क्या आप भी गलितियां तो नहीं कर रहे
16 August 2015
Add Comment
चेहरा धुलने में जल्दबादी न करें, अच्छे से धुले।
चेहरे को जरूरत से ज्यादा कई बार मत धुलें। इससे चेहरे की स्किन छिल जाती है।
ध्यान रहे कि चेहरा जब धुलें तो न तो ज्यादा गर्म पानी हो और न ही ठंडा, हल्का गुनगुना पानी सबसे ठीक रहेगा।
फेस वॉश या साबुन से ज्यादा देर तक चेहरे को मत रगड़ें। चेहरे को नुकसान पहुंचाने वाले प्रोडक्ट्स से दूर रहें। तौलिए से चेहरे को रगड़कर न पोंछे,
चेहरे पोंछते वक्त मुलायम तौलिए का इस्तेमाल करें।चेहरे धुलने के बाद त्वचा पूरी तरह से ड्राई न हो पाए, इससे पहले ही मॉस्चुराइजिंग क्रीम का इस्तेमाल करें।
चेहरे के इस्तेमाल में आने वाले प्रोडक्ट खरीदते वक्त सावधानी बरतें और अपनी त्वचा के अनुसार ही खरीदें।चेहरे की मसाज के लिए तेल भी काम आ सकते हैं, इसलिए जो तेल आपकी स्किन को शूट करता हो वही इस्तेमाल करें।
चेहरे को जरूरत से ज्यादा कई बार मत धुलें। इससे चेहरे की स्किन छिल जाती है।
ध्यान रहे कि चेहरा जब धुलें तो न तो ज्यादा गर्म पानी हो और न ही ठंडा, हल्का गुनगुना पानी सबसे ठीक रहेगा।
फेस वॉश या साबुन से ज्यादा देर तक चेहरे को मत रगड़ें। चेहरे को नुकसान पहुंचाने वाले प्रोडक्ट्स से दूर रहें। तौलिए से चेहरे को रगड़कर न पोंछे,
चेहरे पोंछते वक्त मुलायम तौलिए का इस्तेमाल करें।चेहरे धुलने के बाद त्वचा पूरी तरह से ड्राई न हो पाए, इससे पहले ही मॉस्चुराइजिंग क्रीम का इस्तेमाल करें।
चेहरे के इस्तेमाल में आने वाले प्रोडक्ट खरीदते वक्त सावधानी बरतें और अपनी त्वचा के अनुसार ही खरीदें।चेहरे की मसाज के लिए तेल भी काम आ सकते हैं, इसलिए जो तेल आपकी स्किन को शूट करता हो वही इस्तेमाल करें।
0 Response to "क्या आप भी गलितियां तो नहीं कर रहे"
Post a Comment
Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅