कम पूंजी का व्यापार 5000 ज़्यदा कमाई बिजनेस kam punji me vyapar


Kam paise me jyada kamai duniya ka sabse accha business konsa hai हम से पूछे थे कम पैसे मे अच्छा बिजनेस बताये kam punji me rojgar बिजली मिस्त्री व्यापार विचारों तकनीकी व्यापार विचारों डीलरशिप व्यापार विचारों गांव में चलने वाला बिजनेस kam punji me business chota business in hindi kam lagat me acha business तो आज में आपको दुनिआ की बेहतरीन जानकारियों से निकाल के लाया हूँ ये आर्टिक्ल ध्यान से पढ़े
आप किसी भी व्यापार मे चाहे कितना भी पैसा लगा दे वह आपको कम ही लगेगा, तो कभी भी एक साथ पैसा किसी भी बिज़नेस में नहीं लगते 
Vyapar करने के लिए पूंजी की आवश्यकता होती है और वह भी सबके पास उपलब्ध नहीं होती है इसलिए ज़्यादातर लोग पूंजी के अभाव मे अपना खुद का व्यापार आरंभ ही नहीं कर पाते

इसका मतलब ये बिल्कुक नहीं की सभी लोग हाथ पर हाथ धार कर बैठ जाएँ ये कभी नहीं सोचना हे समय बहुत कीमती होता है इसलिए नीचे कुछ छोटे व्यापार के बारे मे बताने जा रहा हूँ जिसमे से आप कोई भी व्यापार चुन सकते हैं ।

Kam paise me jyada kamai business ideas tips hindi



Mobile Food Service 

यह बिलकुल नया व्यापर हे आज कल की व्यस्त जीवन में लोगो के पास इतना TIME नहीं है. दिन भर काम करके रात में खाना बनाये तो वही आप ऐसे लोगो की लिस्ट तैयार करे या ऑनलाइन भी मोबाइल फूड सर्विस यानि कॉल पर खाना पहुंचने जैसे सुविधा का अच्छा फायदा उठा सकते ते है.

आगे पढ़े - कम लागत वाले व्यवसाय व्यापार konsa business kare idea



यह भी एक बेस्ट बिज़नेस है क्यूंकि लोग कहते हैं कि रूपए ज्यादा लग जाये लेकिन खाना अच्छा और टेस्टी चाहिए. तो आप थोड़ी सी इन्वेस्टमेंट करके मोबाइल फूड सर्विस शुरू कर सकते हैं

Copyrighter


यदि आप किसी 1 या अनेक विषय पर अच्‍छी पकड़ रखते हैं और उसके बारे में लिखना जानते हैं तो नेशनल व इंटरनेशनल लेवल पर कई ऐसी वेबसाइट हैं, जिनसे जुड़ कर आप राइटिंग या कॉपी राइटिंग की फ्रीलॉन्सिंग कर सकते हैं।

इंवेस्‍टमेंट के लिए केवल आपके पास बस एक कम्‍प्‍यूटर होना चाहिए और इंटरनेट कनेक्‍शन। इसमें शुरुआत में 10 से 20 हजार रुपए महीना कमा सकते हैं, लेकिन एक बार आपकी पहचान बनने के बाद आप 50 हजार रुपए महीना से अधिक कमा सकते हैं

TOPHY Business 


आप कम पैसे मे टॉफी का व्यापार शुरू कर सकते हैं इसे आप 10 हजार रुपये के साथ शुरू कर सकते हैं टॉफियाँ बच्चों को बहुत पसंद होती आपने कई बार बड़े लोगो को भी टॉफी खाते देखा होगा आप इस बिज़नस को घर से शुरू कर सकते हैं। आप यह व्यापार 3 या 4 तरह की टॉफी के साथ शुरू करें

TRAVLING AGENCY


इस व्यापार की खासियत यह है कि इसमें बहुत अधिक इन्वेस्टमेंट की जरूरत नहीं होती केवल आपको अपना व्योहार बनाना हे या आजकल तो व्हाट्सप्प और फेसबुक से भी आप लोगो तक अपने ट्रैवलिंग एजेंसी की जानकारी पंहुचा सकते हे और जिन लोगो को कही घूमने जाना हे उनका टूर बुक करे 3 से 4 हज़ार रुपये तक हर बुकिंग से मुनाफा तक ले सकते है

Youtuber 


Youtube पैसा कमाने का एक बहुत अच्छा जरिया है. Youtube पर विडियो अपलोड कर के आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं. आप Youtube पर कोई भी विडियो अपलोड कर सकते है

 लेकिन आप जो भी विडियो अपलोड करे वो आपकी खुद की बनायीं हुई होनी चाहिए किसी टीवी सीरियल या फिर कोई म्यूजिक वगैरह की अपलोडिंग कतई न करे. 

Youtube से पैसा कमाने के लिए भी आपको किसी प्रकार का इन्वेस्टमेंट नहीं करना पड़ेगा अगली जानकारी में बताऊंगा  डीलरशिप व्यापार विचारों छात्रों के लिए व्यापार विचारों थोक व्यापार विचारों तकनीकी व्यापार विचारों अनाज का व्यापार कैसे करे ग्रामीण क्षेत्र के व्यवसाय कमाई वाला व्यापार जूते व्यापार विचारों

0 Response to "कम पूंजी का व्यापार 5000 ज़्यदा कमाई बिजनेस kam punji me vyapar "

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel