पकिस्तान पर 2 आत्मघाती हमले नुकसान Most favoured nation


MFN meaning full form hindi who gave mfn status to pakistan mfn ka full - most favoured nation upsc most favored nation example mfn full form in hindi mfn ka matlab दोस्तों कल एक मोदी सरकार ने बड़ा ही जबरदस्त फैसला ले लिया है भारत सरकार ने सख्त कदम उठाते हुए पाकिस्तान से व्यापार में MFN यानी मोस्‍ट फेवर्ड नेशन का दर्जा वापस लेने का ऐलान किया है. इस ऐलान के बाद अब वाणिज्य मंत्रालय अपने फैसले के बारे में जल्द ही विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) को अधिसूचित करेगा. एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी है.


Modi gives free hand to army phulwa attack HINDI 

अधिकारी ने बताया कि मंत्रालय डब्ल्यूटीओ के अनुच्छेद 21 का हवाला देते हुए पाकिस्तान को दिए गए मोस्‍ट फेवर्ड नेशन के दर्जा को वापस लेने के बारे में डब्ल्यूटीओ को जानकारी देगा. इसके अलावा मंत्रालय की ओर से पाकिस्तान से आने वाले प्रोडक्‍ट की एक सूची तैयार की जाएगी. इन सभी प्रोडक्‍ट्स पर भारत सीमा शुल्क बढ़ाएगा.

ये जरूर पढे


क्या है मोस्‍ट फेवर्ड नेशन

MFN यानी मोस्‍ट फेवर्ड नेशन के तहत आने वाले देश को कई सुविधाएं मिल जातीं हैं. साथ ही व्‍यापारिक मोर्चे पर सुरक्षा की भावना रहती है. मसलन, पाकिस्तान को अधिक आयात कोटा और कम ट्रेड टैरिफ मिलता है. वहीं पाकिस्‍तान को इस बात का भरोसा था कि किसी भी हालात में आर्थिक मोर्चे पर भारत नुकसान नहीं पहुंचाएगा.

who gave mfn status to pakistan mfn


पाकिस्तान ने भारत को अभी तक एमएसएन दर्जा नहीं दिया था भारत ने ही उसको 1996 में एमएफएन का दर्जा दिया था


भारत ने 1996 में  दिया था दर्जा

भारत ने 1996 में पाकिस्‍तान को मोस्‍ट फेवर्ड नेशन का दर्जा दिया था. वहीं पाकिस्तान ने आश्वासन देने के बावजूद भारत को अब तक यह दर्जा नहीं दिया. भारत ने जम्‍मू-कश्‍मीर के उरी अटैक के बाद पहली बार पाकिस्तान के MFN दर्जे को लेकर भारत ने रिव्‍यू किया था. दरअसल,  विश्‍व व्‍यापार संगठन (डब्‍ल्‍यूटीओ) के सदस्‍य के तौर पर हर देश एक-दूसरे को मोस्‍ट फेवर्ड नेशन का दर्जा देते हैं. हालांकि यह दर्जा देना अनिवार्य नहीं होता है.

बता दें कि भारत-पाकिस्तान का कुल व्यापार 2016-17 में 2.27 अरब डॉलर था जो मामूली बढ़त के बाद 2017-18 में 2.41 अरब डॉलर हो गया है. भारत ने 2017-18 में 48.8 करोड़ डॉलर का आयात किया था जबकि 1.92 अरब डॉलर का निर्यात किया था.  पाकिस्तान से जो चीजें आयात की जाती हैं, उनमें मुख्य रूप से फल, सीमेंट, पेट्रोलियम उत्पाद, खनिज संसाधन, लौह अयस्क और तैयार चमड़ा शामिल है. जबकि पाकिस्‍तान से निर्यात होने वाले आइटम में कच्चा कपास, सूती धागे, डाई, रसायन और  प्लास्टिक शामिल हैं.


क्‍या कहते हैं व्यापार विशेषज्ञ

बाजार के जानकारों का कहना है कि इस फैसले का देश के द्विपक्षीय व्यापार पर कोई खास प्रभाव नहीं पड़ेगा क्योंकि दोनों देशों के बीच का कारोबार सालाना तीन अरब डॉलर से भी कम का है.  जानकारों के मुताबिक पाकिस्तान इस मामले में भारत को डब्ल्यूटीओ की विवाद निपटान व्यवस्था में घसीट सकता है. हालांकि पाकिस्‍तान की दलीलें ज्‍यादा देर तक नहीं टिक पाएंगी.  दरअसल, पाकिस्‍तान ने भारत को मोस्‍ट फेवर्ड नेशन का दर्जा नहीं दिया है. यही वजह है कि उसका पक्ष कमजोर होगा.


अमेरिका करेगा व्यापारिक युद्ध में सहयोग

आपको यहां पर यह भी बताना चाहेंगे डॉनल्ड ट्रंप के सत्तारूढ़ होने के बाद से ही दुनिया में आयात पर अमेरिका ने भारी आयात शुल्क लगा दिया है जिसके बाद पूरी दुनिया में आयात शुल्क एक तरह से बना हुआ है दुनिया में एक व्यापारिक युद्ध का आगाज हो चुका है संयुक्त राष्ट्र की हालिया रिपोर्ट के अनुसार व्यापार युद्ध से हालांकि व्यापार में भारी कमी आएगी लेकिन भारत का निर्यात 3.5% बढ़ सकता है यह भारत के लिए अच्छे संकेत है

Related Posts

0 Response to "पकिस्तान पर 2 आत्मघाती हमले नुकसान Most favoured nation"

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel