कहां निवेश करें महिलाएं Investment Tips For Ladies


आजकल किसी के पास पैसे होते हे तो सबसे बड़ी दिक्कत आती हे की उसे कहां इन्वेस्ट किया जाये और सबसे ज्यादा दिक्कत इसमें महिलाओं को आती हे, क्योंकि उन्हें इन्वेस्टमेंट के बारे में कोई बताने वाला नहीं होता हे. अगर टाइम पे इन्वेस्ट नहीं किया तो पैसे खर्च हो जाते हे. ऐसे में आज में आपको महिलाओं के लिए कुछ इन्वेस्टमेंट टिप्स बता रहा हु जो आपके बहुत काम आयेंगे.
Investment Tips For Ladies
1. तरलता का ध्यान रखें
महिलाएं हर महीने बचत करके पैसा जमा करती हे. ऐसे में अपनी बचत के अच्छे रिटर्न के साथ उसमे तरलता का ध्यान रखना भी जरुरी हे, ताकि जरूरत पड़ने पर पैसा मिल सके.

2. Mutual Fund हे विकल्प
हर महीने पैसा जमा करने के लिए सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) अच्छा विकल्प हे. अगर एकमुश्त पैसा लगाना चाहते हे, तो कम अवधि (कम से कम 6 महीने) के लिक्विड फण्ड में लगा सकते हे. यहां कभी भी पैसा निकाल सकते हे. लंबे समय के लिए इक्विटी में पैसा लगा सकते हे.

यह भी पढ़े सफल बिजनेसमेन बनने के 8 टिप्स

3. टैक्स शेविंग FD भी ले सकते हे
बैंक में एकमुश्त राशी के साथ फिक्स्ड डिपाजिट सुरक्षित विकल्प हे, लेकिन यहां ब्याज अधिकतम 8% हे, वहीं 10 हजार रूपये से अधिक ब्याज पर टैक्स भी देना होता हे. टैक्स बचाने के लिए टैक्स शेविंग FD करवाएं. इसमें कम से कम 5 साल का निवेश करना होता हे.

4. पोस्ट ऑफिस स्कीम
पोस्ट ऑफिस शेविंग अकाउंट में ब्याज दर कम 4% हे. इसके अलावा पोस्ट ऑफिस रिकरिंग डिपाजिट, पोस्ट ऑफिस टाइम डिपाजिट अकाउंट अच्छे विकल्प हे. लंबे समय के लिए किसान विकास पत्र अच्छे विकल्प हे. ब्याज अगर 10 हजार रूपये से ज्यादा होता हे, तो उस पर टैक्स देना होता हे.

5. फण्ड मेनेजर से ले सकते हे सलाह

निवेश से पहले किसी फण्ड मेनेजर से सलाह ले सकते हे. शेविंग अकाउंट, फिक्स्ड डिपाजिट आदि में निवेश के पहले वेबसाइटस पर जाकर तुलना भी कर सकते हे.

नोट :- Mutual Fund में जोखिम रहता हे लेकिन अच्छे फण्ड मेनेजर से सलाह लेकर निवेश किया जाये तो जोखिम नहीं होता हे.

0 Response to "कहां निवेश करें महिलाएं Investment Tips For Ladies"

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel