गले की सूजन का इलाज Thyroid mumps symptom causes ilaj
Thyroid swelling - कई बार सर्दी के मोसम में या किसी वजह से गले में दर्द होने लगता हे या कफ बन जाता हे ऐसे में सही से बोला भी नहीं जाता और परेशानी भी होती हे. ऐसे में आप इन घरेलू उपायों को अपनाकर फायदा ले सकते हे.
चिकित्सा swallowing throat swelling and tightness pain treatment hindi
1. सूखा साबुत धनिया ओर मिश्री, मिश्री न लेनी हो तो ख़ाली धनिया एक-एक चम्मच दिन में दो-तीन बार चबाये ओर उसका रस चूसे गले के दर्द में आराम मिलेगा.
2. गले में सूजन हो, कफ़ अधिक आ रहा हो आधा चम्मच अजवायन सोने से पहले चबाकर ऊपर से ग़र्म पानी पी ले. इससे कफ बनना कम होता है. पेट भी साफ़ होता है.
3. ग़र्म पानी में आधा चम्मच नमक डालकर दो तीन बार ग़रारे करने से बहुत लाभ होता है. यह भी पड़े अश्लीलता पोर्न से पुरुषतत्व को खतरा
1. सूखा साबुत धनिया ओर मिश्री, मिश्री न लेनी हो तो ख़ाली धनिया एक-एक चम्मच दिन में दो-तीन बार चबाये ओर उसका रस चूसे गले के दर्द में आराम मिलेगा.
2. गले में सूजन हो, कफ़ अधिक आ रहा हो आधा चम्मच अजवायन सोने से पहले चबाकर ऊपर से ग़र्म पानी पी ले. इससे कफ बनना कम होता है. पेट भी साफ़ होता है.
3. ग़र्म पानी में आधा चम्मच नमक डालकर दो तीन बार ग़रारे करने से बहुत लाभ होता है. यह भी पड़े अश्लीलता पोर्न से पुरुषतत्व को खतरा
4. ग़र्म पानी में नींबू निचोड़ के पिये. आधा नींबू के रस में शहद मिला के चाटने से भी लाभ होता है.
0 Response to "गले की सूजन का इलाज Thyroid mumps symptom causes ilaj"
Post a comment