Shivraj singh chouhan latest news Today Corona Mp lockdown samachar
18 April 2021
Add Comment
ब्रेकिंग भोपाल,
एजेंसी,
कोरोना संक्रमण और उससे निपटने के लिए तैयारियों पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज प्रदेश की जनता के नाम संदेश दिया उन्होंने लोगो से 30 अप्रैल तक घरों में रहने का आग्रह किया और लोगो को इस चैन को रोकने में मदद करने की अपील की
मुख्य बातें
– मास्क कफ़न से छोटा है
– मास्क लगायें
– टेस्ट करवाओ
– किसी से संपर्क मत रखिये ।
– बचना ही नही बचाना भी है।
– रिपोर्ट पॉजिटव आती है तो अलग कमरे में रहिए अगर परिवार वाले से प्यार करते हैं तो ।
– घर मे ही दवा किट पहुंचेगी।
– ई संजीवनी काल सेंटर से जोड़ा जा रहा है ।
– डॉक्टर संक्रमित से संपर्क में रहेगा जो ऑनलाइन सलाह देगा
– मेरा विश्वास है कि घर मे रहकर ठीक हो जाएंगे। घर मे जगह न हो तो
– कोविड केयर सेंटर में चले जाएं ।
– 30 अप्रैल बिस्तर बढ़ाकर 50 हजार बना देंगे।
– निजी अस्पताल वालों को सरकारी भवन दे रहे हैं।
– अकल्पनीय हालात है।
– पीएम से बात की ऑक्सीजन की आपूर्ति सामान्य हो रही है। पीएम को धन्यवाद देना चाहूंगा।
– छोटे संयंत्र भी लगातर जा रहे हैं।
– रेमेडीसीवार की मांग बढ़ गई । देश भर में चिंता बढ़ गई । हमने आपूर्ति सुनिशित करने के लिए कोशिश की । प्रयास जारी है ।
– इस संकट से निपटने में सबको मिलकर निपटना पड़ेगा ।
कोरोना वायलन्टियर्स अच्छा काम कर रहै है ।
– संकट गहरा है लेकिन हमारा हौसला उससे भी बड़ा है ।
गरीब की रोटी की चिंता सरकार करेगी।
इंजेक्शन की कालाबाजारी बर्दाश्त नहीं
जो ब्लैक में इंजेक्शन बेच रहे है, कोई अस्पताल, लैब या संबंधित व्यक्ति इंजेक्शन की कालाबाजारी में लिप्त है उस पर कठोर से कठोर कार्यवाई और nsa लगाकर जेल भेजे : सीएम शिवराज
Pramukh samachar mp 7 April 2021 ko corona me bada faisla liya tha uske imp. Bindu
- मध्य प्रदेश सरकार ने एक बहुत बड़ा फैसला लिया है 7 अप्रैल 2021 को मध्यप्रदेश के शिवराज सिंह चौहान सीएम में कोरोना के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखकर पूरे मध्यप्रदेश में एक नई गाइडलाइंस जारी
मध्य प्रदेश के कई जिलों में पहले से ही यह लोग डॉन प्रक्रिया चालू है जैसे कि. जिले में लॉकडॉउन के बारे में अपर कलेक्टर ने जारी किया संशोधित आदेश। अब जिले के इन शहरी क्षेत्र खरगोन, बिस्टान, कसरावद, महेश्वर, मंडलेश्वर, करही, बड़वाह, सनावद और भीकनगांव में शुक्रवार रात 8 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक रहेगा सम्पूर्ण लॉकडाउन।
शुक्रवार रात 6 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक
इसके तहत कोरोना के मामले भोपाल जबलपुर इंदौर ग्वालियर उज्जैन शहरों में बढ़ रहे हैं और इसी वजह से शिवराज सिंह चौहान ने एक नया फैसला लिया है इसके तहत अब मध्यप्रदेश में एक नहीं 2 दिन के लोग डाउन रहेंगे
ब्रेकिंग
सीएम शिवराज सिंह का बड़ा फैसला मध्यप्रदेश में अब 2 दिन का लॉक डाउन शुक्रवार रात 6 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक
0 Response to "Shivraj singh chouhan latest news Today Corona Mp lockdown samachar "
Post a Comment
Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅