Corona vaccine certificate download kaise karen


 How to download corona vaccine certificate india Hindi - कोरोना vaccination की पहली डोज या फिर दोनों डोज ले ली हैं तो आपको अब इसके लिए Covid  वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड करना काफी जरूरी है

जब आप वैक्सान लगवाते हैं तो उसके बाद वह वैक्सीन सेंटर आपको कोविड-19 वैक्सीन सर्टिफिकेट की एक प्रिंटेड कॉपी जारी करता है


इस सर्टिफिकेट में एक QR कोड दिया गया है, जिसे उसी की ई-कॉपी लेने के लिए स्कैन करना पड़ता है। वहीं यूजर चाहें तो CoWIN पोर्टल या फिर आरोग्य सेतु ऐप से कोविड-19 वैक्सीन सर्टिफिकेटड डाउनलोड कर सकते हैं।


how to download Covid certificate india 2021

 Aarogya Setu app se corona certificate download kaise karte hain कोविड-19 वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए इन steps को फॉलो करना है। सबसे पहले आपको अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन या आईफोन में Aarogya Setu ऐप डाउनलोड करनी है। यह आपके डिवाइस पर निर्भर करता है कि ऐप कहां से डाउनलोड की जाएगी। 

corona vaccine certificate download kaise kare
corona vaccine certificate download



अगर आपने पहले से ही ऐप डाउनलोड की हुई है तो उसके लेटेस्ट वर्जन के लिए अपेडट कर सकते हैं और उसके बाद आप सर्टिफिकेट डाउनलोड कर पाएंगे।


अब आप अपने फोन में Aarogya Setu ऐप डाउनलोड करनी है और उसके बाद होम स्क्रीन पर दिए हुए CoWIN टैब पर क्लिक करना है। 

उसके बाद आपको 'वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट' ऑप्शन पर क्लिक करना है। उसके बाद आपको 'गेट सर्टिफिकेट' बटन पर क्लिक करना है। इन स्टेप्स के बाद आपके फोन में कोविड-19 वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड हो जाएगा।

Download certificate by website CoWin से Covid-19

 कोरोना टीकाकरण प्रमाणपत्र कैसे डाउनलोड करें? 


चरण 1: CoWin की वेबसाइट यानी https://www.cowin.gov.in/ पर जाएं।

 चरण 2: साइन इन/रजिस्टर बटन पर क्लिक करें

 चरण 3: अपने registered मोबाइल नंबर का उपयोग करके साइन इन करें और फिर उस नंबर पर प्राप्त ओटीपी code submit kare

 चरण 4: लॉग इन करने के बाद, आपके नाम के नीचे एक प्रमाणपत्र option होगा।

 चरण 5: अपने टीकाकरण प्रमाणपत्र की सॉफ्ट कॉपी प्राप्त करने के लिए डाउनलोड बटन पर क्लिक करें।

 चरण 1: अपने फोन पर ऐप खोलें (यदि आप पहले से इंस्टॉल नहीं हैं तो आप Google Play Store या Apple ऐप स्टोर से आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड कर सकते हैं)

 चरण 2: अपने मोबाइल नंबर का उपयोग करके साइन इन करें और शीर्ष पर CoWin टैब पर क्लिक करें।

 चरण 3: टीकाकरण प्रमाणपत्र विकल्प पर क्लिक करने के बाद अपनी 13 अंकों की लाभार्थी संदर्भ आईडी दर्ज करें

चरणण 4: अपना टीकाकरण प्रमाणपत्र प्राप्त करने के लिए डाउनलोड बटन पर क्लिक करें

0 Response to "Corona vaccine certificate download kaise karen"

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel