12000 ki range me 4G android mobile in india


best phone under 12000 by experts hindi jankari 2019 launched दोस्तों जब हम मोबाइल लेना के बारे में सोचते हैं तो हम 4G और 3G या नहीं टेक्नोलॉजी के बारे में सही ज्ञान ना होने की वजह से दुकान पर जाते हैं और दुकानदार की बातों में आकर कोई भी मोबाइल ले लेते हैं लेकिन आज हम अपने एक्सपर्ट की राय के अनुसार 

आज आपको उन बेहतरीन मोबाइल के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि आपको ₹12000 के अंदर मैं बेहतरीन परफॉर्मेंस के साथ अपनी भारत में सर्विस दे रहे हैं तो शुरूआत करते हैं उन 10 मोबाइल के बारे में

  1. आॅनर 9 लाइट honor 9 lite

12000 रुपये के बजट में सबसे स्टाइलिश फोन कहा जा सकता है। स्टाइल के अलावा फोन के फीचर्स भी दमदार हैं। आॅनर 9 लाइट में 13-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही 13-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल का ही सेकेंडरी उपलब्ध है। एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 8.0 नुगट आधारित इस फोन में 3,000 एमएएच की लीथियम पॉलीमर बैटरी दी गई है। इस फोन में 5.7—इंच की स्क्रीन दी गई है। आॅनर 9 लाइट हुआवई के हाईसिलिकॉन किरिन 659 चिपसेट पर रन करता है और इसमें 2.36गीगाहट्र्ज का कोर्टेक्स ए53 आॅक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन 3जीबी और 4जीबी मैमोरी वेरियंट के साथ उपलब्ध है और इसमें आपको 32जीबी और 64जीबी की इंटरनल मैमोरी मिलेगी। 6जीबी रैम के साथ 11 सबसे सस्ते मोबाइल फोन

2. शाओमी रेडमी नोट 5 xiaomi redmi note 5 launched in india price specifications

 यह फोन पिछले साल लॉन्च शाओमी रेडमी नोट 4 का ही अपग्रेड संस्करण है। इसमें दो मॉडल हैं और दोनों आपकी बजट में है। 3जीबी रैम के साथ 32जीबी मैमोरी और 4जीबी रैम के साथ 64जीबी मैमोरी। शाओमी रेडमी नोट 5 में 5.99-इंच की फुल 18:9 रेशियो वाला एचडी+ स्क्रीन दी गई है को गोरिल्ला ग्लास कोटेड है। यह फोन क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 625 चिपसेट पर कार्य करता है और इसमें 64बिट्सवाला 2.0गीगाहट्र्ज का कोर्टेक्स ए53 आॅक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है।फोटोग्राफी के​ लिए इसमें 12-मेगापिक्सल का रियर तथा 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। वहीं पावर बैकअप के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी मौजूद है। 4जीबी रैम और 4,000 एमएएच बैटरी के साथ 12 दमदार फोन

3. बिलियन कैप्चर प्लस billion-capture-2

 कुछ माह पहले भारत की नंबर एक ईकॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट ने अपना पहला फोन लॉन्च किया है। कंपनी ने बिलियन कैप्चर प्लस को उतारा है। इस फोन के बैक पैनल पर डुअल टोन फ्लैश के साथ 13-मेगापिक्सल के दो कैमरा सेंसर दिए गए हैं। वहीं फोन के फ्रंट पैनल पर सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8-मेगापिक्सल कैमरा सेंसर मिलेगा। ​बिलियन कैप्चर प्लस में आपको 1920×1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 5.5-इंच की फुलएचडी डिसप्ले मिलेगी। यह फोन एंडरॉयड 8.0 ओरियो पर कार्य करता है और कंपनी ने इसे क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 चिपसेट पर पेश किया है। कैप्चर प्लस को 3जीबी रैम के साथ 32जीबी की इंटरनल स्टोरेज तथा 4जीबी रैम के साथ 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज वेरियंट में लॉन्च किया गया है। फोन भी काफी ताकतवर माना जा रहा है। 7,000 रुपये के प्राइस में सबसे अच्छे शाओमी रेडमी फोंस

4. शाओमी रेडमी 5 xiaomi-redmi-5-fet

 हाल में शाओमी ने कम कीमत में बेज़ल लेस डिसप्ले वाला रेडमी 5 को भारतीय बजार में उतारा है। यह फोन भी बहुत अच्छा है। रेडमी 5 में 5.7-इंच की बेज़ल लेस स्क्रीन दी गई है। शाओमी रेडमी 5 को क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 450 चिपसेट पर पेश किया गया है और इसमें 64बिट्सवाला 1.4गीगाहट्र्ज का आॅक्टाकोर प्रोसेसर है। यह मीयूआई 9 पर कार्य करता है जो एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 7.1 नुगट आधारित है। फोटोग्राफी के लिए 12-मेगापिक्सल का रियर और 5-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिय गया है। इस फोन में आपको दोहरा सिम सपोर्ट है। दोनों सिम के साथ आप 4जी वोएलटीई का उपयोग कर सकते हैं। सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेसर दिया गया है। फोन के बैक पैनल में आप फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। पावर बैकअप के लिए शाओमी रेडमी 5 में 3,300 एमएमएच की बैटरी दी गई है।

5. लेनोवो के8 प्लस lenovo-k8

 पिछले साल लेनोवो ने बहुत कम फोन लॉन्च किए थे इनमें से ही एक के8 प्लस है। इस फोन में 5.2-इंच की फुलएचडी डिसप्ले है। एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम आधारित इस फोन में 2.6गीगाहट्र्ज आॅक्टा-कोर मीडियाटेक हेलियो पी25 चिपसेट है। लेनोवो के8 प्लस को 3जीबी रैम के साथ 32जीबी की स्टोरेज पर पेश किया है तथा फोटोग्राफी के लिए से इसमें 13-मेगापिक्सल और 5-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा और 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फिंगरप्रिंट सेंसर और रियल डुअल सिम के साथ यह फोन 4,000एमएएच की पावरफुल बैटरी पर रन करता है।

6. लेनोवो के8 नोट lenovo-k8-note-1

 यह फोन भी बेहद शानदार है। लेनोवो के8 नोट में 5.5-इंच फुल एचडी डिसप्ले है जो कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 कोटेड है। यह फोन मीडियाटेक एक्स23 एमटी6797डी चिपसेट पर पेश कार्य करता है और इसमें 2.3गीगाहट्र्ज का डेकाकोर अर्थात दस कोर वाला प्रोसेसर दिया गया है। के8 नोट 3जीबी रैम के साथ 32जीबी मैमोरी और 4जीबी रैम के साथ 64जीबी की इंटरनल मैमोरी उपलब्ध है। लेनोवो के नोट सीरीज का पहला फोन है जिसे डुअल रियर कैमरे के साथ पेश किया गया है। फोन में 13+5-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। इसमें आप बोके इफेक्ट का उपयोग कर सकते हैं। फोन में 13-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है। लेनोवो के8 नोट में एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 7.1 नुगट देखने को मिलेगा। फोन में 4000एमएएच की बैटरी दी गई है।

7. जियोनी ए1 gionee-a1-os

 जियोनी के इस फोन को लॉन्च हुए लगभग एक साल हो गया है लेकिन आज भी कीमत के लिहाज से बहुत अच्छा फोन कहा जा सकता है। इस फोन को 20,000 रुपये के बजट लॉन्च किया गया था लेकिन अब यह 12,000 रुपये के बजट में उपलब्ध है जो बहुत अच्छा कहा जा सकता है। जियोनी ए1 में 5.5-इंच की फुल एचडी 2.5डी कर्व्ड गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्टेड स्क्रीन दी गई है। फोन की बॉडी मैटल की बनी है और यह आपको प्रीमियम अहसास कराने में सक्षम है। इसमें 1.8गीगाहटर्ज का आॅक्टाकोर प्रोसेसर है। इसके साथ ही 4जीबी रैम और 64जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए सॉफ्ट फ्लैश के साथ एफ/2.0 अपर्चर वाला 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा मिलेगा। जियोनी ए1 एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 7.0 नुगट पर कार्य करता है और इसमें आपको अमीगो ओएस 4.0 देखने को मिलेगा। पाावर बैकअप के लिए फोन में 4,010 एमएएच की बैटरी दी गई है।

  8. टेनआॅर जी tenor-g

 यह फोन ईकॉमर्स साइट अमेज़न का है और स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के लिहाज से बहुत दमदार है। टेनआॅर जी में 13-मेगापिक्स्ल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रगन 626 चिपसेट पर रन करता है और फोन में 2.2गीगाहर्टज का आॅक्टाकोर प्रोसेसर है। इसके साथ ही 4जीबी रैम और 64जीबी की स्टोरेज है। एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 7.1.2 नुगट आधारित 10.ओआर में 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। टेनआॅर जी 5.5-इंच की फुल एचडी डिसप्ले है और डाटा वह कनेक्टिविटी के लिए 4जी के साथ वोएलटीई सपोर्ट है।

9. माइक्रोमैक्स कैनवस इनफिनिटी micromax-infinity-1 

माइक्रोमैक्स कैनवस इनफिनिटी की कीमत 9,999 रुपये है और यह आॅनलाइन शॉपिंग साइट अमेज़न इंडिया पर सेल के लिए उपलब्ध है। इस फोन में 18:9 रेशियो वाली 2.5डी कर्व्ड ग्लास वाली 5.7-इंच की एचडी आईपीएस स्क्रीन दी गई है। इसके साथ ही फोन में 3जीबी रैम के साथ 32जीबी की इंटरनल मैमोरी उपलब्ध है। फोटोग्राफी के लिए कैनवस इनफिनिटी में 13-मेगापिक्सल का रियर और 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। एंडरॉयड नुगट आधारित यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425 चिपसेट पर रन करता है और फोन में 1.4गीगाहट्र्ज का आॅक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही फिंगरप्रिंट सेंसर और 4जी वोएलटीई सपोर्ट मिलेगा। फोन में डुअल सिम के अलावा ओटीजी सपोर्ट है और पावर बैकअप के लिए 2,900एमएएच की बैटरी मिलेगी। कैनवस इनफिनिटी प्रो भी अब बजट में उपलब्ध है और यह भी अच्छा विकल्प है।

  10. इनफिनिक्स हॉट एस3 infinix-hot-s3-review-in-hindi

 यह फोन सेल्फी सेंट्रिक लोगों को जरूर पसंद आएगा। हॉट एस3 स्मार्टफोन की शुरूआती कीमत 8,999 रुपये है। इस फोन में 20-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन का सेल्फी कैमरा लो लाईट सेल्फी लेने में सक्षम है। वहीं रियर कैमरा 13-मेगापिक्सल का है। फोन में 5.65-इंच की 18:9 रेशियो वाली बेज़ल लेस एचडी+ डिसप्ले ​दी गई है। यह फोन एक्स ओएस 3.0 आधारित एंडरॉयड 8.0 ओरियो पर पेश किया गया है तथा आॅक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 चिपसेट पर रन करता है। कंपनी की ओर से इस फोन को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है जिनमें 3जीबी रैम के साथ 32जीबी मैमोरी और 4जीबी रैम के साथ 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है।

इन दोनों वेरिएंट्स की कीमत क्रमश: 8,999 रुपये और 10,999 रुपये रखी गई है। पावर बैकप के लिए 10,000एमएएच की पावरफुल बैटरी दी गई है।

0 Response to "12000 ki range me 4G android mobile in india "

Post a Comment

Thanks for your valuable feedback.... We will review wait 1 to 2 week 🙏✅

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel