बीजेपी फर्स्ट लिस्ट ऑफ कैंडिडेट्स फॉर २०१९ राजस्थान उत्तर प्रदेश


बीजेपी की पहली लिस्ट उत्तर प्रदेश , बीजेपी टिकट लिस्ट 2019 , बीजेपी कैंडिडेट लिस्ट २०१९ , बीजेपी उम्मीदवारों की सूची , बीजेपी के उम्मीदवारों की लिस्ट, बीजेपी टिकट लिस्ट 2019 up , 21 March 2019 बीजेपी राजस्थान मेंबर लिस्ट , बीजेपी कैंडिडेट लिस्ट टुडे राजस्थान , bjp first list of candidates for 2019 cp joshi bjp, sanghmitra maurya, sp singh baghel , renuka singh ,bhagirath choudhary , pritam munde +,bjp candidate list 2019 pdf jp nadda kanpur ,amethi , harish rawat join bjp , kanwar singh tanwar, amethi 2014 election result, telangana bjp mp list 2019, ajay bhatt bjp, shatrughan sinha , bjp candidate list 2019 chhattisgarh babul supriyo, bjp logo, congress candidate list 2019 ,bjp party talika,amethi आइए जानते हैं बीजेपी ने आज 31 मार्च 2019 को अपनी पहली लोकसभा में खड़े होने वाले प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दिए 184 उम्मीदवारों की पहली सूची यह पहली लिस्ट है

BJP candidate list 2019 pdf 


लालकृष्‍ण आडवाणी का टिकट काट दिया गया है इसके अलावा दूसरी और तीसरी लिस्ट भी आनी है बीजेपी ने जम्‍मू से जुगल किशोर, डॉ. जितेंद्र सिंह उधमपुर, नरेंद्र मोदी वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे. वहीं बीजेपी राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अमित शाह गुजरात गांधीनगर से candidate hai
हेमा मालिनी मथुरा, साक्षी महाराज उन्‍नाव से मैदान में उतरेंगे. राजनाथ सिंह लखनऊ, महेश शर्मा नोएडा, नितिन गडकरी नागपुर, स्मृति ईरानी अमेठी से चुनाव लड़ेंगे. इसी प्रकार वीके सिंह गाजियाबाद, अनंतनाग से खालिद जहांगीर अनंतनाग से चुनाव लड़ेंगे.

 बीजेपी के जिनकी हम अपनी वेबसाइट पर पीडीएफ फाइल भी अपलोड करेंगे आप यहां से पीडीएफ फाइल में डाउनलोड कर सकते हैं यह वह सांसद के लिए चुनाव लड़ने वाले हैं आज जो 21 मार्च को बीजेपी ने होली के दिन जो लिस्ट जारी की है उसमें राजस्थान उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र कि प्रत्याशियों की लिस्ट है आइए जानते हैं क्रमबद्ध नाम की सूची

  बीजेपी की पहली लिस्ट राजस्‍थान 2019

जयपुर से रामचरण बोहरा, जयपुर ग्रामीण से राज्‍यवर्धन सिंह राठौड़, सीकर से स्‍वामी सुमेधानंद सरस्‍वती, अजमेर से भगीरथ चौधरी, जालौर से देवजी पटेल, उदयपुर से अर्जुनलाल मीणा, चित्‍तौड़गढ़ से सीपी जोशी, भीलवाड़ा से सुभाष चंद्र बहेडि़या,

कोटा से ओम बिरला.झालावाड़ से दुष्‍यंत सिंह, श्रीगंगानगर से निहालचंद, बीकानेर से अर्जुनराम मेघवाल, झुंझुनूं से नरेंद्र खींचड़, टोंक-सवाई माधोपुर से सुखबीर सिंह जौनपुरिया, पाली से पीपी चौधरी, जोधपुर से गजेंद्र सिंह शेखावत,

  उत्‍तर प्रदेश बीजेपी की पहली लिस्ट

वाराणसी से नरेंद्र मोदी, बरेली संतोष कुमार गंगवार, शाहजहांपुर से अरुण सागर, खेड़ी से अजय कुमार मिश्रा, सीतापुर से राजेश वर्मा, हरदोई से जय प्रकाश रावत, मिसरिख से अशोक रावत, उन्‍नाव से साक्षी महाराज, मोहनलालगंज से कौशल किशोर, लखनउु से राजनाथ सिंह और अमेठी से स्‍मृति ईरानी. सहारनपुर से राघव लखनपाल, मुजफ्फरनगर से संजीव कुमार बालियान,

बिजनौर से कुंवर भारतेंद्र सिंह, संभल से परमेश्‍वर लाल सैनी, मेरठ से राजेंद्र अग्रवाल, अमरोहा से कंवर सिंह तंवर, बागपत से सत्‍यपाल सिंह, गाजियाबाद से वीके सिंह, गौतमबुद्ध नगर से महेश शर्मा, अलीगढ़ से सतीश कुमार गौतम, मथुरा से हेमा मालिनी, आगरा से एसपी सिंह बघेल, फतेहपुर सीकरी से राज कुमार चाहर, एटा से राजवीर सिंह, बदायूं से संघमित्रा मौर्य, आंवला से धर्मेंद्र कुमार,

  बीजेपी की पहली लिस्ट महाराष्‍ट्र

नंदूरबार से हीना विजयकुमार गवित, चंद्रपुर से हंसराज अहीर, जालना से रावसाहेब पाटिल दानवे, भिवंडी से कपिल पाटिल, मुंबई उत्‍तर से गोपाल शेट्टी, मुंबई उत्‍तर मध्‍य से पूनम महाजन, अहमदनगर से सुजय विखे, धुले से सुभाष रामराव भामरे, रावर से रक्षा निखिल खड़से, अकोला से संजय शामराव धोतरे, वर्धा से रामदास चंद्रभानजी ताड़ास, नागपुर से नितिन गडकरी,

गडचिरौली-चिमूर से अशोक महादेवराव नेते, बीड़ से प्रीतम मुंडे, लातूर से सुधाकर भालेराव और सांगली से संजय रामचंद्र पाटिल. असम से मंगलादोई से दिलीप सैकिया, जोरहाट से तपन गोगोई, डिब्रूगढ़ से रामेश्‍वर तेली और लखीमपुर से प्रधान बरुआ. करीमगंज से कृपानाथ माल्‍ला, सिलचर से राजदीप रॉय बंगाली, स्‍वायत्‍त जिले से हरेनसिंह बे, गुवाहाटी से क्‍वीन ओझा,

0 Response to "बीजेपी फर्स्ट लिस्ट ऑफ कैंडिडेट्स फॉर २०१९ राजस्थान उत्तर प्रदेश"

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel