समझौता एक्सप्रेस ट्रेन नंबर रूट समझौता Samjhauta express time table 2019 route


Samjhauta express time table 2019 route train no booking hindi me आज बताने वाला हूं समझौता एक्सप्रेस के बारे में जैसे train no समझौता एक्सप्रेस ट्रेन रूट समझौता एक्सप्रेस रूट समझौता एक्सप्रेस का इतिहास थार एक्सप्रेस ट्रेन नंबर समझौता एक्सप्रेस की शुरुआत समझौता एक्सप्रेस कब चली इंडिया तो पाकिस्तान ट्रेन टाइम टेबल

भारत पाकिस्तान के बीच चलने वाली एकमात्र ट्रेन अक्सर विवादों में रहने वाली रेलगाड़ी क्योंकि यह एक ऐसीीी रेल गाड़ी जो 70 परसेंट बुकिंग चलतीी है पर इस में बैठने वाली यात्री के बारे में भी आपको जान लेना चाहिए और समझौता एक्सप्रेस कहां से कहां तक चलती है यह भीी आपको बताई देता हूं

Samjhauta express time table 2019 route

दोस्तों जब भी भारत और पाकिस्तान के बीच थोड़ा सा भी विवाद होता है तो सबसे पहले यात्रीगण प्रभावित होते हैं क्योंकि भारत से काफी लोग पाकिस्तान भी जाते हैं वहीं पाकिस्तान से भी भारत के लिए काफी लोग आते हैं

 इसका रूट भी लंबा है यह दिल्ली से लेकर अटारी बॉर्डर से होते हुए पाकिस्तान पहुंचती है तो दोस्तों अभी हाल ही में भारत पाकिस्तान के बीच जो तनाव पैदा हुआ था उससे यह ट्रान भी प्रभावित हुई है आइए समझते हैं थोड़ी जानकारी

Samjhauta express kahan se kahan tak

दिल्ली से अटारी तक फिर Pakistan की ओर lahore से वाघा तक चलती है

वही पाकिस्तान लाहौर से सोमवार को चलेगी ट्रेन वाघा के लिए

 24 तारीख से बंद हो गई थी ट्रेन पाकिस्तान की तरफ से 27 तारीख से भारत की तरफ से बंद करी दी गई थी ट्रेन अब वापस से सामान्य स्थिति होने जा रही है

Samjhauta express train time table 2019 TO 2020

पुरानी दिल्ली जंक्शन से अटारी
भारत-पाकिस्तान के बीच सप्ताह में 2 दिन चलनेवाली समझौता एक्सप्रेस यात्रा समय: 8h 5 मीटर 0 स्टाप दूरी: 472 किमी औसत गति: 58 किमी / घंटा


आपके और भी सवाल हो samjhauta express booking india to pakistan bus 14607 train 14001 train samjhauta express running status attari station तो कमैंट्स करे

सबसे पहले पाकिस्तान की तरफ से यह ट्रेन बंद हुई थी यह विवाद तो उसी दिन से वह गया था जब पुलवामा में आतंकियों ने अटैक किया था जिसमें हमारे 40 से ज्यादा सैनिक मारे गए थे
उसके बाद से भारत में तनाव चल रहा था और फिर पाकिस्तान के ऊपर एयर स्ट्राइक की गई जिसमें अभिनंदन कुमार अपना असर दिखाते हुए पाकिस्तान की लड़ाकू विमानों को मार गिराया था और फिर युद्ध बंदी भी बन गए थे बाद में भारत ने उन्हें छुड़ा कर वापस लाया और सामान हालत होने जैसी स्थिति पैदा हो गई है

 समझौता एक्सप्रेस ब्लास्ट के बारे में Samjhauta Express bombings 2007 


20 फरवरी 2007 को भारत पाकिस्तान ट्रेन सप्ताह में दो दिन Samjhauta express चलती है 18 फ़रवरी 2007 को बम धमाका हुआ उसमें 68 रेलयात्री की मौत हुयी थी और 12 लोग जख्मी हुए थे उस रेल रविवार दिल्ली से लाहौर जा रही थी. पुलिस ने दो संदिग्धों के 'स्केच' जारी किए. ऐसा कहा गया कि ये दोनों ट्रेन में दिल्ली से सवार हुए थे और रास्ते में कहीं उतर गये जिसके बाद धमाका हुआ.


तब यह ट्रेन भी अपने रूट से चलेगी और अधिक जानकारी के लिए मैं कमेंट कर सकते हैं

0 Response to "समझौता एक्सप्रेस ट्रेन नंबर रूट समझौता Samjhauta express time table 2019 route "

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel