एमएसएमई लोन योजना क्या है कैसे ले msme loan in 59 minutes kaise le registration eligibility


Kya hai msme loan in 59 minutes msme schemes pdf hindi msme scheme in hindi msme definition in hindi msme loan in hindi msme meaning in hindi msme full form in hindi msme registration msme.gov.in hindi psbloansin59minutes kaise le  registration eligibility website भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सूक्ष्म लघु और उद्यमी के लिए बेहतरीन बनाने के लिए 12 बड़े और ऐतिहासिक फैसले की है जिसका सर काफी दिख रहा है उसके अनुसार एक नई स्कीम लांच की गई है जिसमें आपको 59 मिनट के अंदर वेबसाइट के द्वारा लोन देने की प्रक्रिया चालू की गई है आइए जानते हैं उसके कैसे अप्लाई करना है और पूरी प्रोसेस के बारे में

 msme loan in 59 minutes in hindi 

 एमएसएमई का मतलब सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम के लिए सरकार की एजेंसी सपोर्ट एंड आउटरीच इन्वेस्टिगेशन में प्रधानमंत्री मोदी ने एक स्कीम के बारे में बतलाया है जिसके कहा गया है कि वह अपनी पोर्टल के जरिए कुछ ही मिनटों के भीतर 10000000 रुपए तक का लोन पास करेंगे

आपको इस वेबसाइट के थ्रू नए उद्यमी अपना लोन पास करवा सकते हैं उसकी स्कीम कुछ इस तरह से Emi इस लोन पर ब्याज दर 8 प्रतिशत से शुरू हो रही है। छोटे उद्यमियों के लिए यह योजना 'दिवाली गिफ्ट' है और इसके तहत 20-25 दिनों के बजाय सिर्फ 59 मिनट में लोन को मंजूरी मिल जाएगी। मंजूरी के बाद करीब एक हफ्ते में लोन का वितरण हो जाएगा।

 msme loan in 59 minutes apply रजिस्टर कैसे करें 

 वेबसाइट पर लॉग इन करें  msme.gov.in/  अपना नाम ई-मेल अड्रेस और मोबाइल नंबर को रजिस्टर करें जिस पर आप OTP पाएंगे।

इसके लिए जरूरी है GST में पंजीकृत होना और अपना जीएसटी रिटर्न नियमित तौर पर भरते हैं और आपने कभी भी कोई लोन डिफॉल्ट तो नहीं किया है तो ही यह लोन पास होगा अभी भी पूछे कमैंट्स में एमएसएमई क्या है एमएसएमई लाभ एमएसएमई योजनाओं एमएसएमई प्रमाण पत्र मसमे क्या है एमएसएमई योजनाएं एमएसएमई परिभाषा सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय

1 Response to

  1. Kya keval gst returns bharne wale hi loan k lie apply kar sakte h

    ReplyDelete

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel