बादल कैसे फटता है मतलब सुनामी| Badal kaise phata hai Cloud burst meaning in hindi


Cloud burst meaning in hindi बादल फटना कैसी घटना है सुनामी baad kaise aati hai बादल कैसे बनते है बादल क्या है बादल फटने का क्या अर्थ है बादल फटना का मतलब बादल फटना video बादल कहां फटा है बादल के बारे में जानकारी

Badal fatna uttarakhand गर्मियों में देश और विदेश के कोने-कोने से लाखों पर्यटक उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों के लुफ्त उठाने आते हैं पर यहाँ की एक और कड़बी सचाई भी है वह है बादल का फटना जी हां भारत में पिछले बीते कुछ सालों में बादल के फटने की घटनाओं में बहुत ज्यादा वृद्धि हुई है जिसके कारण हजारों लोगों की जान माल की हानि होती है

बादल फटना का मतलब Cloud burst meaning in hindi

चलिए समझते हैं बादल का फटना को जैसे पानी से भरे गुब्बारे में अचानक छेद हो गया हो और गुब्बारे से सारा पानी किसी एक ही जगह पर गिर रहा हो ठीक, ऐसा ही किसी बादल के फटने से होता है मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक बादल फटने से होने वाली बारिश से 1 घंटे में 100 से 200 मीटर के बराबर या इससे अधिक पानी गिर जाता

badal fatna meaning kya hai

बादल का फटना एक तरह की प्राकृतिक आपदा है जिसमें कि किसी एक जगह पर इतना पानी बरस बरस जाता है या इतना पानी गिरने लगता है मानो ऐसा लगता है जैसे कि एक नल को खोल देने पर जब नल से पानी गिरने लगता है वैसा ही बादल के फटने से किसी एक जगह पर नल की तरह ही पानी गिरने लगता है

badal fatna in hindi essay uttarakhand

सरल शब्दों में कहें तो बादलों में जमा सारा पानी कुछ ही मिनटों में एक जगह पर जाता है या यूं कहें कि गिर जाता है इसको ही बादल फटना कहते हैं यही पानी बाढ़ का रुप ले लेती है और जिससे कि देश में भारी तबाही होती है और जनजीवन को बहुत नुकसान पहुंचता है यहां पर आपको यह भी बताना चाहेंगे कि बादलों के फटने का पूर्व अनुमान नहीं लगाया जा सकता है

Badal fatne se bachne ke upay KYA HAI

यह बादल कहीं पर भी फट सकते हैं और पानी गिर सकता है जहां पर भी बदल Fatate हैं वहां अधिकांश बाढ़ प्रभावित क्षेत्र हो जाते हैं यहां पर आपको यह भी समझ लेना चाहिए चलिए इनके पैटर्न को भी समझ लेते हैं चारों तरफ से ऊंचे ऊंचे पहाड़ों से गिरी होती है और बीच में खाली मैदान होता है ऐसी जगह में बादल फस जाते हैं और परत दर परत जमा होते रहते हैं ऐसे में बादल फटता हैं

0 Response to "बादल कैसे फटता है मतलब सुनामी| Badal kaise phata hai Cloud burst meaning in hindi"

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel