कार इन्शुरन्स पालिसी फायदे | car insurance ke fayde in hindi


आज की जानकारी बेहद महत्वपूर्ण है बात करेंगे car insurance hindi insurance types in hindi

कार लेना तो सभी पसंद करते हैं पर कार लेने के साथ कुछ नियम भी हमें फॉलो करने होते हैं उन्हीं नियमों में से एक है बीमा यानी इंश्योरेंस करवाना पर भारत देश में कई लोग आज भी अपने कार का इंश्योरेंस नहीं करवाते हैं क्योंकि उन्हें पूर्ण जानकारी नहीं होती है

 दोस्तों आज मैं आपको बताने वाला हूं कार की इंश्योरेंस की फायदे और कार के इंसुरेंस कितने प्रकार के होते हैं और इसकी इंश्योरेंस कराने की क्या प्राइस है ऑनलाइन और ऑफलाइन कार का इंश्योरेंस कैसे करवाना चाहिए यह सब जानकारी मैं आपको बताने वाला हूं

 कार इंश्योरेंस करवाने के फायदे

1. किसी भी प्रकार की प्राकतिक क्षति या बर्बादी में -  दोस्तों खुदाना खसता अगर आपकी कार आपके नियंत्रण के बाद की घटनाएं जैसे कि अत्यधिक बिजली कड़कने से हुई टूट-फूट है या फिर भूकंप या फिर बाढ़ या तूफान चक्रवात अथवा किसी और आपदा में टूट-फूट में इंश्योरेंस से मिलते हैं policy anusar return money

2. मानव निर्मित आपदा क्षति में - मानव निर्मित छती से मतलब है कि है कि  अगर आपकी कार चोरीी अथवा अथवा दंगाा ya FIR Sadak rail ya Parivahan ke dwara Agar aapki kar Mein Koi Chhati ती है तब मिलने वाला रिटर्न मनी

3. Vyaktigat durghatna Mai car insurance - अगर आपका कार का इंश्योरेंस है तो कई कंपनियां यात्रा के दौरान कार से सवारी करते समय या ड्राइविंग करते समय होने वाली क्षति से आप को कुछ राशि प्रदान की जाती है अलग-अलग बीमा कंपनियों द्वारा कई कंपनियां तो हंड्रेड परसेंट रिटर्न तक देती है अथवा दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु के समय आपके परिवार के भविष्य निश्चित भी करती हैं

Car bima kaise le


अगर आपने अपनी कार का इंश्योरेंस बीमा करा रखा है और उसे लेना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको जरूरत होती है आपके कार के सभी ओरिजिनल प्रूफ की फोटो कॉपी आपको अपने रजिस्ट्रेशन कार्ड की फोटो कॉपी जमा करनी होती है जहां से आप निकाल कधी खरीदी है उससे डीलरशिप के द्वारा ज्यादा बेहतर होता है कि आप बीमा कंपनी से क्लेम करें

बीमा कंपनी से दूसरी 5 दिन के अंदर आपकी कार देखने के लिए अगर कोई डैमेज हुआ है तो उसकी फोटो खींचने के लिए बीमा के कुछ कर्मचारी आते हैं और वह आपकी बीमा के हिसाब से अप्रूवल देते हैं अप्रूवल मिलते ही आपको उस डैमेज का जो भी परसेंटेज मिलना है वह दे दिया जाता है

0 Response to "कार इन्शुरन्स पालिसी फायदे | car insurance ke fayde in hindi"

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel