ऑनलाइन रेलवे रिजर्वेशन कैसे करे तरीका Railways Reservation Enquiry PNR Status


Indian Rail etrain info - ऑनलाइन ट्रैन टिकट बुकिंग रेलवेज की एक ऐसे सेवा हे जिसमे व्यक्ति अपने घर से बिना रेलवे काउंटर पर गये बिना घर से या कियोस्क से ऑनलाइन रूप से यात्रा टिकेट बुक किया जाता है। इसकी वैधता रेलवे बुकिंग काउंटर से जारी टिकट के समान ही होती है। लेकिन ई-टिकट धारक को यात्रा के दौरान अपने साथ पहचान पत्र रकना जरुरी होता है।

ऑनलाइन रिज़र्वेशन करने के लिए ज़रूरी है की आपके किसी बॅंक अकाउंट में नेट बॅंकिंग की सुविधा हो. या आपके पास एटीएम कार्ड/डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड हो जिसके ज़रिए आप टिकेट का पैसा ऑनलाइन ही जमा कर सकें. इसके साथ ही आप पर मोबाइल हो जिससे आपका टिकेट बनने पर अप पर टिकेट का मेसेज आएगा जिसे दिखा कर तथा अपना कोई भी परिचय पात्रा दिखाकर आप रेल में यात्रा कर सकते हैं.तो चलिए जाने ऑनलाइन रेलवे बुकिंग कैसे करे – स्टेप बाइ स्टेप गाइड
स्टेप 1
ऑनलाइन रेलवे बुकिंग कैसे करे, सबसे पहले इंडियन रेलवे की ऑनलाइन रिज़र्वेशन वेबसाइट http://www.irctc.co.in को ओपन करें. (इरक्तक लोजीन रेजिस्ट्रेशन, इरक्तक साइन उप न्यू अकाउंट, रेलवे ऑनलाइन बुकिंग, इंडियन रेलवे ऑनलाइन बुकिंग, इरक्तक न्यू यूज़र रेजिस्ट्रेशन, इरक्तक.को.इन लोजीन, इरक्तक रेजिस्ट्रेशन फॉर्म).
स्टेप 2
यदि आप इसमे रजिस्टर हैं और आपका अकाउंट है तो अपनी यूज़र आई डी और पासवर्ड डालकर अपना अकाउंट ओपन करें. यदि अप रिजिस्टर्ड नहीं हैं तो सबसे पहले इस वेबसाइट में रिजिस्टर्ड होने के लिए साइन अप पर क्लिक करें. एक फॉर्म आएगा जिसे भरकर अप रिजिस्टर्ड हो जाएँगे और आपको यूज़र आई डी और पासवर्ड मिल जाएँगे जिसके द्वारा आप अपने इंडियन रेलवे के अकाउंट में जा सकेंगे

स्टेप 3
लोगिन करने के बाद वेबसाइट का नया पेज खुलेगा जिसमे बाए हाथ की तरफ बॉक्स होंगे.

पहला बॉक्स जिस स्टेशन से जाना है उसका नाम उसके अंदर उस स्टेशन का नाम लिखें जहाँ से आप यात्रा करने जा रहे हैं.
दूसरा बॉक्स जिस स्टेशन जाना हे उसके अंदर उस स्टेशन का नाम लिखें जहाँ तक आप यात्रा करना चाहते है.

तीसरे बॉक्स Jorney Date के पास होगा जिसके पास एक कॅलंडर सा बना होगा. उस पर क्लिक करते ही कॅलंडर आ जाएगा. उसमें से माउस के द्वारा आप अपनी जर्नी डेटे का चुनाव करें.

Online Railway Booking Kaise Karte है इसके बाद के बॉक्स के पास टिकेट टाइप लिखा होगा जिसमे से आपको ई-टिकेट या आई- टिकेट में स एक का चुनाव करना होगा. ई -टिकेट लेने पर आपको टिकेट आपकी ईमेल आईडी  पर और आई -टिकेट लेने पर आपको टिकेट पोस्टल अड्रेस पर भेजा जाएगा. आपको ई -टिकेट का चुनाव करना चाहिए जिससे तुरंत ही टिकेट प्राप्त हो सके.

अब कॅपशन कोड भरकर सब्मिट बटन पर क्लिक करें.
स्टेप 4
सब्मिट बटन पर क्लिक करते ही आपके सामे ट्रेन्स की लिस्ट आ जाएगी. अब आप जिस ट्रेन से जाना चाहते हैं उसे देखें और जिस कोच से जाना चाहते हैं उस तरीन के सामने उस कोच पर क्लिक कर दें. मान लीजिए आप तमिल नाडु एक्सप्रेस में स्लीपर कोच से जाना चाहते हैं तो उसके सामे लिखे स्ल पर क्लिक कर दें. जाने मोबाइल फोन से पैसे कैसे कमाते हे.

स्टेप 5
आपके क्लिक करते ही एक पेज खुलेगा जिसके उपर उस ट्रेन की उस दिन के लिए सीट अवेलबिलिटी लिखी होगी. अगर उस दिन उस ट्रेन में जगह है तो नीच लिखा होगा बुक नाउ. आप उस पर क्लिक कर दीजिए. (ऑनलाइन रेलवे बुकिंग कैसे करे). पढ़िए इंटरनेट से पैसे कैसे कमाते हे.

स्टेप 6
बुक नाउ पर क्लिक करते ही एक फ्रॉम आएगा जिसमे बॉक्स बने होंगे जिसमे आपो यात्रा कर रहे यात्रियों का विवरण देना होगा. मान लीजिए केवल आप ही यात्रा कर रहे हैं तो नामे के नीचे बने बॉक्स के अंदर अपना नाम लिखे.
  • फिर आगे के नीचे बने बॉक्स के अंदर अपनी उम्र लिखें.
  • फिर जेंडर के नीचे बने बॉक्स में अपना जेंडर चुने जो माले या फीमेल होगा.
  • बर्त प्रेफरेन्स के नीचे बने बॉक्स पर क्लिक कर आप अपनी पसंद की बर्त चुन सकते हैं
इसके बाद यदि आप सीनियर सिटिज़न हैं तो अप सीनियर सिटिज़न के नीचे बने बॉक्स पर निशान लगा सकता है. लेकिन यात्रा के दौरान आपको अपनी उम्र का ओरिजिनल प्रमाण पात्रा दिखना होगा.

अब फॉर्म में नीचे के और यदि कोई 5 वर्ष तक का बाकचा आपके साथ जा रहा है तो उसका विवरण लिखे. उसकी अलग से टिकेट नहीं बनेगी.

अब कापतच भरें और मोबाइल नंबर वेल बॉक्स में अपना मोबाइल नंबर भरकर नेक्स्ट पर क्लिक कर दें. जानिए हिन्दी टाइपिंग कैसे करते हे.

स्टेप 7
नेक्स्ट पर क्लिक करने के बाद टिकेट के पैसों के पेमेंट के लिए एक नया पेज खुलेगा जिस में से आपको पेमेंट का तरीका यानी क्रेडी/डेबिट कॅड से पेमेंट या नेट बॅंकिंग से पेमेंट करने का चुनाव करने के लिए कहा जाएगा. आप जिस भी तरीके से पेमेंट करना चाहते हैं उस पर क्लिक कर दीजिए. अपनी बॅंक के माँगे गये डीटेल्स दीजिए. एक बार पेमेंट हो जाने के बाद आपका रिज़र्वेशन का टिकेट एमाइल और स्मस के द्वारा आपके पास आ जाएगा.  online train booking indian railways irctc Running Status, Train Time Table, Train Route, Route Map, Arrival/Departure, Fare Table, रेलवे रिजर्वेशन रेल टिकट जानकारी रेल किराया सूची रेलवे टिकट बुकिंग की जानकारी रेलवे टिकट कन्फर्मेशन तत्काल टिकट बुकिंग रेलवे आरक्षण रेलवे की जानकारी

0 Response to "ऑनलाइन रेलवे रिजर्वेशन कैसे करे तरीका Railways Reservation Enquiry PNR Status"

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel