कैसे करें अपने रिश्तों की बचत और बने रिलेशनशिप एक्सपर्ट...Relationship Tips in Hindi
21 June 2017
Add Comment
अक्सर हम शुरुआत से ही जिंदगी में बचत को काफी अहमियत देते आये हे. हमें बचपन से ही बचत के कई फायदों के बारे में बताया गया हे. इन सबमे पैसों की बचत का खास महत्व हे. पैसे बचाने जरुरी होते हे क्योंकि बुरे वक्त में काम आते हे. लेकिन कहीं पैसों के चक्कर में हम रिश्तों को तो नहीं भूल रहे हे. क्या जितना प्रयास पैसे को बचाने के लिए किया हे उतना ही प्रयास रिश्तों को बचाने के लिए किया हे. जवाब होगा नहीं, अच्छा होगा की वक्त रहते हम संभल जाए और रिश्तों की भी बचत करें. आईये जानते हे कैसे करें अपने रिश्तों की बचत.
8. एक सफल रिलेशन के लिए आपसी बातचीत बहुत जरुरी हे. बिना बातचीत के हैल्दी रिलेशन संभव नहीं हे.
9. अगर आपके बीच में कोई misunderstading हो तो उसे जल्द से जल्द सुलझाएं.
10. पर्सनल स्पेस जरुर दे. कहीं ऐसा ना हो की रिश्तों में आपको घुटन महसूस होने लगे.
11. सामने वाले को भी अपनी मर्जी से कुछ करने दे, ताकि वो घुटन महसूस ना करें.
12. रिश्तों में भी कुछ नियम तोड़कर एक दुसरे को छुट दे. उन्हें मूवी देखने, पार्टी में जाने या फ्रेंड्स के साथ जाने दे.
13. केयरिंग और शेयरिंग की आदत कभी ना छोड़े.
Relationship Tips in Hindi
1. अपनों को वक्त दे. आपका वक्त वो काम कर सकते हे जो महंगे से महंगा तोहफा भी नहीं कर पायेगा.
2. उन्हें यह महसूस कराएँ की आपको उनकी कद्र और फ़िक्र हे.
3. उनकी अहमियत आपकी जिंदगी में कितनी हे उन्हें हर पल यहमहसूस कराते जाएँ.
4. चाहे कितने भी बिजी क्यों ना हो, उन्हें फोन करके हालचाल पुछे. जो लोग दूर रहते हे, उन्हें मिलने जरुर जाएँ.
5. साथ में घुमने जाएँ, छुट्टियां प्लान करें.
6. कभी भी रिश्तों के बीच पैसे को ना आने दे. इसके लिए आपको कुछ प्लानिंग करनी होगी.
7. सब लोग मिलकर पाना बजट प्लान करें और फिजूलखर्ची से बचें.
1. अपनों को वक्त दे. आपका वक्त वो काम कर सकते हे जो महंगे से महंगा तोहफा भी नहीं कर पायेगा.
2. उन्हें यह महसूस कराएँ की आपको उनकी कद्र और फ़िक्र हे.
3. उनकी अहमियत आपकी जिंदगी में कितनी हे उन्हें हर पल यहमहसूस कराते जाएँ.
4. चाहे कितने भी बिजी क्यों ना हो, उन्हें फोन करके हालचाल पुछे. जो लोग दूर रहते हे, उन्हें मिलने जरुर जाएँ.
5. साथ में घुमने जाएँ, छुट्टियां प्लान करें.
6. कभी भी रिश्तों के बीच पैसे को ना आने दे. इसके लिए आपको कुछ प्लानिंग करनी होगी.
7. सब लोग मिलकर पाना बजट प्लान करें और फिजूलखर्ची से बचें.
यह भी पढ़े आपकी इन आदतों से चिढ़ते हे लोग
8. एक सफल रिलेशन के लिए आपसी बातचीत बहुत जरुरी हे. बिना बातचीत के हैल्दी रिलेशन संभव नहीं हे.
9. अगर आपके बीच में कोई misunderstading हो तो उसे जल्द से जल्द सुलझाएं.
10. पर्सनल स्पेस जरुर दे. कहीं ऐसा ना हो की रिश्तों में आपको घुटन महसूस होने लगे.
11. सामने वाले को भी अपनी मर्जी से कुछ करने दे, ताकि वो घुटन महसूस ना करें.
12. रिश्तों में भी कुछ नियम तोड़कर एक दुसरे को छुट दे. उन्हें मूवी देखने, पार्टी में जाने या फ्रेंड्स के साथ जाने दे.
13. केयरिंग और शेयरिंग की आदत कभी ना छोड़े.
0 Response to "कैसे करें अपने रिश्तों की बचत और बने रिलेशनशिप एक्सपर्ट...Relationship Tips in Hindi"
Post a Comment
Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅