घोषणापत्र कांग्रेस mp 973 घोषणाएं


BHOPAL मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए mp congress ghoshna patra जारी कर दिया है. कांग्रेस के घोषणापत्र में किसान मजदूर, युवा, महिला, एससी-एसटी, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक किसानों को डीजल-पेट्रोल खरीद में भी छूट मिलेगी 973 घोषणाएं हैं mp congress का फोकस इनमें से 75 घोषणाओं पर है.

mp 2018 congress ghoshna patra

  1. -मंडी शुल्क 1 फीसदी किया जाएगा.
  2. -बेटियों की शादी के लिए 51 हज़ार की सहायता
  3. -7वां वेतनमान, 
  4. वकीलों की सुरक्षा के लिए कानून, विधान परिषद का गठन
  5. -पुलिस फोर्स में महिलाओं को प्राथमिकता
  6. -टॉपर्स को लैपटॉप दिया जाएगा.
  7. -ओलंपिक में गोल्ड जीतने वाले को 51 हज़ार रुपए प्रतिमाह
  8. -प्रांतीय ओलंपिक खेलों का आयोजन
  9. -नया सवेरा कार्यक्रम में रसोई गैस पर 100 रुपए की छूट
  10. -संंजय गांधी के नाम पर संजय गांधी पर्यावरण मिशन  योजना शुरू की जाएगी.
  11. -मां नर्मदा न्यास अधिनियम बनेगा,परिक्रमा पथ पर हर 15 किमी पर विश्राम स्थल बनेगा.
  12. -आध्यात्मिक विभाग का गठन
  13. -रामपथ गमन का प्रदेश की सीमा तक निर्माण
  14. -कन्याओं की स्कूल से लेकर पीएचडी तक मुफ़्त शिक्षा
  15. -महिलाओं को स्मार्ट कार्ड, स्मार्ट फोन और हेल्थ कार्ड
  16. -ट्रांसजेंडर बोर्ड का गठन
  17. सामान्य वर्ग आयोग का गठन
  18. -1 रुपए प्रति यूनिट के हिसाब से 100 यूनिट बिजली
  19. -सीवेज सफाई कर्मियों का 25 लाख तक का बीमा
  20. -एससी-एसटी को ज़मीन का मालिकाना हक़
  21. -एससी-एसटी को ठेकों और सरकारी ख़रीद में 30 फीसदी आरक्षण
  22. -संवैधानिक संस्थाओं के चयन में एससी-एसटी-ओबीसी का प्रतिनिधित्व अनिवार्य
  23. -4 नये मेडिकल कॉलेज
  24. -बिजली चोरी के गलत प्रकरण वापस किए जाएंगे.

पार्टी ने कहा है अगर वो सत्ता में आई तो जीवन बीमा और स्वास्थ्य बीमा के साथ किसान क्रेडिट की लिमिट बढ़ा दी जाएगी. साथ ही किसान आंदोलन के दौरान किसानों पर दर्ज आपराधिक प्रकरण भी वापस लिए जाएंगे.

0 Response to "घोषणापत्र कांग्रेस mp 973 घोषणाएं "

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel