क्या जलने पर ठण्डा पानी डालना चाहिए इसकी सच्चाई
21 October 2016
Add Comment
Burning definition-आम लोगों के मन में यह धारणा बनी हुई है की जली हुई त्वचा पर पानी से सम्पर्क होने पर फ़्फ़ोले पड़ जाते हैं तथा उनके फूटने से ज़ख़्म बन जाते हैं इसलिए जले हुए अंग पर पानी नही डालना चाहिए.
वास्तविकता first aid for burns treatment in hindi
त्वचा रोग विशेषज्ञों का कहना है कि जलने का सबसे अच्छा प्राथमिक उपचार यह है की जले हुए भाग को तुरंत ठण्डे पानी में डुबोकर तब तक रखे जब तक कि जलन बंद न हो जाये.
ठण्डे पानी के लाभ
ठण्डे पानी से जले हुए हिस्से की जलन शांत होगी, फ़्फ़ोले नही पड़ेंगे ओर जले का निशान भी नहीं पड़ेगा. इसलिए ऐसा कभी हो तो आप लोगों की बातो में ना आये सीधे चिकित्सक से सम्पर्क करें.
त्वचा रोग विशेषज्ञों का कहना है कि जलने का सबसे अच्छा प्राथमिक उपचार यह है की जले हुए भाग को तुरंत ठण्डे पानी में डुबोकर तब तक रखे जब तक कि जलन बंद न हो जाये.
ठण्डे पानी के लाभ
ठण्डे पानी से जले हुए हिस्से की जलन शांत होगी, फ़्फ़ोले नही पड़ेंगे ओर जले का निशान भी नहीं पड़ेगा. इसलिए ऐसा कभी हो तो आप लोगों की बातो में ना आये सीधे चिकित्सक से सम्पर्क करें.
0 Response to "क्या जलने पर ठण्डा पानी डालना चाहिए इसकी सच्चाई"
Post a Comment
Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅