंटे का अलर्ट aandhi toofan kab aayega mausam ki jankari andhi


aandhi toofan kab aayega , aandhi tufan, aandhi kab aayegi पश्चिमी  बिछोव से मौसम हुआ जानलेवा बिजली गिरने से दो बच्चों की मौत हुई और अभी घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है अभी मौतों का आंकड़ा और अभी आना बाकी है

65 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तूफान आया मौसम विभाग की जानकारी प्रशासन को आपदा विभाग को और सबसे बड़ी बात है कि आमजन को भी सतर्क रहना चाहिए ऐसी जगह से दूर रहना चाहिए कच्ची दीवार , पेड़ के नीचे ना जाएं 



हालांकि pm की तरफ से घोषणा की गई है प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं तत्काल राहत पहुंचाई जाए साथ ही सबसे बुरा हाल है किसानों का हुआ है खेतों में पड़ी है गेहूं की फसल खेतों में है खराब हुई



मध्य्प्रदेश मणिपुर राजस्थान गुजरात जैसे तमाम ऐसे राज्य हैं जहां पर इसका असर देखने को व्यापक स्तर पर मिल रहा है 30 से ज्यादा लोगों की मौत पर बताई जा रही है आंधी तूफान से आपको बता दें कि देशभर में आंधी तूफान कई शहरों में कहर बरपाया है गांव कस्बों में तेज हवा के साथ आंधी और बारिश के साथ ओले भी गिरे हैं जहा लोग परेशान हैं



  मौसम विभाग संदेश दिए जा रहे हैं शासन प्रशासन को अपने पद पर तैयारियों को तेजी देखने मुस्तैदी के साथ तैयार रहने की बात कही जा रही है और लोगों को सावधान रखने की आवश्यकता है

किसान रोटी की व्यवस्था करता है पर राम भी रूठा जो लोग तूफान में आंधी में मारे गए हैं उनके परिजनों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ₹200000 देने की घोषणा की है तथा घायलों को ₹50000 देने की घोषणा की है प्रबंधन विभाग की तरफ से

ओले पड़ने से खराब हुई फसल का उसका भी आंकड़ा बनाकर सरकार को भेजा जाएगा सरकार उनकी सहायता करेंगी

Congress पलटवार




मौसम विभाग लगातार किसी भी आशंका से पहले चेतावनी जरूर देता है और वह प्रशासन की जिम्मेदारी होती है कि आम जन तक अलर्ट पहुंचाएं उसका माध्यम internet हो सकती अख़बार हो सकता है शासन प्रशासन को आम जनता तक सूचना पहुंचाने चाहिए थे  कि यह तूफान आने वाला है

राज्य में 11 की टीमों को रवाना किया गया है और हर जिले में पहले से ही व्यवस्था है हर जिला हेड क्वार्टर पर आपदा राहत विभाग खोला गया वहां एसडीआरएफ की टीम में मौजूद रहती है आपदा राहत और बचाव कार्य को शुरू करते हैं

 लेकिन यह ऐसी आपदा है किसी को नहीं पता होता कि अचानक से कहां आएगी कब आएगी कितने बजे आएगी इसका क्या रुख होगा प्रशासन के सामने अभी भी चुनोती बनी हुई है तो आप अलर्ट रहे अगले 24 घंटे के लिए

0 Response to "तूफान 30 मौत जानलेवा मौसम 24 घंटे का अलर्ट aandhi toofan kab aayega mausam ki jankari andhi"

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel