वैंकेया नायडू के बारे में ख़ास बातें venkaiah naidu biography wiki hindi


अभी हाल ही में हुए चुनाव में राष्ट्रपति बने हे रामनाथ कोविंद और उपराष्ट्रपति बने हे वैंकेया नायडू. रामनाथ कोविंद के बारे में, में आपको पिछली पोस्ट में बता चूका हु और इस पोस्ट में, में आपको एम. वेंकैया नायडू के बारे में कुछ खास बातें बताऊंगा जो आपने आज तक नहीं सुनी होगी.
about venkaiah naidu

1. वैंकेया नायडू को पूरा परिवार नाना कहकर पुकारता हे.

2. वे सुबह 5:45 पर उठ जाते हे. चाय, कॉफ़ी, दूध कुछ नहीं पीते हे. नाश्ते में इडली-डोसा हो तो मन के अनुकूल होता हे. रात 10 बजे के पहले सो जाते हे.

3. बैंडमिंटन खेलने का नियम लंबे समय से हे. रोज आधा घंटा खेलते ही हे. बचपन में कबड्डी खेलते थे. इसी कारण शाखा में रुझान हुआ.

4. स्मार्टफोन रखते हे, लेकिन उसके सारे फीचर के बारे में नहीं जानते हे. सिर्फ incoming जरुरी कॉल ही ले पाते हे.

यह भी पढ़े आईये जानते हे प्रभास (बाहुबली) के बारे में

5. पूजा-ध्यान का कोई नियम नहीं हे. मंदिर आदि जाने का भी कोई नियम नहीं हे, लेकिन वर्ष में एक बार तिरुपति बालाजी मंदिर जरुर जाते हे. कुछ समय से वेदों का अध्ययन कर रहे हे.

6. सफ़ेद रंग उन्हें सबसे ज्यादा पसंद हे. हमेशा चैन्नई से भेजी गई धोती ही पहनते हे.

7. अपनी बात धारदार और रोचक तरीके से एक लाइन में कह देते हे. चुटीले वनलाइनर के लिए मशहूर हे.

8. विधायक का चुनाव जब दूसरी बार जीते तब घर में पहला वाहन जीप खरीदा था. इसके पहले दोस्त के स्कूटर से घूमते थे. बेटे हर्ष के पास टोयोटा और बेटी दीपा के पास मारुती की डीलरशिप हे.

0 Response to "वैंकेया नायडू के बारे में ख़ास बातें venkaiah naidu biography wiki hindi"

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel