शराब दारू छुड़ाने के उपाय Stop Drinking Alcohol Treatment HINDI
7 January 2021
7 Comments
sarab chhudane ki dawa शराब (दारू) पीने की आदत
sharab chodne ki allopathic medicine सबसे गंदी बीमारी है शराब की लत एक चतुर और शक्तिशाली व्यक्ति को बेहद कमजोर बना देती है. जिसे पड़ जाती है आसानी से नहीं छुटती
लोगो के लिए यह एक नशा है - पर ये नशा बहुत ही घातक हे जिसके फायदे कम और नुकसान बहुत है शराब पीने से स्ट्रोक का ख़तरा होता है, बुढ़ापा या मोटापा होता है शराब पीने से साथ ही लिवर की बीमारी नही होती है. यानी की आपका स्वस्थ अच्छा हो जाता है.पर अगर आप ठान ले की Alcohol नहीं पीना हे और ना किसी को पीने देना हे तो कुछ ही दिनों में इलाज सम्भब हे आएये जाने कुछ बेस्ट टिप्स जो निश्चित रूप से हेल्पफुल हैं -
शराब की आदत छुड़ाने के लिए खजूर सबसे अधिक पुराना और लोकप्रिया घरेलू नुस्ख़ा है. यदि आप शराब नही छोड़ पा रहे है तो इसकी सहयता से आप तुरंत ही इससे छोड़ देगे. इसका सेवन ज़रूर करे और अपनी आदत से मुक्त हो जाए.
लोगो के लिए यह एक नशा है - पर ये नशा बहुत ही घातक हे जिसके फायदे कम और नुकसान बहुत है शराब पीने से स्ट्रोक का ख़तरा होता है, बुढ़ापा या मोटापा होता है शराब पीने से साथ ही लिवर की बीमारी नही होती है. यानी की आपका स्वस्थ अच्छा हो जाता है.पर अगर आप ठान ले की Alcohol नहीं पीना हे और ना किसी को पीने देना हे तो कुछ ही दिनों में इलाज सम्भब हे आएये जाने कुछ बेस्ट टिप्स जो निश्चित रूप से हेल्पफुल हैं -
- जूस पिये 15 दिन तक ताज़ा जूस पीयेंगे तो धीरे धीरे आप आल्कोहॉल को भूल जाएगे. जूस पीने से शराब पीने की इक्छा कम होगी और आप खुद ही शराब को छोड़ देगे
- सेब का रस बार बार पीने से और भोजन के साथ सेब खाने से भी शराब कि आदत छुट जाती है! यदि उबले हुए सेबों को दिन में तीन बार खिलाया जाए, तो कुछ ही दिनों में शराब पीने कि लत छुट जाती है!
- अपने आप को बिजी (बयस्त )रखें क्योकि जब कोई फ्री होता हे तो गलत लोगो के थोड़े भी संपर्क में आया और दारू पीना देखा तो खुद भी आदत पाल लेता हे
- होम्योपेथी में सेलेनियम-30 एक ऐसी दवा है, जिसके कुछ दिनों का सेवन करने के बाद शराब पीने वाले को शराब खराब लगने लगती है! एक दिन में तीन बार सेवन कि गई पहले दिन कि खुराकें ही आश्चर्यजनक लाभ पहुंचाती है और शराब पीने कि इच्छा समाप्त हो जाती है! पूरा लाभ पाने के लिए कुछ दिनों तक नियमित सेवन कराएं!
- 500 ग्राम नई देशी अजवाइन को पीसकर उसे 7 लीटर पानी में दो दिन के लिए भिगो दें! फिर धीमी आंच पर इतना पकाएं कि पानी लगभग 2 लीटर रह जाए! ठंडा होने पर छान कर बोतल में भर दें! शराब कि तलब लगने पर 5 चम्मच कि मात्रा में पीते रहने से भी शराब पीने कि आदत छुट जाती है!
शराब छुड़ाने में एक दवा ऐकेम्प्रोसेट ईजाद हुई है! इसे अब तक दस लाख से ज्यादा लोगों ने इस्तिमाल किया है और बेहतर परिणाम मिले हैं! इस दवा को फ्रांस में लें स्थित 'लिफा एस.ए कम्पनी ने बनाया है! फिलहाल ये दवा एशिया, यूरोप, दक्षिणी अमेरिका आदि के देशों में आसानी से उपलब्ध है!
Thanks for sharing very useful post. Get over alcohol addiction issues with the help of herbal supplement. It is both safe and effective. visit http://www.drug-treatment.in/
ReplyDeleteThanks for sharing very useful tips. Try out some herbal supplement for alcohol addiction. It works effective and efficient against alcohol.
ReplyDeleteNatural herbal supplement for alcohol addiction is proven to be safe and beneficial. There is no reported side effects after using this supplement.
ReplyDeleteGet rid of alcohol addiction with the help of natural supplement.
ReplyDeleteThanks fo0r sharing very useful tips. You can get rid of alcohol addiction with the use of
ReplyDeletenatural treatment. It delivers long term effect.
nice
ReplyDeletewaoo http://top.howfn.com/2015/11/stop-drinking-alcohol-avoiding-abuse.html#
ReplyDelete