घर बैठे लाखो पैसा कमाई कीजिये


कमाई करने के कई तरीके विभिन्न ब्लॉगस पर विद्वान लेखकों ने समय समय पर बताये है.. 

Facebook -आज हर कोइ फेसबुक का दीवाना है इसका प्रयोग हम चेट करने ,photo , अपलोड करने और जानकारिया share करने मे करते है युवाओ के लिये यह सबसे अच्छा टाइमपास करने का प्लेटफॉर्म है लेकिन हम चाहे तो फेसबुक से भी पेसे कमा सकतें है

आप ने फेसबुक पेज तो जरुर देखे होंगे और like भी करतें होंगेः यदि आप छोटा मोटा बिज़नेस करते है तो ऊसका एक facebook page बनाये, उस से आपके कार्य के बारे मे लोगो को पता चलेगा नये नये ग्राह्क जुड़ेंगे , facebook page से लोगो को आपकी सेवाओ के बारे मे जानकारी मिलेगी

वीर्य स्पर्म बेचकर कमाई कर रहे बेरोजगार युवक

यदि आप कुछ भी कार्य नही करते या पढ़ाई करते है तो भी आप फेसबुक पेज बना कर कमाई कर सकते है , आप किसी फेमस , अच्छे से टॉपिक पर ,ब्रांड के नाम से फेसबुक पेज बनाऎ , ज्यौ ज्यौ आपके पेज के लाइक बढ़ते जायेंगे तो आपके पेज कि वेल्यु भी बड़ती जाएंगी

 जब आपके पेज के लाइक 3000 से 60000 हो जाए तो आप उसे किसी भी संस्थान को सकते है , कंपनीयां , सँस्थान , fb पेज को खरीदते है और उस से अपने संस्थान क प्रचार प्रसार करती है

 पैसे ही पैसे Ghar Baithe

Youtube -इसका प्रयोग हम video देखने मे करते है , हम चाहे तो ईस से अपना बिज़नेस भी शुऱू कर सकतें है 2005 में आई इस website लाखोँ लोग लाखो रुपये कमा रहे है आप youtube पर अपना एक चैनल बनाये , youtube video के व्यू के आधार पैसे देत है

आप कि कमाई ईस पर निर्भर करति है कि आपके वीडियो को कीतने लोगो ने देखा चैनल बन जाने पर youtube एनालिटिकल पर ok करे , फ़िर youtube आपके video कि 15 दिन तक निगरानी करेगा कि आपके वीडियो को कितने व्यू मिले अगर youtube आपकी रिक्वेस्ट को रद कर देत है तो आप फ़िर 2 month बाद रिक्वेस्ट भेजे ,यदि आपकी रिक्वैस्ट एक्सेप्ट कर लि जातीं है तो अपकी कमाई का रास्ता खुल गया है

धनवान बनने के गुप्त रहस्य
इसके लिये आप ज्यदा से ज्यादा वीडियो uploade करे , आपको youtube को ads की परमिसन देनी होगी तब हि youtube आपको पैसे देगा ,इस के लिए अपने youtube के चैनल के डेसबोर्ड पर जाये , वहा से monetization tab -monetize with ads बॉक्स पर ओके करे आप चाहे जिस वीडियो को ads की परमिसन दे सकते है ओर चाहे जिस को नही , आप जिस वीडियो को ads की परमिसन देन्गे , ऊसी पर youtube अपने ads देगा और उसी के आपको पैसे मिलेंगे , इस के लिए यह करे - वीडियो अपलोड करने के बाद मोनिटाइज़ करने के लिये पहले वीडियो मनेजर पर जाये , फ़िर s के निसान पर ओके करे , ईस के बाद मोनेटाइज with ads बॉक्स ओके करे , इस के बाद आपका काम ख़तम , अब बारी आती है , आपकी कमाई कि आप महीने के 100 भी कमा सकते है और १००००० भी कमा सकते है

मेरा चार वर्ष का ब्लोगिंग अनुभव यही मानता है कि कमाया जा सकता है| क्योंकि sites से कमाने का सबसे आसान तरीका गूगल की विज्ञापन सेवा हिंदी ब्लॉगस पर अपने विज्ञापन पूरी तरह से नहीं दिखाती तो फिर ब्लॉग से कैसे कमाया जा सकता है ?

उत्तर:- हाँ! गूगल के विज्ञापन दिखाए बगैर कुछ ब्लॉगस मेरी नजर में है जो कमाई में सहायक बने हुए है आज उन्हीं ब्लॉगस के बारे में और ब्लॉग से कमाने के अपने अनुभव आपके साथ साँझा कर रह रहा हूँ|

१- सबसे पहले गूगल विज्ञापन द्वारा कमाने के विषय पर ही चर्चा करली जाय-

गूगल की विज्ञापन सेवा हिंदी भाषा को स्पोर्ट नहीं करने के चलते हिंदी ब्लॉगस पर इस सेवा के जरिये कमाने की संभावनाएं है पर यदि यह स्पोर्ट करे और हिंदी ब्लॉगस पर भी यदि गूगल के विज्ञापन दिखाई देने लगे तभी कोई ज्यादा कमाई हो|ये मेरा अनुभव है, मेरी कई वेब साईटस पर गूगल के विज्ञापन दिखते है और उनसे अच्छी कमाई है|

ब्लॉग से कमाई के मुद्दे पर मेरा अनुभव यही है कि ब्लॉग से हम सीधा कमा सकते पर हाँ, और हमारे व्यवसाय को बढ़ाने में बहुत सहायक है और ब्लॉग के माध्यम से हम अपना व्यवसाय बढ़ा कर आसानी से अपनी कमाई बढ़ा सकते है|
ऐसे तीन ब्लॉगस के उदाहरण मैं आपके समक्ष प्रस्तुत कर रहा हूँ -

१- huffingtonpost.com से तो आप सभी परिचित होंगे ही| इस अक्सर जानकारियां देते रहते है अब जानकारी के लेख लिखने है तो तकनीकि के बारे में पढ़ना भी पड़ेगा और ऐसे तकनीकि लेख ब्लॉग पर परोसने के लिए तकनीकि ज्ञान हासिल करते करते कुन्नू सिंह ने वेब व्यवसाय के बारे जाना और एक दिन उन्होंने अपनी वेब सेवा की शुरुआत कर दी| जो शुरू में सिर्फ उनके ब्लॉग के पीछे चली उनके पास होस्टिंग लेने वाले ज्यादातर उनके ब्लॉग पाठक ही थे| कुन्नूजी ने एक ब्लॉग लेखक के नाते जो प्रतिष्ठा बनाई वह उनके वेब होस्टिंग व्यवसाय में पूरी सहायक बनी|
आज कुन्नूजी अपनी उसी वेब होस्टिंग साईट से पढ़ाई के साथ साथ 

पांच अंको में कमाई कर रहे है जबकि उन्होंने कंप्यूटर सम्बन्धी कोई तकनीकि पढ़ाई,डिप्लोमा आदि नहीं किया जो सीखा वह सिर्फ ब्लोगिंग के चलते सीखा और वेब होस्टिंग व्यवसाय भी ब्लोगिंग के पीछे ही चला इसलिए मैं कह सकता हूँ कि कुन्नू सिंह आज जो वेब होस्टिंग से कमा रहे है वह सब उनके ब्लॉग की ही देन है|

२- रामबाबूसिंह का एलोवेरा प्रोडक्ट भी कभी आपकी नजर में जरुर आया होगा| इस ब्लॉग पर रामबाबू सिंह जी एलोवेरा के स्वास्थ्यवर्धक उन उत्पादों की जानकारी हिंदी में देते है जिन्हें वे बेचते है|

रामबाबूजी को सलाह जच गयी और मैंने तुरंत उन्हें एक ब्लॉग २९ नवंबर २००९ को बनाकर दे दिया जिस पर उन्होंने अपने उत्पादों के बारे में जानकारियां लिखनी शुरू की| और धीरे-धीरे उनके ब्लॉग पर एलोवेरा आदि खोजते कई विजिटर गूगल से पहुँचने लगे| थोड़े ही दिनों में रामबाबूजी के पास देशभर से उनके एलोवरा उत्पादों की जानकारी के लिए फोन आने लगे|जिनमे से उन्होंने कईयों को अपना डिस्ट्रीब्यूटर भी बनाया है और वे लोग लोग बखूबी रामबाबूजी की बिक्री बढ़ा रहे है|

आज भी रामबाबूजी के पास उनका ब्लॉग पढकर देशभर के ही नहीं विदेशों तक से फोन आते है|और बातचीत के बाद वे उत्पाद भी खरीदते है| ब्लॉग के माध्यम से उन्होंने अपने डिस्ट्रीब्यूटर सिंगापूर तक बना लिए है| रामबाबूजी आपसी बातचीत में स्वीकार करते है ब्लॉग पर एलोवेरा उत्पादों को पढकर उन्हें खरीदने वाले पाठकों के चलते उनकी कमाई दुगुनी हो गयी जिसका सारा श्रेय वे अपने ब्लॉग को देते है| पहले रामबाबूजी सिर्फ व्यक्तिगत तौर पर लोगों से संपर्क कर अपने उत्पाद बेचते थे पर अब ब्लॉग पढकर लोग उनसे संपर्क करते है इस तरह उनका श्रम भी बहुत बचता है|

अक्सर हम हिंदी ब्लॉग लेखक टिप्पणियों के मोहजाल में फंसे रहते है पर रामबाबू जी के ब्लॉग पर आपको नाम मात्र की टिप्पणियाँ देखने को मिलेगी पर वह ब्लॉग अपने ब्लॉगस्वामी की कमाई बढ़ाने में चुपचाप कार्यरत है|

३-अब कमाई वाले ब्लॉग का तीसरा उदाहरण है मेरा अपना यह कमाने में कितना सहायक है और मुझे आजतक क्या दिया इसकी चर्चा अगली पोस्ट में

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel