रात को सपने में दिखें ये चीजें तो स्वप्न फल रहस्य होता है Dreams mean


Dream meaning in hindi ख्वाब या सापना जो रात को सोते समय लोगों को आते हैं कमैंट्स में पूछा था dream interpretation in hindi part 1 marriage dream meaning of dreams in astrology swapna phal book hindi meaning of dreams snakes in hindi कई लोग तो सपनों पर विश्वास नहीं करते लेकिन कुछ लोग इन्हें शुभ-अशुभ मान कर डरने लगते हैं। वैसे तो सपनों में देखी गई चीजें कभी हकीकत नहीं होती लेकिन कई बार सपनों में देखी गई चीजों से अच्छा-बुरा होने के बारे में पता लगाया जा सकता है। आइए जानिए सपने में कौन-सी चीजें देखने से फायदा होता है
1. पेपर में फेल होना sapno ka matlab 
कई बच्चों को पेपरों के दिनों में सपने भी वैसे ही आते हैं। अगर सपने में वह फेल हो जाते हैं तो घबराने की बात नहीं है क्योंकि हकीकत में इसके उल्ट आपको हर काम में सफलता मिलती है।
2. नया घर  swapna vichar meaning raftar
सपने में कोई नई बिल्डिंग या घर दिख जाए तो काफी शुभ होता है। इससे मान-सम्मान और शौहरत हासिल होती है।
3. गुलाब के फूल
रात को सोते समय अगर गुलाब का फूल या उसके कांटे चुभते दिखाई दें तो जल्द ही आपकी कोई मनोकामना पूरी होने वाली है।
4. तलवारबाजी करना
सपने में अगर आप किसी से तलवारबाजी करते हैं तो हकीकत में आपके दुश्मन की हार होने वाली है।
5. धूप देखना
सोते हुए अगर आपको धूप में घूमने का सपना आए तो समझ लें कि ऑफिस में प्रोमोशन या सैलरी बढ़ने वाली है।
6. फोन पर बात करना 
सपने में अगर आप किसी से फोन पर बात कर रहे हैं तो जल्द ही कोई अच्छी खबर मिलने वाली है।

1 Response to

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel