गायक कैसे बने गायकी टिप्स gana gane ka tarika
16 February 2021
13 Comments
Best singing tips in hindi संचार के युग में अच्छी वाणी हर व्यक्ति के लिए महत्वपूर्ण है अच्छी आवाज व्यक्तित्व का एक हिस्सा होती है सवाल पूछे गए
गाना कैसे गाया जाता है
गाना गाने के टिप्स
गाना कैसे बनाये
गाना गाने के नियम
गाना सीखने का तरीका
संगीत क्लास
संगीत सीखने का तरीका
गाना लिखने का तरीका वाणी की मधुरता एवं देखभाल हेतु कुछ बातों पर ध्यान दिया जाना जरूरी है
खासकर व्यावसायिक दृष्टि से वाणी प्रयोग करने वालों को। आवाज ही जिनका व्यवसाय है, आवाज से ही जो अपने प्रोफेशन में प्रसिद्ध हैं और जो आवाज को अपना रोजगार बनाने की चाह रखते हैं, वे यहाँ दी जा रही बातों पर अमल करें
how to learn singing at home in hindi
खान-पान : खान-पान पर नियंत्रण जरूरी है। गलत दिनचर्या एवं खान-पान की वजह से पेट का अम्ल गले में आने (रिप्लक्स) की शिकायत हो सकती है, जो गले के अंदर के स्राव को परिवर्तित करने के साथ स्वर यंत्र की हल्की सूजन का कारण भी हो सकती है।
रिप्लक्स के ऐसे मरीजों को गले में कुछ अटकना, बार-बार गला साफ करना, लंबी मियाद की खाँसी, जीभ पर जमाव, बार-बार ब्रोंकाइटिस जैसी शिकायतें हो सकती हैं।
जिन लोगों की वाणी ही व्यवसाय हो, उन्हें अधिक मिर्च-मसाले, तेलयुक्त खाना, अधिक चाय, कॉफी, शीतल पेय एवं शराब नहीं लेनी चाहिए। सादा भोजन करें, चॉकलेट, सूखे फल आदि भोजन के पूर्व न लें। पान, पान मसाला, तंबाकू, गुटखा आदि न लें।
* Best singing tips in hindi *without a teacher
श्वास : सामान्य रूप से श्वास लेना अच्छी आवाज के लिए जरूरी होता है, क्योंकि नाक में श्वास छनती है, गरम होती है एवं इसे उपयुक्त नमी मिलती है। नाक बंद रहने, नाक गरम या साइनस की तकलीफ हेतु विशेषज्ञ से उपचार लें।
सूखी, ठंडी एवं गरम हवा दोनों ही नाक, गले के स्रावों को प्रभावित करती है एवं आवाज ठीक से नहीं निकलती, खाँसी भी होती है। इसी प्रकार मुँह से श्वास लेना, तेज पंखे के सीधे नीचे या सामने सोना भी ठीक नहीं होता। वातानुकूलित वातावरण में रहना अच्छी आवाज के लिए फायदेमंद है। ठंडे वातावरण से गरम वातावरण में कुछ समय रुककर जाएँ।
सावधानियाँ
* धूल एवं धूलयुक्त वातावरण से यथासंभव बचें, धूम्रपान न करें। यदि मंच पर धुआँ हो तो वेंटीलेशन सिस्टम या धुआँ अवशोषित करने वाला यंत्र लगाएँ।
* तेज सर्दी, एक्यूट एलर्जी, नाक-गले या संवेगी संक्रमण के दौरान गायन कार्यक्रम न दें।
* नाक की एलर्जी से ग्रसित लोग धूल, धुएँ, माइट्स, फफूँद एवं पराग कण आदि एलर्जन्स को नियंत्रित करने हेतु उपाय करें।
* अधिक मेकअप, बालों के या फिक्सिंग या अन्य प्रकार के स्प्रे बहुत साधवानी से एवं कम उपयोग में लाएँ।
* शारीरिक एवं मानसिक दोनों ही तनाव आवाज को दुष्प्रभावित करते हैं। किसी भी कार्यक्रम प्रस्तुति से पहले पूरी नींद, आराम एवं रिहर्सल जरूर करें। खासकर लंबी हवाई यात्रा के बाद थकान को दूर करना चाहिए।
* गायन, भजन, व्याख्यान एवं बातचीत के दौरान गला न सूखने दें। बीच-बीच में पानी के घूंट पिएँ। हल्का, गुनगुना, शहदयुक्त पानी कार्यक्रम के दौरान निरंतर पीते रहें। एक ही समय पर लगातार 45 मिनट से ज्यादा आवाज का प्रयोग न करें।
* भीड़ या अधिक श्रोताओं के समक्ष भाषण देते वक्त माइक्रोफोन का प्रयोग करें। सभागृह की एकोस्टिक्स उपयुक्त हो, इस बात का भी ध्यान रखा जाना चाहिए।
* गायकों या व्यावसायिक वाणी प्रयोग करने वालों को भी भीड़ भरी, शोरगुल वाली पार्टियों से बचना चाहिए, क्योंकि ऐसी जगहों पर जोर-जोर से बात करनी पड़ती है, जिससे स्वर यंत्र पर तनाव आता है।
* बार-बार गला साफ करने की आदत न डालें, उपयुक्त इलाज लें। जोर-जोर से बोलने, चीखने-चिल्लाने एवं तनावपूर्ण ढंग से आवाज निकालने से बचें। ख्याल रखें कि खेल-खेल में बच्चे अधिक चीखें-चिल्लाएँ नहीं।
* दो से अधिक बार खाना (एक समय में भरपेट न खाएँ), प्रत्येक बार खान-पान के पश्चात कुल्लें करें, शुद्ध पानी हमेशा साथ रखना, नीबू का रस एवं हर्बल चाय, वातानुकूलित वातावरण, धूल-धुएँ से बचना, पेट एवं श्वसन की नियमित कसरत।
यह हानिकारक है
अनियमित दिनचर्या, खलबली पूर्ण सामाजिक मेल-जोल, फुसफुसाना, चीखना-चिल्लाना, तनावपूर्ण ढंग से आवाज निकालना, बार-बार गला साफ करना। अचानक वजन कम करना, मुँह से श्वास लेना, पंखे के सीधे नीचे या सामने सोना। अधिक मिर्च-मसाले एवं तेलयुक्त खाना, अधिक चाय-कॉफी-शीतलपेय। ज्यादा भूखा रहना।
रिप्लक्स के ऐसे मरीजों को गले में कुछ अटकना, बार-बार गला साफ करना, लंबी मियाद की खाँसी, जीभ पर जमाव, बार-बार ब्रोंकाइटिस जैसी शिकायतें हो सकती हैं।
जिन लोगों की वाणी ही व्यवसाय हो, उन्हें अधिक मिर्च-मसाले, तेलयुक्त खाना, अधिक चाय, कॉफी, शीतल पेय एवं शराब नहीं लेनी चाहिए। सादा भोजन करें, चॉकलेट, सूखे फल आदि भोजन के पूर्व न लें। पान, पान मसाला, तंबाकू, गुटखा आदि न लें।
* Best singing tips in hindi *without a teacher
सूखी, ठंडी एवं गरम हवा दोनों ही नाक, गले के स्रावों को प्रभावित करती है एवं आवाज ठीक से नहीं निकलती, खाँसी भी होती है। इसी प्रकार मुँह से श्वास लेना, तेज पंखे के सीधे नीचे या सामने सोना भी ठीक नहीं होता। वातानुकूलित वातावरण में रहना अच्छी आवाज के लिए फायदेमंद है। ठंडे वातावरण से गरम वातावरण में कुछ समय रुककर जाएँ।
सावधानियाँ
* धूल एवं धूलयुक्त वातावरण से यथासंभव बचें, धूम्रपान न करें। यदि मंच पर धुआँ हो तो वेंटीलेशन सिस्टम या धुआँ अवशोषित करने वाला यंत्र लगाएँ।
* तेज सर्दी, एक्यूट एलर्जी, नाक-गले या संवेगी संक्रमण के दौरान गायन कार्यक्रम न दें।
* नाक की एलर्जी से ग्रसित लोग धूल, धुएँ, माइट्स, फफूँद एवं पराग कण आदि एलर्जन्स को नियंत्रित करने हेतु उपाय करें।
* अधिक मेकअप, बालों के या फिक्सिंग या अन्य प्रकार के स्प्रे बहुत साधवानी से एवं कम उपयोग में लाएँ।
* शारीरिक एवं मानसिक दोनों ही तनाव आवाज को दुष्प्रभावित करते हैं। किसी भी कार्यक्रम प्रस्तुति से पहले पूरी नींद, आराम एवं रिहर्सल जरूर करें। खासकर लंबी हवाई यात्रा के बाद थकान को दूर करना चाहिए।
* गायन, भजन, व्याख्यान एवं बातचीत के दौरान गला न सूखने दें। बीच-बीच में पानी के घूंट पिएँ। हल्का, गुनगुना, शहदयुक्त पानी कार्यक्रम के दौरान निरंतर पीते रहें। एक ही समय पर लगातार 45 मिनट से ज्यादा आवाज का प्रयोग न करें।
* भीड़ या अधिक श्रोताओं के समक्ष भाषण देते वक्त माइक्रोफोन का प्रयोग करें। सभागृह की एकोस्टिक्स उपयुक्त हो, इस बात का भी ध्यान रखा जाना चाहिए।
* गायकों या व्यावसायिक वाणी प्रयोग करने वालों को भी भीड़ भरी, शोरगुल वाली पार्टियों से बचना चाहिए, क्योंकि ऐसी जगहों पर जोर-जोर से बात करनी पड़ती है, जिससे स्वर यंत्र पर तनाव आता है।
* बार-बार गला साफ करने की आदत न डालें, उपयुक्त इलाज लें। जोर-जोर से बोलने, चीखने-चिल्लाने एवं तनावपूर्ण ढंग से आवाज निकालने से बचें। ख्याल रखें कि खेल-खेल में बच्चे अधिक चीखें-चिल्लाएँ नहीं।
- बढ़ती उम्र के कारण आवाज प्रभावित न हो, इस हेतु शारीरिक एवं श्वसन तंत्र की कसरत नियमित करना चाहिए। खान-पान नियमित हो, आवाज का नियमित अभ्यास करें व दाँत गिरने का उपयुक्त इलाज करें।
- जब कभी आपकी आवाज कर्कश होती है या फटापन आता है तो बातचीत बिल्कुल कम करें, अतिआवश्यक होने पर धीरे-धीरे बोलें।
- व्यावसायिक रूप से वाणी प्रयोग करने वाले हर व्यक्ति खासकर पॉप सिंगर्स को नियमित ईएनटी चेकअप करवाते रहना चाहिए। आवाज-नाक-सायनस-गले एवं दाँतों की पीड़ाओं के लिए परामर्श एवं उपयुक्त इलाज कराएँ, नाक की एलर्जी है तो रोकथाम के उपाय करें।
- हमेशा दो फीट की दूरी से बात करें। फुसफुसाएँ नहीं। पेट एवं श्वसन की कसरतें नियमित करें। गाने या बोलने से पूर्व श्वास न रोकें। वजन नियंत्रित रखें, वजन ज्यादा कम करने से आवाज प्रभावित हो जाती है।
* दो से अधिक बार खाना (एक समय में भरपेट न खाएँ), प्रत्येक बार खान-पान के पश्चात कुल्लें करें, शुद्ध पानी हमेशा साथ रखना, नीबू का रस एवं हर्बल चाय, वातानुकूलित वातावरण, धूल-धुएँ से बचना, पेट एवं श्वसन की नियमित कसरत।
यह हानिकारक है
अनियमित दिनचर्या, खलबली पूर्ण सामाजिक मेल-जोल, फुसफुसाना, चीखना-चिल्लाना, तनावपूर्ण ढंग से आवाज निकालना, बार-बार गला साफ करना। अचानक वजन कम करना, मुँह से श्वास लेना, पंखे के सीधे नीचे या सामने सोना। अधिक मिर्च-मसाले एवं तेलयुक्त खाना, अधिक चाय-कॉफी-शीतलपेय। ज्यादा भूखा रहना।
Namaskar sir mera Name Sumit Kumar hai mai Punjab mai rehta hu mai ek bahut basa singer bnana chahata hu lekin mere Miami papa mujhe full support nhi kar rahe mai kya karu?plzzz sir bataye
ReplyDeleteSumit ji.. apni family ko kise program me apne live program me le jaaye...apka best gaana gaye or bataye aap ek best singer ho.. unko or bhi india ke best singers ke story bataye..etc
ReplyDeletesir ji Hume bhi ek achha singer banna hain par..kbhi kbhi gale me problem ho jati h ..jaise lambe swar ko ganaa ..... etc. hum kuch gaane achhe gaa lete h but ..saas ki bjhe se nhi ho pata.. plzz hlp me
ReplyDeleteSir
ReplyDeleteMy self Raj Mohan from HP district Shimla. I want to become a good singer but I don't no how to it's possible and nobody wants help me for this.
So please please sir give me a powerful idea for this. I shall be thankful to you sir for this kindness.
Raj Mohan Jailwan
From HP
District Shimla
you downloads star maker and start singing .it a best software so far for new learner of singing
DeleteSir please tell me how can I improve my voice. What should I do for sweet voice. Which things I should eat and not.
ReplyDeleteDear sir
ReplyDeleteMein singin karta hoon lekin mear voice bahut hi patla hai isko mota karne ke liye kya kare
Pls reply me
Mein singin karta hoon lekin mera voice bahut hi patla hai isko mota karne ke liye kya kare Pls reply me
ReplyDeletesir mera name suraj chaubey hai mai ek best singer banna chahta hun please aap meri help kriye or btaiye ki best singer kaise banu.
ReplyDeleteyou downloads star maker and start singing .it a best software so far for new learner of singing
Deletesir very good information thanks
ReplyDeleteM bcho ko pdati hu to mujhe chilanna hi pdta h or m sangeet bhi shikhti hu aawaj bhut jldi khrab ho jati h kya kru.plz tell me.
ReplyDeletegaram pani se garare kare tatha kalimirch ka kabhi kabhi upyog kare .
ReplyDelete