Rani Kamlapati railway station bhopal Habibganj


Rani kamlapati railway station Habibganj new station name mp - rani kamlapati kon thi हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर रानी कमलापति स्टेशन होगा ऐसा 

 मध्य प्रदेश सरकार ने केंद्र को इस नाम की सिफारिश की है। 

आइए जाने कोन थी रानी कमलापति


 रानी कमलापति गिन्नौरगढ़ के मुखिया निजाम शाह की विधवा गोंड शासक थीं यह इस बात को ध्यान में रखते हुए ही इसका नया नाम महत्व देता है

rani kamlapati railway station



  प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को इस पुनर्विकास स्टेशन जिसका पूर्व नाम हबीबगंज था का उद्घाटन करेंगे



  सरकार ने भारत में अनुसूचित जनजातियों के गौरव का एक सप्ताह तक चलने वाला जनजातीय गौरव दिवस शुरू किया था

 गोंड में 1.2 करोड़ से अधिक आबादी वाला भारत का सबसे बड़ा आदिवासी समूह शामिल है। भाषाई रूप से, गोंड द्रविड़ भाषा परिवार की दक्षिण मध्य शाखा के गोंडी-मांडा उपसमूह से संबंधित है

Habibganj Railway Station का नया नाम होगा अब बदलने की तैयारी है इसका नाम गौण रानी कमलापति के नाम पर रखने का प्रस्ताव है. जो mp सरकार के परिवहन विभाग ने इस संबंध में केंद्र सरकार को प्रस्ताव भी भेज दिया है. 

गृह मंत्रालय के सचिव को यह प्रस्ताव भेजा गया है. यह देश का पहला वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन है.


0 Response to "Rani Kamlapati railway station bhopal Habibganj"

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel