गूगल ने मना लड़के ने करोड़ों की चपत लगाई Google technology


Online paise kamana galat tareeke se दुनिया की दो सबसे बड़ी टेक कंपनियां Google और Facebook को एक नौजवान युवक करोड़ों की चपत लगा देगा कौन सोच सकता है कि लेकिन सचमुच ऐसा हुआ है.
जिन कंपनियों के बारे में कहा जाता है कि वहां दुनिया के सबसे काबिल कर्मचारी काम करते हैं, उनके साथ ऐसी घटना का होना वाकई हैरान कर देने वाला है.

Earn money from internet


  फॉर्च्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, Google और Facebook को करीब 100 मिलियन डॉलर (करीब 642 करोड़ रुपये) का नुकसान फिशिंग अटैक की वजह से हुआ है. बता दें फिशिंग अटैक का मतलब होता है फेक वेबसाइट या ईमेल के जरिए धोखेबाजी करना.

न जाने ये शख्स कितना चालाक थी कि इसने दोनों कंपनियों का झांसा देते हुए विदेशी बैंक अकाउंट में पैसे जमा करवा लिए. इतनी रकम किसी भी कंपनी के लिए बहुत ज्यादा होती है.
डेली मेल की रिपोर्ट में ये बताया गया है कि ये दोनों कंपनियां इस मामले को सामने नहीं आने देना चाहती, लेकिन ये बात मीडिया में लीक हो गई है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि इस नौजवान की उम्र 25-30 साल के बीच है.

  इवालडास रिमासोसकास (Evaldas Rimasauskas) नाम के इस युवक ने गूगल और फेसबुक के अलावा 3 और कंपनियों के साथ भी इसी तरह के धोखाधड़ी को अंजाम दे चुका है.

 इस मामले की खोजबीन फॉर्च्यून की ओर से की गई. अलग-अलग सूत्रों से इस मामले की जानकारियों का खुलासा किया गया.

Mail online - में दिए बयान में फेसबुक ने बताया कि कंपनी ने ज्यादातर पैसे रिकवर कर लिए हैं और इस मामले की जांच इनफोर्समेंट डिपार्टमेंट कर रही है.

दूसरी तरफ गूगल को भी धोखाधड़ी की खबर लगते ही उसने अधिकारियों को तुरंत अलर्ट कर दिया. रिपोर्ट्स बतातें हैं कि गूगल ने भी अपने पैस काफी हद तक रिकवर कर लिये.

0 Response to "गूगल ने मना लड़के ने करोड़ों की चपत लगाई Google technology"

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel