Delete instagram account 2023 link permanently kaise kare


how to delete instagram account permanently 2022 delete your account delete instagram account link how to delete instagram account on android how to delete instagram account on phone instagram account delete permanently kaise kare delete instagram account temporarily how to delete instagram account on iphone जब आप अपने Instagram Account को Deactivate करते हैं तो आपकी प्रोफाइल, फोटोस, कमैंट्स, लाइक, आपके फॉलोअर्स ओर फॉलोइंग दुनिया के सामने नहीं आते मतलब कि हाइड हो जातेे है इसके अलावा आप जब चाहें तब अपने Instagram Account को Active कर सकते हैं इसके लिए आपको केवल लॉगइन करना होता है, आपका इंस्टाग्राम अकाउंट वही पुरानी वाली पोजीशन मैं स्टार्ट हो जाता है।

लेकिन जब आप अपने Instagram Account को Delete करते हैं तो आपका सारा डाटा डिलीट हो जाता है मतलब की डिलीट करने के बाद आप अपने अकाउंट को कभी भी वापस रिस्टोर नहीं कर सकते, इसके अलावा आप उस यूज़रनेम से दोबारा अपना इंस्टाग्राम अकाउंट भी नहीं बना सकते।

  1. Instagram की नई पॉलिसी के अनुसार अब आप 30 दिनों के अंदर हमेशा के लिए डिलीट किए हुए अकाउंट को भी वापस चालू कर सकते हो।
  2. Instagram ID Delete कैसे करे (हमेशा की लिए)Delete My Account लिंक ओपन करें।
  3. लॉगिन करें ।
  4. डिलीट करने का Reason सेलेक्ट करें।
  5. अपने पासवर्ड इंटर करें।
  6. Pemanently Delete My Account पर क्लिक करें ।
  7. दोबारा से कंफर्म करें।

कोई भी प्लेटफॉर्म ये नहीं चाहता की आप उसका प्लेटफॉर्म ना इस्तेमाल करे, इसलिए शायद Instagram ने Account Delete करने के ऑप्शन को छुपा के रखा है, हालांकि आप इस ब्लॉग पोस्ट मे दिए गए लिंक पर क्लिक करके Delete करने वाले ऑप्शन तक सीधे पहुच सकते है।

Note – आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को मोबाईल ऐप से हमेशा के लिए Delete नहीं कर सकते और ना ही Disable कर सकते, इसके लिए आपको किसी ब्राउजर मे अपने यूजर नेम और पासवर्ड से Instagram.com पर लॉगिन करना है।

स्टेप 1 – सबसे पहले किसी ब्राउजर मे Instagram की Website पर जाए और अपने Username, Mobile Number, या Email ID के साथ पासवर्ड डालकर लॉगिन करे।



स्टेप 2 – अब इस स्टेप मे फूटर मे उपलब्ध अपने प्रोफाइल के आइकन पर क्लिक करके Setting के आइकन पर क्लिक करे जिसके बाद आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन आएंगे, यहा आपको Help Center के बटन पर क्लिक करना है, इसके बाद Managing Your Account और फिर Delete Your Account पर क्लिक करे।

आप इस लिंक पर क्लिक करके सीधे Account को Permanently Delete करने वाले ऑप्शन तक पहुच सकते है जो सबसे अच्छा तरीका है।


स्टेप 3 – ऊपर दी गई Permanent Account Delete करने वाली लिंक पर क्लिक करने के बाद आप Delete वाले पेज पर आ जाएंगे, यहा अकाउंट हमेशा के लिए Delete करने के लिए आपको पहले एक कारण चुनना है की क्यों आप Instagram Id डिलीट करना चाहते हैै, यहां आप कोई भी कारण सेलेक्ट कर सकते है।


स्टेप 4 – कारण डालने के बाद अपने Password डाले और थोड़ा स्क्रॉल करे नीचे आपको लाल कलर मे Pemanently Delete My Account का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करे।

जैसे ही आप इस बटन पर क्लिक करेंगे आपसे दुबारा कन्फर्म करने के लिए पूछा जाएगा आप Yes पर क्लिक करे जिसके बाद आपका Account Instagram से हमेशा के लिए डिलीट हो जाएगा।

0 Response to "Delete instagram account 2023 link permanently kaise kare"

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel