आर्मी भर्ती की जानकारी 2023 | Sena bharti ki jankari, Military new vacancy
10 May 2023
24 Comments
भारतीय सेना रैली भर्ती जानकारी 2021 – इंडियन आर्मी में जवानों की भर्ती प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए दिनांक 1 सितम्बर, 2015 से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को शुरू किया गया है. भारतीय सेना देश के नागरिक़ो को उनकी योग्यता अनुसार मिलिट्री जॉइन करने के लिए अवसर प्रदान करती है, साहसी उम्मीदवार योग्यता के अनुसार अपना registration करा सकते है, registration के बाद अभ्यर्थी को physical और medical के लिए रैली स्थल पर निर्धारित तारीख और जगह पर बुलाया जाएगा.
सेना रैली भर्ती आवेदन प्रक्रिया
Online form भरने से पहले निम्नलिखित दस्तावेज़ उम्मीदवार के पास होना आवश्यक है, निम्नलिखित जानकारियाँ High School/Metric certificate के आधार पर form में भरना आवश्यक है.
1. आवेदक का नाम
2. पिता का नाम
3. माता का नाम
4. जन्म तारीख
5. High School/Metric certificate का नंबर जो की शिक्षा बोर्ड के द्वारा दिया गया हो.
6. ई. मेल. आई. डी. (valid email address): प्रत्येक आवेदक के पास अपना valid email address होना चाहिए जिस पर भर्ती प्रक्रिया की पूरी जानकारी आवेदक को स्ंदेश द्वारा समय-समय पर मिलती रहे.
7. Mobile Number: प्रत्येक आवेदक के पास अपना mobile number होना चाहिए जिस पर भर्ती प्रक्रिया की पूरी जानकारी आवेदक को स्ंदेश द्वारा समय-समय पर मिलती रहे, किसी अन्य अभ्यर्थी के साथ mobile number share करना मना है.
8. आवासीय विवरण: आवेदक को अपने जिला, राज्य, तहसील और ब्लॉक का विवरण (जहाँ का निवासी हो) देना आवश्यक है. (केवल JCO/OR enrollment application).
9. Photograph: Scan किया हुआ passport size photograph (10-20 kb jpeg format). यह photo application form पर डाला जाएगा.
10. हस्ताक्षर: Scan किया हुआ हस्ताक्षर का photo, यह हस्ताक्षर photo application form पर डाला जाएगा.
11. सैक्षणिक योग्यता: आवेदक को योग्यता के अनुसार (दसवीं/उससे अधिक शिक्षा का ब्योरा), जिस पद के लिए आवेदन किया जा रहा है, देना आवश्यक है
12. आधार कार्ड: सेना मे भर्ती होने वाले उम्मीदवारो को आर्मी भर्ती के समय अपना आधार कार्ड पास मे रखना चाहिए (ऐच्छिक).
13. PAN कार्ड: सेना मे भर्ती होने वाले उम्मीदवारो को आर्मी भर्ती के समय अपना पैन कार्ड पास मे रखना चाहिए (ऐच्छिक).
शारीरिक फिटनेस परीक्षा (Physical Fitness Test)
सेना मे भर्ती होने के लिए एक सैनिक का स्वास्थ परीक्षण (Physical Fitness Test) लड़ाई की द्रष्टिकोण से एक आवश्यक प्रक्रिया है| सैनिक जी डी (Soldier GD) तथा सैनिक ट्रेडसमैन (Soldier Tradesman) के उम्मीदवारों को इस बात को ध्यान मे रखना चाहिए कि Physical Fitness Test (PFT) मे प्राप्त किए गये नंबरों की Final Merit मे बहुत बड़ी भूमिका होती है. शारीरिक फिटनेस परीक्षा (PFT) का विवरण निम्नलिखित प्रकार से है :-
(अ) 1.6 किलोमीटर की दौड़ (1600 मीटर Sol GD)
समय (Timing) | Group | Numbers allotted |
---|---|---|
5 मिनट 40 सेकण्ड तक Upto 5 Min 40 Second | Group I | 60 Marks |
5 मिनट 41 सेकण्ड से 6 मिनट 20 सेकण्ड तक | Group II | 48 Marks |
पहाड़ी क्षेत्र के उम्मीदवारों के लिए 1600 मीटर दौड़ के लिए Extra Time इस प्रकार है | ||
5000 फिट से 9000 फिट के बीच - 30 सेकंड अतिरिक्त 9000 फिट से 12000 फिट के बीच - 120 सेकंड अतिरिक्त |
(ब) बीम पर पुल अप्स (Pull Ups on Beam under grip)
Ser No | पुलप्स की संख्या No of p-ull ups | Marks/ मार्क्स |
---|---|---|
(a) | 10 और उससे अधिक | 40 |
(b) | 9 | 33 |
(c) | 8 | 27 |
(d) | 7 | 21 |
(e) | 6 | 16 |
(स) 9 फिट की लंबी कूद (9 Fit Long Jump)
9 फिट की लंबी कूद के लए सिर्फ़ पास होना चाहिए इसके लिए कोई नंबर नही दिया जाता है.
(द) वक्र पर शारीरिक संतुलन (Body Balance on Zig Zag)
वक्र पर शारीरिक संतुलन (Body Balance on Zig Zag) के लए सिर्फ़ पास होना चाहिए इसके लिए कोई नंबर नही दिया जाता है.
मेरिट में वरीयता – 1600 मीटर की दौड़ और बीम (100 Marks)
उम्मीदवारों को (PFT) के प्रदर्शन के आधार पर Soldier GD, Soldier Technical/Clerk/Nursing Assistant and Soldier Tradesman को निम्नलिखित प्रकार से बोनस मार्क्स दिए जातेहैं.
सैनिक जनरल ड्यूटी : Physical Fitness Test (PFT) तथा लिखित परीक्षा (Common Entrance Examination) (CEE) मे प्राप्त किए गये अंकों को जोड़कर मेरिट बनाई जाती है.
सैनिक ट्रेडसमैन: Soldier Tradesman Category के उम्मीदवारों के लिए मेरिट इस प्रकार बनाई जाती है :-
(अ) Physical Fitness Test (PFT) मे प्राप्त किए गये अंको का – 30%
(ब) लिखित परीक्षा (CEE) मे प्राप्त किए गये अंको का – 30%
(स) आप्टिट्यूड टेस्ट (योग्यता परीक्षण) के लिए – 40%
सैनिक ट्रेडसमैन – संगीतकार ( Soldier Tradesman Musician): सैनिक ट्रेडसमैन संगीतकार के उम्मीदवारों के लिए मेरिट इस प्रकार बनाई जाती है :-
(अ) पीफटी (पफ्त) मे प्राप्त किए गये अंको का – 50%
(ब) लिखित परीक्षा मे प्राप्त किए गये अंको का – 25%
(स) पतिटूदे टेस्ट (योग्यता परीक्षण) के लिए – 25%
Aptitude Test(योग्यता परीक्षण) : Aptitude Test (योग्यता परीक्षण) के उम्मीदवारों को अपने चुने हुए ट्रेड/केटेगरी में अपनी काबिलियत को दिखाने का मौका मिलता है जो की सेना भर्ती रैली के स्थान पर भर्ती अधिकारियों के द्वारा किया जाता है. उम्मीदवार को लिखित परीक्षा मे बैठने के लिए आप्टिट्यूड टेस्ट (योग्यता परीक्षण) और मेडिकल मे पास होना आवस्यक है.
अन्य श्रेणी के उम्मीदवारों की मेरिट: सैनिक जनरल ड्यूटी और सैनिक ट्रेडसमैन के अलावा अन्य श्रेणी के उम्मीदवार जैसे Soldier Technical, Soldier Clerk/Store Keeper Technical, Soldier Nursing Assistant, Religious Teacher, Havildar Education, Survey Automated Cartographer (Engineers) and catering JCO के उम्मीदवारों के लिए सिर्फ़ लिखित परीक्षा Common Entrance Examination (CEE) मे प्राप्त अंको के आधार पर मेरिट बनाई जाती है, मेरिट बनने के लिए PFT मे प्राप्त किए गये अंक नही जोड़े जाते हैं, यद्यपि उम्मीदवार को PFT मे पास होना ज़रूरी है.
Helpful info. give इंडियन आर्मी भर्ती 2016, आर्मी रैली भर्ती, आर्मी की तैयारी कैसे करे, आर्मी भर्ती 2015, आर्मी रैली भर्ती 2015, आर्मी भर्ती की जानकारी लखनऊ, आर्मी रजिस्ट्रेशन, आर्मी रैली भर्ती 2016,military vacancy announcements military vacancy 2015 vacancy in military engineering services vacancy in military nursing service vacancy in military hospital vacancy in military school ang military vacancy announcements military nurse vacancy in indian
ReplyDeleteThis comment has been removed by the author.
ReplyDeleterelationship bharti 2016 ki jankaari chahiye
ReplyDeleteMujhe army registration krna h to mujhe kase krna chahiye kyoki m gurgaon m rahta hu or uttrakhand banbasa ki bharti ka yaha pata ni kyo registration ni ho pa raha h mujhe dar lag rha h ki date Na nikl jaye or dekhta rahu taiyari v kr raha hu agar gurgaon se ni hua to mujhe kya krna chahiye kya banbasa m v bharti k douran jinka registration ni hua h unka ho payega plz sir mujhe batao kya krna chahiye 9729249973 mob no h mera
ReplyDeleteMai class 10 ka student hu mera bachpan sa army jana ka sapna hai par padhai aisi chij hai jo mujha hamasha rokti hai mai aap sa ya jana chahata hu kya kaval padha likha log hi army ma join kr sakta hai kya mujha koi adhikar nhi milla ga ki mai bhi iis kabil ban saku
ReplyDeleteMy Rohit pal army Clark me jana chahata hu sir
ReplyDeleteho jayega teyari kare acche se
ReplyDeletei am comming for indian army
ReplyDeleteSir mai garib family se belong karte hu sir mujhe jald se jald koi government job chahiye taki mai aapne ghar ko sambhal saku sir mujhe ye form dalana hai kaise Dale sir please you reaply me sir
ReplyDeleteJald hi AAA rha hu
ReplyDeleteSir my father exserviman in indian navy iam jion army with relationship barti .i am jion yas or no
ReplyDeleteYe to accha he apko join krna chahiya
ReplyDeletearmy join krne k liye kitne parsentej chaiye hoti h
DeleteMujhe b army joined krni h.
ReplyDelete10th pas hu.
Mai kaise joiend kru.
Mujhe b btaiye sir
Mujhe b army joined krni h.
ReplyDelete10th pas hu.
Mai kaise joiend kru.
Mujhe b btaiye sir
Mujhe b army joined krni h.
ReplyDelete10th pas hu.
Mai kaise joiend kru.
Mujhe b btaiye sir
Sir आर्मी की भर्ती को पास करने के लिए क्या क्या करना है
ReplyDeleteSir आर्मी की भर्ती को पास करने के लिए क्या क्या करना है
ReplyDeleteSir आर्मी की भर्ती को पास करने के लिए क्या क्या करना है
ReplyDeleteMai matric passd hu camapartment se or ek subject mai 32 number hai or SB mai 33%se jayada hai kya army gd ka foom apply kar shakta hu
ReplyDeleteJI BILKUL AAP ARMY GD JOIN KAR SKTE HO
ReplyDeleteSir mare hat par tattoo bana huva hae to kiya me army join kar sakata Hu kiiya
ReplyDeleteTatto mita le...indian army hamesa niyam kanun ke liye jaane jaati ha...to apko ye galti mahgi pad sakti hai
ReplyDeleteHello Sir mera Naam Kusum Sharma h Mene 10 ki h or IGNOU se ab meri B.A raning h mere paas N.C.C ki certificate bhi h meri hight bhi 5.6 h kya me army me lag Sakti hu
ReplyDelete