दो हफ्तों में चेहरे का रंग चमकाने का तरीका Cehare ka Rang saf Karne ke tarike


दो  हफ्तों में चेहरे का रंग चमकाने के देसी तरीके 

आज कल  कौन नहीं चाहता की उसका चेहरे का रंग साफ हो चमकदार हो लोग उसकी तरफ आकर्षित हो हर किसी के चेहरे में कील मुँहासे होते रहते है हम आपको कुछ ऐसे तरीके बतायेगे जिस से आप घर में ही अपना चेहरा निखार सकते है ।

तरीके :-

  • नीम के कोमल पत्ते को ले कर उसको अछे से पीस ले जो लेप बनेगा उसको मुहासे में लगाने से फायदा मिलता है अथवा नीम की जड़ को भी पीसकर लगने से मुहासे ठीक हो जाते है। 
  • जायफल को सलेट में अथवा किसी पथर में दूध के साथ रागढ़ कर लेप बना कर उसको अपने चेहरे में अछी तरह से लगाये लगाने के बाद लेप को सूखने तक इंतजार करो और सादे पानी से अछे से धो ले इस लेप को सुबह के समय और रात के समाये लगा सकते है ।  (यहाँ क्लिक कर जाने सुख-समृद्धि बनाए रखने के 5 चीजें जरूर रखे vastu tips)
  • दही और शहद की मिलकर अछी तरह से पेसट बना कर चेहरे में लगाने से भी मुहासे दूर होते है । 
  • बेसन और हल्दी दोनो को मिला कर चेहरे में लगाने से रंग साफ होता है और कील मुहासे में भी बहुत लाभ मिलता है 
  • दूध की मिलाई को चेहरे में लगाने से भी चेहरे में चमक अति  है और होठो में भी लगाने से इनका कालापन दूर होता । 
  • शहद को एक कटे होए नींबू में लगा कर चेहरे में नींबू रगरहने से चेहरे का रंग साफ होता है और होठो में भी इसका असर होता है (यहाँ क्लिक कर जाने भूत प्रेत आत्माओं मौजूद होने के 12 संकेत)

0 Response to "दो हफ्तों में चेहरे का रंग चमकाने का तरीका Cehare ka Rang saf Karne ke tarike"

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel