1 दिन में दुनिया के सबसे अमीर को पछाड़ 20वे अमीर बने गौतम अडानी | Gautam adani net worth in billion | How rich is Adani one day
6 April 2021
Add Comment
क्या आप भी बनना चाहते है अमीर तो पहले जाने ये दुनिया के सबसे अमीर आदमी 2020
दुनिया के 10 सबसे अमीर आदमी 2021
विश्व का सबसे अमीर आदमी 2021
एशिया का सबसे अमीर आदमी
राजस्थान का सबसे अमीर आदमी
विश्व का सबसे अमीर आदमी कौन है 2021
दुनिया के 100 सबसे अमीर लोग List
भारत का सबसे अमीर आदमी 2021
अमीरों की दौलत के मामले में अदानी ने दुनिया के सबसे अमीर जेफ बेजोस और एलोन मस्क को पछाड़ने का record बना लिया है उनकी संपत्ति 2020 में 16.2 बिलियन डॉलर से बढ़कर 59.9 बिलियन डॉलर हो गई है
Gautam adani net worth 2021 in billion
How rich is Adani in hindi |
गौतम अदाणी ने एक और इतिहास रचा है। फोर्ब्स की रियल टाइम बिलेनियर्स लिस्ट के मुताबिक, गौतम अदाणी 61.3 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ के साथ अब दुनिया के 20वें सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं। यदि भारतीय रुपयों में बात की जाए तो गौतम अदाणी की कुल नेटवर्थ 4.49 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा हो गई है
दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति 2021 लिस्ट
रैंक नाम
1 जेफ बेजोस
2 एलन मस्क
3 बर्नार्ड अर्नॉल्ट
4 बिल गेट्स
5 मार्क जकरबर्ग
6 वॉरेन बफेट
7 लैरी एलिसन
8 लैरी पेज
9 सर्जे ब्रिन
10 अमानिको ऑर्टेगा
How To rich adani
घरेलू शेयर बाजार में अदाणी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में लगातार उछाल दर्ज किया जा रहा है। इसका लाभ गौतम अदाणी को भी मिल रहा है। शेयरों में तेजी के कारण ही गौतम अदाणी की नेटवर्थ रॉकेट की तेजी से बढ़ रही है। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में अदाणी ग्रुप की कंपनी अदाणी टोटल गैस का शेयर ही बीते 5 कारोबारी दिनों में 36% से ज्यादा बढ़ चुका है। अदाणी ग्रुप की बीएसई में लिस्टेड सभी कंपनियों का मार्केट कैप 7.75 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा हो गया है।
कैसे कमाये एक दिन में 35 हजार करोड़ रुपए की बढ़ोतरी
फोर्ब्स लिस्ट के मुताबिक, 6 अप्रैल 2021 को गौतम अदाणी की कुल नेटवर्थ 61.3 बिलियन डॉलर हो गई है। इसमें एक दिन में 4.8 बिलियन डॉलर या 8.58% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। यानी गौतम अदाणी की नेटवर्थ में एक ही दिन में 35 हजार करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हुई है। आपको बता दें कि फोर्ब्स लिस्ट शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के आधार पर तय होती है। इसको एक दिन पहले की ट्रेडिंग के आधार पर तैयार किया जाता है।
कमाई के मामले में जेफ बेजोस और एलन मस्क को पछाड़ चुके हैं अदाणी
कमाई के मामले में गौतम अदाणी बीते साल अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क को पछाड़ चुके हैं। 2020 में गौतम अदाणी की नेटवर्थ में सबसे ज्यादा इजाफा हुआ है। 2020 में उनकी नेटवर्थ 16.2 बिलियन डॉलर के बढ़कर 59.9 बिलियन डॉलर पर पहुंच गई है। फोर्ब्स की 2020 की लिस्ट में गौतम अदाणी 8.9 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ के साथ 155वें स्थान पर थे।
देश के सबसे अमीर अंबानी 12वें स्थान पर
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन और देश के सबसे अमीर कारोबारी मुकेश अंबानी सबसे अमीरों की लिस्ट में 12वें स्थान पर हैं। उनकी कुल नेटवर्थ 76.4 बिलियन डॉलर करीब 5.60 लाख करोड़ रुपए है। बीते 24 घंटों में मुकेश अंबानी की नेटवर्थ में 1.9 बिलियन डॉलर करीब 13 हजार करोड़ रुपए की कमी आई है।
0 Response to "1 दिन में दुनिया के सबसे अमीर को पछाड़ 20वे अमीर बने गौतम अडानी | Gautam adani net worth in billion | How rich is Adani one day"
Post a Comment
Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅