ओ सोनिए तेरा मेरा साथ यूंही रहना लिरिक्स | o soniye tera mera saath yunhi rehna lyrics


ओ सोनिए, तेरा मेरा साथ यूँ ही रहना चाहिए
ओ सोनिए, तेरा मेरा साथ यूँ ही रहना चाहिए

जहाँ जाएँ तू, मैं भी साथ यार ले चलूँ
तेरे लिए जान का हर रिश्ता तार ले चलूँतेरे इश्क़ में डूब के, मैं तो डूब के मर जाऊँ
तेरे पास ही आके, अपना घर-बार बना लूँ
तेरे लिए दुनिया को दुश्मन बना लूँ
तेरे लिए सारी उम्रिया बिता दूँओ सोनिए, तेरा मेरा साथ यूँ ही रहना चाहिए

ओ सोनिए, तेरा मेरा साथ यूँ ही रहना चाहिएतेरी आँखों में बस के, तेरी बातों में खो के
तेरे साथ जीना है, तेरे साथ ही मरना है
तेरे बिना जीना तो, अब मुझे आता नहीं
तेरी खुशी के लिए, सब कुछ लुटा दूँ मैंतेरे नाम पे जान वार दूँ
तेरे लिए मैं कुछ भी कर जाऊँँ

तेरे बिना अब जीना नहीं
तेरे संग ही अब मरना भी हैओ सोनिए, तेरा मेरा साथ यूँ ही रहना चाहिए

ओ सोनिए, तेरा मेरा साथ यूँ ही रहना चाहिएजहाँ जाएँ तू, मैं भी साथ यार ले चलूँ

तेरे लिए जान का हर रिश्ता तार ले चलूँओ सोनिए... ओ सोनिए...


ये गाना बहुत इमोशनल और रोमांटिक है, गदर 2 में तारा सिंह और सकीना के रिश्ते को बहुत खूबसूरती से दर्शाता है

0 Response to "ओ सोनिए तेरा मेरा साथ यूंही रहना लिरिक्स | o soniye tera mera saath yunhi rehna lyrics"

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel