MP में शिक्षकों का वेतन काटने के निर्देश | election time mp Rahul Gandhi mahakal corridor darshan
2 December 2022
Add Comment
election time mp Rahul Gandhi mahakal corridor darshan _ द ग्रेट इंडियन कॉमेडी शो कल उज्जैन में इस कॉमेडी शो के लिए टिकिट नही लेना पड़ेगी शायद 300-300 रुपये उल्टा दे रहै है गरीब बस्तियों में कॉमेडी देखने के लिए इस पोस्ट का किसी यात्रा से सम्बन्द्ध नही है 😂😂😂 rahul gandhi ki yatra se joda ja raha he kuch aise comments आप
यात्रा कोई भी निकाले हमे कोई आपत्ति नही पर उस तरह हमारे शहर को गंदा करना शर्मनाक है
सहायक आयुक्त श्री नायक ने किया खलोंडी एवं दलखाटोला की शालाओं का आकस्मिक निरीक्षण
दोनों शालाओं के शिक्षकों का एक वेतन काटने के निर्देश
सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री राहुल नायक ने आज 30 नवंबर को अपरान्ह 04:00 बजे विभागीय संस्था शास.मा.शा. खलोण्डी एवं प्रा.शा. दलखाटोला विकासखंड परसवाड़ा का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान विकासखंड अधिकारी श्री ठाकरे भी मौजूद थे। निरीक्षण के दौरान शास.मा.शा. खलोण्डी एवं प्रा.शा. दलखाटोला समय के पूर्व बंद पायी गयी । जिस पर वहां के शिक्षकों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है।
 
शास.मा.शा. खलोण्डी एवं प्रा.शा. दलखाटोला अपने निर्धारित समय के पूर्व बंद पाये जाने पर सहायक आयुक्त श्री नायक द्वारा मा.शा. खलोण्डी में कार्यरत शिक्षक
 
श्री एम.के. ब्रम्हे, श्री चंद्रभान क्षीरसागर प्राथमिक शिक्षक एवं श्री केशव प्रसाद चौधरी माध्यमिक शिक्षक, श्री राजीव रामानंदी-अतिथि शिक्षक तथा प्रा.शा. दलखाटोला में कार्यरत शिक्षक श्रीमति शकुंतला पटले का एक दिवस का अवैतनिक अवकाश स्वीकृत कर संबंधित शिक्षकों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित करने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये। इसके साथ ही शाला अपने निर्धारित समय के पूर्व बंद पाये जाने पर संबंधित शाला के संकुल प्राचार्य श्री हितेन्द्र बघेल एवं संबंधित जनशिक्षक को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है ।
0 Response to "MP में शिक्षकों का वेतन काटने के निर्देश | election time mp Rahul Gandhi mahakal corridor darshan"
Post a Comment
Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅