अयोध्या राम मंदिर केस स्टेटस मध्यस्था नाम Ayodhya land dispute Justice kalifulla aaj ka faisla


Ayodhya ram mandir news today land dispute Justice kalifulla Faisla today 8 march 2019 news hindi सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में होनी है मध्यस्था की पूरी कार्रवाई गोपनीय होगी अयोध्या विवाद सुलझाने के लिए पैनल का गठन किया गया है जस्टिस खाली फुल्ला की अध्यक्षता में पैनल का गठन

chairperson of the committee Name list Ayodhya land dispute case

  • Shri Shri Ravi Shankar, 
  • advocate Sriram Panchu
  • Nakaaraatmakata phaijaabaad 

श्री श्री रवी शंकर सीनियर एडवोकेट श्री राम पंचों बने सदस्य 1 हफ्ते के भीतर अपनी कार्रवाई शुरू करेगा पैनल 8 हफ्ते के अंदर अपनी फाइल रिपोर्ट देनी होगी 28 दिन में स्टेटस रिपोर्ट बनाकर देनी होगी

Ayodhya land dispute sc on ayodhya verdict 2019


सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में होगी पूरी कार्रवाई गोपनीय रखी जाएगी कार्रवाई को मीडिया रिपोर्ट पर भी रोक अयोध्या विवाद सुलझाने के लिए बनाया है पेनल

अभी जहां रामलीला की प्रतिमा है वहीं पर मंदिर बनने का प्रावधान है मुस्लिम विवाद स्थल से दावा छोड़ दें मुस्लिम अपनी मस्जिद कहीं और बनाओ ऐसा हो सकता है

 अंसार राजा गरीब नवाज फाउंडेशन की तरफ से


मुझे लग रहा है कि जो पैनल माननीय कोर्ट में तय कर दिया है उस हम सब लोगों को मान्य कर देना चाहिए और कोई क्वेश्चन नहीं करना चाहिए माननीय कोर्ट ने अगर इन तीन लोगों के नाम दिए हैं तो इस पर मुझे लग रहा है कि किसी को कोई सवाल खड़ा नहीं करना चाहिए क्या कोर्ट को नहीं पता कि लोग क्या चाहते हैं

SC को सर्वसम्मति के साथ उन तीनों नामों को मान लेना चाहिए क्या होगा नहीं होगा वह बात करने का क्या नतीजा निकल कर आएगा यह सोचने वाली बात होगी आज मैंने देखा कि तीनों पक्ष कार एक जगह बैठ करके बात कर रहे थे कि इस मसले का हल निकालना चाहिए मैं भी चाहता हूं कि इस मसले का हल निकले

विश्व हिंदू परिषद विनोद बंसल ने कहा

यह किसी एक व्यक्ति विशेष के कहने से कोई फर्क नहीं पड़ता लेकिन बात यह है कि यह तो दुनिया जानती है इस बात को AYODHYA राम भगवान राम की जन्मभूमि है और जन्म भूमि के बारे में प्रमाण दे चुके हैं जन्मभूमि मंदिर है मंदिर रहेगा इस्लामिक मान्यताओं के अनुसार भी कोई मस्जिद नहीं थी और जो मस्जिद है उसे मंदिर को तोड़कर बनाया गया था

0 Response to " अयोध्या राम मंदिर केस स्टेटस मध्यस्था नाम Ayodhya land dispute Justice kalifulla aaj ka faisla"

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel