How many times India Won T20 World Cup
27 April 2023
Add Comment
T20 World Cup was started in 2007. The first T20 World Cup was played in South Africa in 2007. A total of 6 T20 World Cups have been played 2021
आइए जानते हैं कि टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय क्रिेकट टीम का प्रदर्शन कैसा रहा है और अब तक टीम इंडिया ने कितने वर्ल्ड कप जीते हैं
टीम इंडिया ने कितने टी20 वर्ल्ड कप जीते
भारतीय टीम (Team India) ने अब तक हुए कुल 6 टी20 वर्ल्ड कप में से एक वर्ल्ड कप जीता है जबकि एक बार उपविजेता रही है एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में टीम इंडिया ने 2007 में पहला टी20 वर्ल्ड कप जीता था
इसके बाद धोनी की ही कप्तानी में वह 2014 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में श्रीलंका के हाथों हारकर उपविजेता रही थी।
भारत ने 2007 टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पाकिस्तान को 5 रन से हराते हुए टी20 वर्ल्ड कप कब्जा जमाया था।
इसके बाद हुए 5 टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया कभी फाइनल में भी नहीं पहुंच पाई। आइए जानें अब तक टी20 वर्ल्ड कप में कैसा रहा है टीम इंडिया का प्रदर्शन।
भारत ने 2007 टी20 वर्ल्ड कप धोनी की कप्तानी में जीता था
टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का प्रदर्शन (T20 World Cup: Team India Performance)
- टी20 वर्ल्ड कप-भारत चैंपियन 2007
- टी20 वर्ल्ड कप-दूसरे राउंड में बाहर 2009
- टी20 वर्ल्ड कप-दूसरे राउंड में बाहर 2010
- टी20 वर्ल्ड कप-दूसरे राउंड में बाहर 2012
- टी20 वर्ल्ड कप-भारत उपविजेता 2014
- टी20 वर्ल्ड कप-भारत सेमीफाइनल में हारा 2016
india kitne bar T20 world cup jita
- 2007 टी20 वर्ल्ड कप-भारत चैंपियन
- 2009 टी20 वर्ल्ड कप-पाकिस्तान चैंपियन
- 2010 टी20 वर्ल्ड कप-इंग्लैंड चैंपियन
- 2012 टी20 वर्ल्ड कप-वेस्टइंडीज चैंपियन
- 2014 टी20 वर्ल्ड कप-श्रीलंका चैंपियन
- 2016 टी20 वर्ल्ड कप-वेस्टइंडीज चैंपियन
अब तक हुए छह टी20 वर्ल्ड कप में भारत, इंग्लैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका ने एक-एक बार जबकि वेस्टइंडीज ने दो बार खिताब जीते हैं। 2020 का टी20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में खेला जाना है, जबकि 2021 का टी20 वर्ल्ड कप भारत में प्रस्तावित है।
0 Response to "How many times India Won T20 World Cup"
Post a Comment
Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅