अब Whatsapp मैसेज नहीं पढ़ पाएगा कोई Encryption textsecure news hindi


encryption key iphone algorithm method encryption hack 
वॉट्सऐप अब पूरी तरह से सिक्योर यानि एनक्रिप्टेड हो गया है अब मैसेज सेंडर और रिसीवर के अलावा कोई भी वॉट्ऐप मैसेज नहीं पढ़ पाएगा…

एनक्रिप्शन टेक्नोलॉजी क्या है What is whatsapp Encryption ?

एनक्रिप्शन वह टेक्नोलॉजी Encryption meaning hindi- जिसके जरिए किसी साधारण डाटा को सिक्योर कर दिया जाता है, वॉट्सएप मैसेज सिर्फ सेंडर भेजने वाले और रिसीवर प्राप्त करने वाले के बीच रहेगा। इसे कोई हैक नहीं कर पाएगा कोई नॉन-ऑफिशियल शख्स इसे पढ़ न पाए…आसान शब्दों में कहें तो डाटा की सिक्युरिटी कोई भी संस्था पढ़ नहीं पाएगी यहां तक की सर्विस प्रोवाइडर भी नहीं, encryption टेक्नोलॉजी जिसके माध्यम से सिंपल इन्फॉर्मेशन को कॉम्प्लेक्स्ड फॉर्म में चेंज कर दिया जाता है इसे अनलॉक करने के लिए यूजरनेम, पासवर्ड और खास एल्गॉरिथम की जरूरत होती है।

टैक्नोलॉजी benefits- 

1 – आपका वॉट्सऐप पूरी तरह से प्राइवेट और सिक्योर होगा protect user privacy

2- जब आप किसी को वॉट्सऐप मैसेज भेजेंगे तो वो मैसेज सिर्फ वही पढ़ सकता है जिसके नंबर पर मैसेज भेजा गया है।

3 – वॉट्सऐप के को-फाउंडर जेन कॉम और ब्रायन एक्टन ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि इस एनक्रिप्टेड मैसेज को कोई भी नहीं पढ़ सकता।

4 – हैकर्स और साइबर क्रिमिनल्स भी आपका मैसेज हैक नहीं कर पाएंगे। खुद वॉट्सऐप भी इस मैसेज को नहीं पढ़ सकती।

(यहाँ क्लिक कर पढ़े से कैसे होता है आपका डेटा चोरी गूगल, Fb से कितना नुकसान देश को)

 आपको बता दें कि वॉट्सऐप, फेसबुक के मालिकाना हक वाली कंपनी है…हाल के कुछ महीनों में वॉट्सऐप को अमेरिकी इंटेलिजेंस एजेंसियों की खासी पूछताछ का सामना करना पड़ा था…इसके अलावा वॉट्सऐप…यूजर्स को चैटिंग, ग्रुप चैटिंग और वॉइस कॉल की सुविधा प्रदान कराता है…इसके चलते उसमें डाटा लीक होने की संभावना बनी रहती है…हाल ही में कैलिफोर्निया के सेंट बर्नार्डिनो गोलीकांड में आतंकियों द्वारा आईफोन यूज करने का मामला सामने आया था…दरअस्ल आतंकी का डाटा उसमें सेव हो गया था…और एप्पल ने फोन को खोलने से मना भी कर दिया था, इसे सिक्युरिटी और प्राइवेसी के लिहाज से बेहतर मूव बताया जा रहा है…यहां तक कि खुद वॉट्सऐप ऑफिशियल भी मैसेज नहीं पढ़ सकते….वॉट्सऐप की एनक्रिप्शन पॉलिसी एंड्रॉइड, आईफोन, ब्लैकबेरी और विंडोज सभी प्लेटफॉर्म के लिए लागू की गई है।

0 Response to "अब Whatsapp मैसेज नहीं पढ़ पाएगा कोई Encryption textsecure news hindi"

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel