कोरोना डेल्टा प्लस वेरिएंट लक्षण | What are the symptoms of delta variant


डेल्टा प्लस वेरिएंट लक्षण - What are the symptoms of delta variant hindi कोरोना लगातार अपने जीनोम में परिर्वतन करके लोगो को 2019 दिसंबर से ही दहसात में डाल रहा है जानकारी के अनुसार COVID Variant देश में डेल्टा वेरिएंट खौफ बरकरार है

कोरोना की तीसरी लहर के लिए खतरा माने जा रहे 'डेल्टा प्लस' वैरिएंट को केंद्र सरकार ने 'वैरिएंट ऑफ कंसर्न' यानी चिंताजनक घोषित कर दिया है.

आइए जानें इसके लक्षण कोरोनावायरस की दूसरी लहर के कारण हुई तबाही ने करोड़ो लोगों को दहशत की स्थिति में डाला है कोविड की संख्या में अचानक से बढ़ोतरी की मुख्य वजह रही लापरवाही इसी के चलते कोरोना वायरस अपने एक और नए वेरिएंट लाया है जैसे ही corona दूसरी लहर के मामलों की रफ्तार धीमी हुई तो अब डेल्टा वेरियंट के खौफ से लोग परेशान हैं

What are the symptoms of delta variant hindi


एक्सपर्ट की मानें तो डेल्टा वेरिएंट के संक्रमण पर कोरोन की वैक्सीन भी बेअसर हो सकती है, क्योंकि ये पिछले वाले सभी वायरस से बहुत ही ज्यादा घातक है आइए, जानते हैं कि क्या है डेल्टा वेरियंट और क्या हैं इसके लक्षण
  • सर्दी, 
  • खांसी, 
  • बुखार, 
  • बिना वजह थकान 
  • लॉस ऑफ टेस्ट 
  • लॉस ऑफ स्मेल जैसे लक्षण दिख रहे हैं
  • मांसपेशियों में दर्द, 

डेल्टा वेरिएंट क्या हैं what is delta variant Covid

Corona Viruse म्यूटेशन के बाद डेल्टा का जेनेटिक कोड E484 , L452R है हमारा इम्यून सिस्टम भी इससे हार जाता है यही वजह है कि ये हमारे शरीर के बाकी ऑर्गन्स को भी आसानी से अपनी चपेट में आ जाते है ये डेल्टा वेरिएंट खुद को शरीर के अंदर मौजूद होस्ट सेल्स से जोड़ने में एक्सपर्ट है

Delta Variant

हेल्थ जानकर चेतावनी दे चुके हैं कि डेल्टा भारत में तीसरी लहर के रूप में हावी हो सकता है वर्तमान में लगभग 50 लोग मरीज हैं पर आज देश में डेल्टा प्लस वैरिएंट ला सकता है तीसरी लहर; महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और केरल को तैयार रहने के निर्देश दिए है

शुगर रोगियों के लिए हानिकारक हो सकती है ये चाय, किडनी पर पड़ सकता है बुरा असर संक्रमणों का डेल्टा वेरिएंट B.1.617.2 जो सबसे पहले भारत के महाराष्ट्र में पाया गया था

वैज्ञानिकों का कहना है डेल्टा वैरिएंट B.1.617.2 डेटा प्लस (AY.1) वैरिएंट में म्यूटेट हुआ है और यह काफी तेजी से लोगों को अपना शिकार बनाता है।

B.1.617 वैरिएंट में दो अलग-अलग वायरस वैरिएंट से म्यूटिड हुआ है। डेल्टा प्लस के म्यूटेशन को K417N का नाम दिया गया है और यह दक्षिण अफ्रीका में पाए गए बीटा वैरिएंट में मिला था।

अधिकतर लोग जानना चाहते हो

Indian variant symptoms New virus strain symptoms New variant symptoms

Indian variant symptoms UK Delta variant symptoms nhs Delta variant symptoms uk Delta variant vaccine Delta variant in us अभी तक corona के जितने भी variant आए डेल्टा उनमें सबसे तेज़ी से फैल है।

अल्फा वैरिएंट भी संक्रामक है लेकिन डेल्टा इससे 60 प्रतिशत अधिक संक्रामक है डेल्टा से मिलते-जुलते कप्पा वैरिएंट भी वैक्सीन को चकमा देने में कामयाब देखा है

डेल्टा प्लस वैरिएंट के गंभीर लक्षणों की बात करे तो इसमें सीने में दर्द, सांस फूलना या सांस लेने में तकलीफ और बात करने में तकलीफ हो सकती है WHO के अधिकारियों ने कुछ सामान्य लक्षण बताए हैं, त्वचा पर चकत्ते, गले में खराश, पैर की उंगलियों के रंग में बदलाव होना, स्वाद और गंध की हानि, दस्त और सिरदर्द्

0 Response to "कोरोना डेल्टा प्लस वेरिएंट लक्षण | What are the symptoms of delta variant "

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel