पेरियार यूनिवर्सिटी रिजल्ट www.periyaruniversity.ac.in result 2019 link kaise dekhe
5 January 2019
Add Comment
how to check periyar university exam results periyar university.in .w.w.periyar university.ac.in www.periyaruniversity.ac.in april 2018 ug pg examination result periyar university m phil results 2018 पेरियार यूनिवर्सिटी ने स्नातक (UG) और परास्नातक (PG) के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। जिन कैंडिडेट्स ने पेरियार यूनिवर्सिटी के इन कोर्सेज के एग्जाम दिए थे वह अपना रिजल्ट यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट periyaruniversity.ac.in पर देख सकते हैं
अगर आपको अपना रिजल्ट देखने में कोई दिक्कत आ रही है तो घबराने की जरूरत नहीं है यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर एक साथ इतने लोगों के आने की वजह से ऐसा हो रहा है। आप या तो कुछ देर रुककर दोबारा देख सकते हैं, या फिर लगातर चेक करते हैं। दरअसल ज्यादा ट्रेफिक की वजह से लिंक खुलने में दिक्कत आती है।
ऐसे चेक करें रिजल्ट: रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट periyaruniversity.ac.in पर जाएं। अब होम पेज खुल जाएगा। अब होम पेज पर जब नीचे स्क्रोल करेंगे तो राइट साइड में स्टूडेंट/फैकल्टी लिंक दिखाई देगा। इसके नीचे कई और लिंक भी होंगे। इन लिंक्स की लिस्ट के आखिर में रिजल्ट्स लिखा होगा उस पर क्लिक करें। लिकं पर क्लिक करने के बाद नया पेज खुल जाएगा।
नए पेज पर सबसे ऊपर ही April 2018 UG / PG Examination Result, April 2018 UG / PG Examination Result (University Department) दो लिंक दिखाई देंगे। अब आपको जिसका रिजल्ट देखना हो उस लिक पर क्लिक कर दें। क्लिक करते ही नया पेज खुल जाएगा। अब यहां आपको अपनी कुछ जरूरी डिटेल्स डालनी होंगी। डिटेल्स डालने के बाद सबमिट पर क्लिक कर दें। अब आपका रिजल्ट आपके सामने होगा।
पेरियार यूनिवर्सिटी ने कई नए कोर्सेज लॉन्च किए हैं जिनके लिए आने वाले अकादमिक सत्र 2019-20 के लिए छात्रों को एनरोल किया जाएगा। 2019 से विश्वविद्यालय में बीएससी गणित (एक्टुएरियल साइंस), बीकॉम (फाइनेंसियल मार्केटिंग एनालिटिक्स), बीकॉम (सिक्यॉरिटी मार्केटिंग प्रेक्टिसिसेज) और एमएससी कंप्यूटर विज्ञान (डेटा एनालिटिक्स) सहित नए कार्यक्रम होंगे।
अगर आपको अपना रिजल्ट देखने में कोई दिक्कत आ रही है तो घबराने की जरूरत नहीं है यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर एक साथ इतने लोगों के आने की वजह से ऐसा हो रहा है। आप या तो कुछ देर रुककर दोबारा देख सकते हैं, या फिर लगातर चेक करते हैं। दरअसल ज्यादा ट्रेफिक की वजह से लिंक खुलने में दिक्कत आती है।
ऐसे चेक करें रिजल्ट: रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट periyaruniversity.ac.in पर जाएं। अब होम पेज खुल जाएगा। अब होम पेज पर जब नीचे स्क्रोल करेंगे तो राइट साइड में स्टूडेंट/फैकल्टी लिंक दिखाई देगा। इसके नीचे कई और लिंक भी होंगे। इन लिंक्स की लिस्ट के आखिर में रिजल्ट्स लिखा होगा उस पर क्लिक करें। लिकं पर क्लिक करने के बाद नया पेज खुल जाएगा।
नए पेज पर सबसे ऊपर ही April 2018 UG / PG Examination Result, April 2018 UG / PG Examination Result (University Department) दो लिंक दिखाई देंगे। अब आपको जिसका रिजल्ट देखना हो उस लिक पर क्लिक कर दें। क्लिक करते ही नया पेज खुल जाएगा। अब यहां आपको अपनी कुछ जरूरी डिटेल्स डालनी होंगी। डिटेल्स डालने के बाद सबमिट पर क्लिक कर दें। अब आपका रिजल्ट आपके सामने होगा।
पेरियार यूनिवर्सिटी ने कई नए कोर्सेज लॉन्च किए हैं जिनके लिए आने वाले अकादमिक सत्र 2019-20 के लिए छात्रों को एनरोल किया जाएगा। 2019 से विश्वविद्यालय में बीएससी गणित (एक्टुएरियल साइंस), बीकॉम (फाइनेंसियल मार्केटिंग एनालिटिक्स), बीकॉम (सिक्यॉरिटी मार्केटिंग प्रेक्टिसिसेज) और एमएससी कंप्यूटर विज्ञान (डेटा एनालिटिक्स) सहित नए कार्यक्रम होंगे।
0 Response to "पेरियार यूनिवर्सिटी रिजल्ट www.periyaruniversity.ac.in result 2019 link kaise dekhe"
Post a Comment
Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅