Computer फिल्ड में बनाना चाहते हे कैरीअर तो जाने कोर्स Fild Career Courses


जिस तरह technology दिन-ब-दिन बढती जा रही हे. आये दिन नयी नयी तकनीक सामने आती जा रही हे और दुनिया डिजिटल बनती जा रही हे. ऐसे में वक्त के साथ-साथ computer की डिमांड भी बढती जा रही हे. computer ऐसी फिल्ड हे जिसके बारे में कहा जाता हे की जिसने इस फिल्ड को जान लिया वह भूखा तो कभी नहीं रहेगा. यह एकमात्र ऐसा फिल्ड हे जिसमे कैरीअर की अपार संभावनाएं हे. अगर हम 10-12 फ़ैल हे, कोई सा भी subject हो, लेकिन अगर स्कील डवल्पमेंट कर दी रोजगार खुद आपके सामने आएगा. आईये जानते हे computer से जुड़े कुछ कोर्सेज के बारे में जिसमे आप अपना कैरीअर बना सकते हे.

1. रोबोटिक्स
आज हर बड़ी मैन्युफेक्चरिंग कंपनियों में किसी न किसी प्रकार के रोबोट कार्यरत हे और वो समय दूर नहीं जब computer की तरह हर घर में एक रोबोट होगा. इस technology में महारत हासिल करना ना सिर्फ आपको एक अच्छा जॉब दिलाएगा बल्कि एक अच्छा ओहदा भी. एक उत्कृष्ट रोबोटिक्स लैब इसके लिए बहुत जरुरी हे.

2. क्लाउड कंप्यूटिंग
internet की बदोलत आज बड़ी कंपनियां अपने डाटा को कहीं से भी देख सकती हे. इस तकनीक को क्लाउड कंप्यूटिंग कहते हे और यह फिल्ड विश्व में सबसे ज्यादा मांग वाला क्षेत्र बनता जा रहा हे. यह कोर्स करने से पहले जान ले की संस्थान में अच्छे नेटवर्क की सुविधा हो. इस कोर्स को करने के बाद आप अपने सपनो को अच्छी उड़ान दे सकते हे.

3. एथिकल हैकिंग
आज दुनिया internet की दीवानी हे और आज हर कम्पनी internet के भरोसे हे. जरा सोचिये internet से कोई आपकी सारी जानकारी चुरा ले तो क्या होगा?? इसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी security expert की होती हे जो यह सुनिश्चित करता हे की आपकी सारी जानकारी सुरक्षित रहे. इस कोर्स को करने के बाद आप security expert बन सकते हे. आज इसकी सबसे ज्यादा डिमांड हे, क्योकि ऑनलाइन धोखे ज्यादा बढ़ते जा रहे हे. इसलिए सब अपनी सुरक्षा के लिए सुनिश्चित होना चाहते हे.

4. चिप लेवल
यह तकनीक आज हर कम्पनी की मांग हे. इसके अंतर्गत किसी भी खराब पुर्जें को बदलकर हजारों का खर्च बढाने की बजाय उसे चीप के स्तर पर ठीक किया जाता हे. इसकी बदोलत कंपनियों के लाखो रूपये बचाए जाते हे. आज कार्ड लेवल के तो बहुत सारे संस्थान हे, लेकिन जब तक आपको चीप लेवल नहीं आता कंपनियों में आपकी मांग कम होगी.

5. SAN नेटवर्किंग
बैंक हो या रेलवे आज हर जगह डाटा यानी जानकारी का महत्व हे. इस importent जानकारी को स्टोर करने के लिए SAN स्टोरेज मशीन का प्रयोग किया जाता हे. आज हर बड़ी कम्पनी में इसका उपयोग हो रहा हे. अगर आप इस मशीन को चलाने में expert हे तो यह फील्ड आपकी तरक्की के दरवाजे खोल सकता हे. इसलिए ध्यान दे जंहा से भी कोर्स करे जान ले की वंहा SAN मशीन हे या नहीं.

यह तो बड़े कोर्स की बात हुयी हे. जिसमे हम अच्छा खासा पैसा और मान-सम्मान पा सकते हे. उसके आलावा भी computer फिल्ड में कई सारे छोटे-छोटे जॉब भी हे. जैसे Tally, DTP, Expert in Hindi-English Typing, Data Entry, Form Filling आदि बहुत सारे जॉब हे. इसके लिए आप किसी अच्छे संस्थान का चयन करे और जो बाते मेने बताई हे उनका ध्यान रखे.

0 Response to "Computer फिल्ड में बनाना चाहते हे कैरीअर तो जाने कोर्स Fild Career Courses"

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel