Bank Account Open Application | बैंक खाता खोलने के लिए आवेदन पत्र
1 January 2022
Add Comment
Hindi me bank ko application kaise likhe 2022 अगर आप बैंक खाता खोलने के लिए आवेदन पत्र चाहते है और जानना है khata chalu karne ka application in hindi
बैंक में खाता खोलने के लिए आवेदन पत्र
प्रार्थना पत्र in english
for
Bank manager Application in Hindi
Bank Application in Hindi Mobile Number Change
Bank me application kaise Likhe in English
SBI Bank Application in Hindi
Bank application in marathi
बैंक ऑफ बड़ौदा एप्लीकेशन हिंदी
बैंक में खाता खुलवाने हेतु प्रार्थना पत्र
bank me mobile number change application in hindi Write Application Letter For Open New Bank Account 2022 अगर आप अपना नया बैंक खाता खोलना चाहते हैं तो उसके लिए आपको एप्लीकेशन लिख कर देना होती है बैंक मैनेजर के नाम से या फिर खाता प्रबंधक के नाम से
अगर आप एसबीआई या फिर पंजाब नेशनल बैंक जैसे हम पीएनबी बोलते हैं या प्राइवेट बैंक मैं कई लोग खाता खुलवा होते हैं और सरकारी बैंक में एप्लीकेशन लिख कर देना होती है खासकर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में बैंक ऑफ इंडिया और पंजाब नेशनल बैंक इनमें आपको आवेदन का फॉर्मेट हिंदी या फिर इंग्लिश में लिख सकते हैं और खाता प्रबंधक किया फिर बैंक मैनेजर के नाम से एप्लीकेशन सही सुधार के साथ लिखना होता है तो जानते हैं कैसे वह एप्लीकेशन लिखे
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय
(बैंक का नाम , पूरा पता )
विषय - बैंक अकाउंट खोलवाने हेतु आवेदन
श्री मान ,
सविनय निवेदन है कि मैं (अपना नाम लिखे ) आपके बैंक में एक सेविंग (बचत) खाता खुलवाना चाहता हूँ तथा मैं आपके बैंक की सुविधा का लाभ उठा सकूँ अतः श्रीमान से निवेदन है कि मेरी नई खाता खोली जाये। जिसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।
मेरा मोबाइल न०
आपका विश्वासी।
नाम - (अपना नाम लिखे )
मो - (मोबाइल no )
दिनांक - ( )
(Sign करें )
बैंक खाता खुलने के बाद आपको एटीएम AC OPEN करवाते समय मिलता है अगर आपको नहीं मिला तो उसके लिए भी एक आवेदन लिख कर देना होता है
सेवा में ,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
(बैंक का नाम , पता )
विषय - चेक बुक के लिए आवेदन ।
महाशय ,
सविनय निवेदन है कि मैं (अपना नाम लिखे ) आपके बैंक का एक खाताधारी था ।
मुझे पैसों की लेन -देन में परेशानी होती है इसीलिए मैं अपने खाते का चेक बुक चाहता हूँ ।जिससे कि मैं इस सुविधा का लाभ ले सकूं।
अतः आपसे निवेदन है कि आप हमारे खाता का चेक बुक प्रदान करें । इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।
आपका विश्वासी।
नाम - (अपना नाम लिखे )
मो - (मोबाइल no )
दिनांक - ( )
(Sign करें )
अगर आप एसबीआई या फिर पंजाब नेशनल बैंक जैसे हम पीएनबी बोलते हैं या प्राइवेट बैंक मैं कई लोग खाता खुलवा होते हैं और सरकारी बैंक में एप्लीकेशन लिख कर देना होती है खासकर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में बैंक ऑफ इंडिया और पंजाब नेशनल बैंक इनमें आपको आवेदन का फॉर्मेट हिंदी या फिर इंग्लिश में लिख सकते हैं और खाता प्रबंधक किया फिर बैंक मैनेजर के नाम से एप्लीकेशन सही सुधार के साथ लिखना होता है तो जानते हैं कैसे वह एप्लीकेशन लिखे
Bank account open application in hindi
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय
(बैंक का नाम , पूरा पता )
विषय - बैंक अकाउंट खोलवाने हेतु आवेदन
श्री मान ,
सविनय निवेदन है कि मैं (अपना नाम लिखे ) आपके बैंक में एक सेविंग (बचत) खाता खुलवाना चाहता हूँ तथा मैं आपके बैंक की सुविधा का लाभ उठा सकूँ अतः श्रीमान से निवेदन है कि मेरी नई खाता खोली जाये। जिसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।
मेरा मोबाइल न०
आपका विश्वासी।
नाम - (अपना नाम लिखे )
मो - (मोबाइल no )
दिनांक - ( )
(Sign करें )
बैंक खाता खुलने के बाद आपको एटीएम AC OPEN करवाते समय मिलता है अगर आपको नहीं मिला तो उसके लिए भी एक आवेदन लिख कर देना होता है
Cheque Book Issue Karne Ke Liye Application
सेवा में ,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
(बैंक का नाम , पता )
विषय - चेक बुक के लिए आवेदन ।
महाशय ,
सविनय निवेदन है कि मैं (अपना नाम लिखे ) आपके बैंक का एक खाताधारी था ।
मुझे पैसों की लेन -देन में परेशानी होती है इसीलिए मैं अपने खाते का चेक बुक चाहता हूँ ।जिससे कि मैं इस सुविधा का लाभ ले सकूं।
अतः आपसे निवेदन है कि आप हमारे खाता का चेक बुक प्रदान करें । इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।
आपका विश्वासी।
नाम - (अपना नाम लिखे )
मो - (मोबाइल no )
दिनांक - ( )
(Sign करें )
0 Response to "Bank Account Open Application | बैंक खाता खोलने के लिए आवेदन पत्र"
Post a Comment